Noida News : यदि आप नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कोई कंपनी चला रहे हैं तो आपको बहुत सावधान होने की आवश्यकता है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की कंपनियों के ऊपर साइबर ठगों की टेढ़ी नजर है। आम आदमियों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर ठग नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की कंपनियों को ठगी करने का बड़ा निशाना बना रहे हैं। हाल ही में नोएडा की एक कंपनी के साथ बड़ी ठगी की गई है। कंपनी के साथ ठगी करके साइबर ठग कंपनी के ग्राहकों को भी ठगने का प्रयास कर रहे हैं। ठगी के इस धंधे के खिलाफ नोएडा कमिश्नरी पुलिस सक्रियता के साथ काम कर रही है फिर भी कंपनी चलाने वालों को बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है।
नोएडा की एक बड़ी कंपनी को साइबर ठगों ने बनाया ठगी का शिकार
नोएडा तथा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के साथ जालसाज तरह-तरह से ठगी कर रहे हैं। अब जालसाजों ने नोएडा के सेक्टर 60 की एक मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी के साथ डाटा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। डाटा चोरी करने के बाद जालसाज कंपनी के ग्राहकों को फोन कर रहे हैं। मामले में नोएडा के साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तैनात बड़े-बड़े अधिकारी, रक्षा कर्मी, न्यायाधीश, राजनेता और प्रमुख नागरिक इस कंपनी के ग्राहक है। जिनके अलग-अलग शहर में ट्रांसफर होते हैं तो वह सामान शिफ्ट करने के लिए इसी कंपनी के लॉजिस्टिक का सहारा लेते हैं। उनके द्वारा कंपनी को बताया गया कि 1 जून से उनके पास ठगी के कॉल आ रहे हैं। उसके बाद कंपनी प्रबंधन की तरफ से साइबर थाने में केस दर्ज कराया गया है। Noida News
दिल्ली के रहने वाले हैं नोएडा की कम्पनी के मालिक
अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी के मालिक जसविंदर सिंह अहलूवालिया दिल्ली द्वारका के रहने वाले हैं। उनकी नोएडा के सेक्टर 60 में कंपनी है। वह कंपनी के ग्रुप चेयरमैन व सीईओ है। आशंका है कि किसी करीबी ने ही कंपनी के डाटा चोरी को अंजाम दिया है। नोएडा पुलिस का दावा है जल्द ही उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी एक लॉजिस्टिक संगठन है। जो देश भर के ग्राहकों को एक स्थान से दूसरे जगह शिफ्ट होने पर उनके घरेलू सामान जैसे टीवी फ्रिज बेड समेत अन्य को पहुंचाने का काम करती है। सामान को बड़े ट्रक में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता है। Noida News
नोएडा की कम्पनी के साथ दिल्ली में भी हो चुकी है ठगी
नोएडा की इस कंपनी के साथ भारत की राजधानी दिल्ली में भी ठगी की वारदात हो चुकी है।
नवंबर 2021 में भी दिल्ली में इसी कंपनी का डाटा चोरी होने के संबंध में केस दर्ज किया था। उस दौरान क्राइम ब्रांच ने कंपनी के ही कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला था कि वह अन्य लॉजिस्टिक संगठन व साइबर ठगों को चोरी का डाटा उपलब्ध कराता था। इसके बदले उसके एक्सिस बैंक के खाते में हर महीने 18000 रुपये आते थे। दिल्ली पुलिस ने डाटा चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए आईफोन 7 को भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया था। Noida News