Site icon चेतना मंच

अमेरिकी फोन नम्बर से टीवी चैनल के सीईओ का डाटा हैक, युवक का किया बैंक अकाउंट खाली

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में पिछले कई दिनों से साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसपर रोक लगाने के लिए नोएडा पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन इसके बाद भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में एक और मामला नोएडा के सेक्टर-16 A स्थित फिल्म सिटी के एक टीवी चैनल के CEO के साथ हुआ है। जहां CEO को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की गई। मामले की जानकारी लगते ही टीवी चैनल के CEO ने नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस में FIR दर्ज कराई है। इसके अलावा एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड चोरी करके अज्ञात ठगों ने उसका बैंक अकाउंट खाली कर दिया।

डाटा हैक कर दी धमकी

मामले की जानकारी देते हुए नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बताया कि सेक्टर-16ए स्थिति टीवी चैनल के (सीईओ) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अमेरिका के एक नंबर से अज्ञात साइबर अपराधी ने उनका निजी और व्यक्तिगत डाटा हैक करके उनके परिचितों से संपर्क कर रहा है। वह उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहा और उनके परिचितों से ठगी करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News

एटीएम कार्ड कर निकाले पैसे

वहीं नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड चोरी कर साइबर ठगों ने 1 लाख रूपये निकाल लिए। पीडि़त ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर कराई है कि वह अरुण विहार सेक्टर-29 में रहते हैं। पीडि़त के अनुसार 29 मई को वह सेक्टर-29 स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने गए थे। वहीं पर उनका एटीएम कार्ड चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि 20 मई को अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके कार्ड की सहायता से विभिन्न बार में उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिया हैं। मामले की जानकारी देते हुए नोएडा थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

नोएडा के बकायेदार बिल्डरों पर गिरेगी गाज, सील होंगे प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version