Noida News : नोएडा हवाई अड्डे के टर्मिनल की सीढ़ियों पर वाराणसी के घाटों का दीदार होगा। कॉनकोर्स हवेली सरीखा और शाही अंदाज में दिखेगा। जैसे-जैसे हवाई अड्डा आकार ले रहा है, वैसे-वैसे इसे देखने की ललक लोगों में बढ़ती जा रही है। नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को इतना आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जा रहा है कि हर किसी को इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। Noida News
सीढ़ियों पर बनारस के घाटों के चित्र उकेरे जाएंगे
नोएडा एयरपोर्ट की नींव 25 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने रखी थी। इसका निर्माण करने वाली कंपनी ज्यूरिख के अनुसार, हवाई अड्डे पर भारत की संस्कृति को दर्शाया जाएगा। विशेषकर उत्तर प्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासतों को। टर्मिनल की सीढ़ियों को कुछ इस तरह से बनाया जा रहा है कि इससे वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों जैसा नजारा पेश हो। इस पर बनारस के घाटों के चित्र उकेरे जाएंगे। आगरा, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज में हवेलियों का चलन था। एयरपोर्ट के कॉनकोर्स पर रेस्तरां में कुछ हवेली जैसा एंटीक और शाही अंदाज देने की तैयारी है। इससे विदेशी पर्यटकों को देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत से रूबरू कराया जाएगा। Noida News
नोएडा एयरपोर्ट से प्रत्येक वर्ष करीब 1.20 करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे
अनुमान है कि नोएडा एयरपोर्ट से प्रत्येक वर्ष करीब 1.20 करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। यानी प्रत्येक माह करीब 10 लाख यात्री इस हवाई अड्डे का उपयोग करेंगे। चौथे चरण के बाद यहां से गुजरने वाले यात्रियों की संख्या सात करोड़ तक हो सकती है। किरण जैन, चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर का कहना है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूरी क्षमता के साथ चल रहा है। इसके निर्माण पर एक हजार से अधिक श्रमिक और कामगार कार्य कर रहे हैं। Noida News
यूपी में योगी सरकार की नई योजना : श्रमिकों को मिलेगा सम्मानजनक आवास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।