Monday, 17 March 2025

नोएडा में मौसम ने ली करवट, झमाझम हुई बारिश

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मौसम ने करवट ली है। जहां पिछले कई दिनों से नोएडा…

नोएडा में मौसम ने ली करवट, झमाझम हुई बारिश

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मौसम ने करवट ली है। जहां पिछले कई दिनों से नोएडा के लोग चिलचिलाती धूप और चुभने वाली गर्मी से परेशान थे। बारिश होने के बाद नोएडावासियों के अंदर खुशी की लहर दौड़ी है। बारिश होते ही नोएडावासी का चेहरा खुशी से खिल उठा है। जहां सुबह तक तपती गर्मी तांडव मचाने को तैयार थी वहीं बुधवार शाम मौसम ने करवट बदली और बारिश होने लगी।

Noida News

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने-अपने घरों में छुपने को तैयार हो गए हैं लेकिन लगातार बढ़ रही गर्मी का तेवर अचानक हुई बारिश ने तोड़ दिया है। जहां सुबह-सुबह नोएडा के लोगों का हाल गर्मी से बेहाल हो रहा था वहीं शाम होते-होते नोएडा में अचानक बारिश होने से लोग बेहद खुश हो गए हैं। जिससे नोएडावासी को राहत मिली है।

नोएडा में बदला मौसम का मिजाज

पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया है लेकिन इसी बीच नोएडा और आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम को अचानक हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि मौसम विभाग का द्वारा अनुमाल लगाया जा रहा है कि नोएडा के अलावा गाजियाबाद और मेरठ समेत कई अन्य जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

नोएडा का मौसम हुआ सुहावना

नोएडा में बुधवार की शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। इससे नोएडा में रहने वालों को भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत मिली है। बुधवार की शाम को तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल नजर आए और मौसम ने करवट बदली तो लोगों को राहत मिली। थोड़ी ही देर में कई जगहों पर बारिश होने लगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा में बुधवार को तापमान करीब 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

नोएडा प्राधिकरण बड़े एक्शन मोड में, डिफाल्टर बिल्डर पर चलाया डंडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post