Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अलग-अलग तरह के अपराधों के मामले सामने आते जा रहे हैं। लगातार हो रही अपराध की खबरों से नोएडावासी दहशत में हैं। इसी बीच नोएडा से एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा के अलग-अलग स्थानों से दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बिन बताए घर से बाहर गई थी किशोरी
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बदायूं की रहने वाली मंजू (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी (17 वर्षीय) बेटी 25 जून को घर से बिना बताए चली गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।
बाजार के लिए निकली थी नाबालिग
थाना सेक्टर-49 में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सलारपुर में रहने वाली विनीता (काल्पनिक नाम) ने बताया कि 3 अगस्त की दोपहर को उसकी (17 वर्षीय) बेटी घर से बाजार जाने के लिए कह कर निकली थी। इसके बाद वह शाम तक घर नहीं लौटी । परिजनों ने उसकी आसपास तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कहासुनी से शुरू हुई बात पहुंची लात-घूंसे तक, दबंगों ने मचाया गदर
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।