Site icon चेतना मंच

जब मिठाई का शौक भारी पड़ा, नोएडा का ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड

Noida News

Noida News

Noida News : कभी-कभी दूसरों के बल पर अपना शौक पूरा करने वालों को यह बहुत महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही एक वाकया नोएडा के परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल महबूब अली के साथ हुआ जहां उनका मिठाई का शौक उन्हें काफी भारी पड़ गया। परी चौक पर चेकिंग के लिए कॉन्स्टेबल ने एक युवक की गाड़ी को रोक लिया और उसकी चेकिंग शुरू की। इसके बाद जब पुलिस वाला उसका चालान करने लगा तो युवक कॉन्स्टेबल से चालान न करने की सिफारिश करने लगा। इस पर कॉन्स्टेबल महबूब अली ने कार चालक से रिश्वत के तौर पर मिठाई लाने को कहा। जब चालक मिठाई लेकर आया, तो कॉन्स्टेबल ने उसे वहां से जाने दिया। इस पूरी घटना को एक युवक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर हलचल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना की वीडियो बनाने वाले युवक ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि परी चौक पर रिश्वत में बर्फी मंगवाकर खाते हुए महबूब अली खान ट्रैफिक पुलिस। बस क्या था, वीडियो के वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने तुरत-फुरत कार्रवाई करते हुए महबूब अली को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद उन्होंने एसीपी को मामले की जांच के आदेश दिए। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने स्पष्ट किया है कि विभाग में अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना लोगों के बीच चर्चा की विषय बनी हुई है। Noida News

कई बार हो चुकी ऐसी घटनाएं

रिश्वतखोरी की ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार घट चुकी हैं, और वायरल भी हुई हैं। यह पहली बार नहीं है जब ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। इससे पहले इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक जूस विक्रेता के माध्यम से रिश्वत लेने का एक वीडियो सामने आया था। वो घटना भी काफी वायरल हुई थी। ऐसी घटनाओं के बाद कभी कार्रवाई होती है कभी नहीं, बाद वे छूट भी जाते हैं। कुल मिलाकर कड़ाई से कार्रवाई का न होना ही ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देती है।

कभी-कभी नियम खुद पर पड़ जाता है भारी

कभी-कभी नियम खुद पर ही भारी पड़ जाता है, और दूसरों पर कार्रवाई करने वाले खुद इस दायरे में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को तब मिला जब एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने एक दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान जब उन्होंने एक ब्लैक फिल्म वाली कार को रोका, तो पता चला कि वह खुद ट्रैफिक पुलिस में है और नियमों का उल्लंघन कर रहा था। एसपी ने उसे 13 हजार का चालान थमाकर कड़ा संदेश दिया कि नियमों का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है। जब तक ऐसी कड़ी कार्रवाई सबके साथ एक समान भाव से नहीं की जाएगी तब तक ये घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं।

केजरीवाल ने छात्रों के साथ किया भांगड़ा, वीडियो कैसे हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version