Site icon चेतना मंच

नशे की लत में छुटवाई नौकरी तो दोस्त ने बना दिया चोर, नोएडा पुलिस की गिरफ्त में अनोखे बदमाश

Noida News

Noida News

Noida News : हाल ही में नोएडा पुलिस के हत्थे शातिर बदमाश चढ़े हैं। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की 9 बाइकें बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश पहले मौका पाकर बाइक चुराते थे उसके बाद चोरी की बाइक को सस्ते दामों में बेट दिया करते थे।

बदमाश बड़ी कंपनियों में रह चुका है अकाउंटेंट

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व अकाउंटेंट है, जबकि दूसरा जूस की दुकान चलाता था। पुलिस के अनुसार, एक आरोपी की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है जो पहले कई बड़ी कंपनियों में अकाउंटेंट के तौर पर काम कर चुका था, लेकिन नशे की लत के कारण उसकी नौकरी छूट गई थी। नौकरी गंवाने के बाद रविंद्र ने अपने दोस्त हेमंत उर्फ शानू के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया। हेमंत (जो कि जूस की दुकान चलाता था) ने रविंद्र को बाइक चोरी के लिए कहा था।

चोरी की बाइक सस्ते दामों में बेचते थे

कहा जा रहा है कि दोनों आरोपी पहले एक साथ मिलकर बाइक चोरी करते थे उसके बाद उन बाइकों को सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं चोरी की गई बाइकों को बरामद कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि इन बाइकों में से पांच बाइकों की पहचान विभिन्न मुकदमों में की जा चुकी है।

अलग-अलग इलाकों से करते थे चोरी

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के अनुसार, इन दोनों शातिर चोरों ने अलग-अलग इलाकों से बाइकों की चोरी की थी और उन्हें बाजार में सस्ते दामों पर बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस की कार्रवाई से अब ये दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं और इनके द्वारा की गई चोरी के मामलों की जांच जारी है। Noida News

कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग, लाखों की जिन्दगी तहस-नहस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version