Noida News

Noida News : दिल्ली में पुराने वाहनों पर कार्रवाई तेज होने के बाद अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी सख्त हो गई है। मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा में 10 पेट्रोल और 13 डीजल वाहनों को जब्त कर दिया जो तय समयसीमा पार कर चुके थे। अब ये वाहन नियम के मुताबिक सीधे स्क्रैप प्रक्रिया में भेजे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में करीब दो लाख वाहन ऐसे हैं, जिनकी वैधता समाप्त हो चुकी है। इनमें से 1.7 लाख नॉन-कमर्शियल और 30 हजार से अधिक कमर्शियल वाहन हैं।

कार से गए पैदल लौटे

कार्रवाई के दौरान कई वाहन मालिकों ने पुलिस से मोहलत मांगी। किसी ने कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी, तो किसी ने यह तर्क दिया कि गाड़ी अभी भी ठीक से चल रही है। मगर ट्रैफिक पुलिस ने कोई बहाना नहीं माना। जिन वाहनों की उम्र तय सीमा से ज्यादा पाई गई, उन्हें वहीं जब्त कर लिया गया। दिल्ली में भी 1 जुलाई से पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल मिलना बंद हो गया है। कई वाहन मालिक जरूरी कामों से दिल्ली पहुंचे थे, मगर लौटना उन्हें भारी पड़ा। कुलेसरा निवासी अनवर कारोबार के सिलसिले में दिल्ली गए थे। चिल्ला बॉर्डर पार करते ही पुलिस ने उनकी कार रोकी और जांच में पता चला कि वह 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल कार चला रहे हैं। कार जब्त हुई और उन्हें पैदल ही लौटना पड़ा। बाद में वह कैब से मेट्रो स्टेशन पहुंचे और मेट्रो से नोएडा लौटे। इसी तरह, कई लोगों को स्क्रैप स्लिप थमा दी गई।

नोएडा में भी पहले से है नियम

डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, 10 साल से पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल/सीएनजी गाड़ियां अब नोएडा की सड़कों पर नहीं चल सकेंगी। ये नियम पहले से लागू हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई सीमित थी। पुलिस ने विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर टीमें तैनात कर दी हैं और जल्द ही शहर के पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से गाड़ियों की उम्र पता चलते ही उन्हें वहीं सीज कर दिया जाएगा।

स्क्रैपिंग तो करनी है लेकिन सेंटर नहीं

हालांकि अब एक बड़ी समस्या सामने आई है गौतमबुद्ध नगर में फिलहाल कोई स्क्रैप सेंटर मौजूद नहीं है। ऐसे में जब्त किए गए वाहनों को कहां और कैसे स्क्रैप किया जाएगा, यह प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। दनकौर में एक स्क्रैप सेंटर खोलने की योजना पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन वहां अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। Noida News

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 03 जुलाई के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।