Noida News : इन दिनों नोएडा के युवाओं में सोशल मीडिया पर तेजी से फेमस होने का शौक चढ़ गया है। जिसके चलते आए दिन नोएडा की सड़कों पर गाड़ियों या कार से युवा स्टंट करते नजर आते ही रहते हैं। इसी कड़ी में एक ओर से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कुछ युवा कार में सवार होकर तेज रफ्तार से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा ट्रैफिक विभाग ने वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर स्टंट करने वाली कार पर चालान करने का निर्देश जारी किया है। वहीं नोएडा पुलिस वीडियो में दिख रहे स्टंटबाजों की तलाश में जुट गए हैं।
Noida News
खिडकी से बाहर निकल कर किया स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोएड -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे तेज रफ्तार में दौड रही कार की खिडकी से बाहर निकल कर दो युवक स्टंट कर रहे हैं। ऐसे लोग खुद की जान को जोखिम में डालने के साथ ही सड़क पर चल रहे दूसरों लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं। वायरल वीडियो संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए एक्सप्रेसवे पर लगे यातायात निरीक्षक संजय पाल, यातायात निरीक्षक सतवीर सिंह, यातायात निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, यातायात उप निरीक्षक रामवीर सिंह, यातायात उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, यातायात उप निरीक्षक अजय मलिक को उपरोक्त गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं स्थान की पहचान करके उपरोक्त गाड़ी एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस भी स्टंटबाजों की तलाश कर रही है।
हर वर्ग का आशीर्वाद मिल रहा है, जीतेंगे चुनाव
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।