मामूली कहा-सुनी में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

5 2
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 JUN 2024 00:25 PM
bookmark
Noida News : उत्तर प्रदेश की शो विंडो नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला नोएडा के गांव भंगेल का है जहां पर मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने महिला और उसके भाई के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया एक्स (X) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला?

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित भंगेल गांव में एक मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला भंगेल गांव में स्थित रोडी बदरपुर की दुकान के बाहर से गुजर रही थी तभी कुछ लोगों द्वारा उसे पर आपत्तिजनक कमेंट किया। इसके विरोध में महिला के भाई ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि नोएडा पुलिस (Noida Police) ने महिला के साथ छेड़छनी करने के बाद विवाद शुरू होने की बात को गलत बताया है। [video width="478" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/06/h_iEAVDlAGxuUyPW.mp4"][/video]

पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट

सोशल मीडिया एक्स (X) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग पुलिस के सामने लाठी डंडों से एक युवक को मारते हुए दिख रहे हैं। मामूली कहा-सुनी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। शोर शराबा सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। कहा सुनी में बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट में महिला और उसके भाई को चोट आई है। देखें वीडियो... [video width="320" height="564" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/06/MTvJ-oHbVaNX9p9f.mp4"][/video]

पुलिस ने क्या कहा? Noida News

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर थाना फेस टू पुलिस ने मारपीट करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा थाना फेस टू के प्रभारी ने बताया कि मारपीट में घायल लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है उन्होंने मारपीट करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है जल्दी मारपीट के कारण को स्पष्ट किया जाएगा और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पति ने इंस्टाग्राम चलाने से रोका, तो पत्नी ने उठा लिया खतरनाक कदम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

पति ने इंस्टाग्राम चलाने से रोका, तो पत्नी ने उठा लिया खतरनाक कदम

Untitled design 2024 04 09T172623.763
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 JUN 2024 11:07 AM
bookmark
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा की एक महिला ने पंखे से  लटकर मौत को गले लग लिया। बताया जा रहा है मामूली से बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की नोएडा पुलिस जांच कर रही है।

Noida News

पति नहीं चलाने दे रहा सोशल मीडिया

आपको बता दें कि मरने वाली महिला को उसके पति इंस्टाग्राम चलाने के लिए मना कर रहा था। इस बात से नाराज होकर महिला ने सुसाइड ही कर लिया। नोएडा की इस महिला ने सोमवार को अपने दो बच्चों के समाने आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरी कहानी

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि दो बच्चों की मां ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पति ने उसे इंस्टाग्राम यूज करने के लिए रोका था। मृतक महिला का परिवार नोएडा के सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहता है। नोएडा पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, "सोमवार (10 जून) को महिला का इंस्टाग्राम चलाने को लेकर अपने पति से झगड़ा भी हुआ था। झगड़े के कुछ देर बाद महिला ने घर के एक कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया।

Noida News

" नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल जायजा लिया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दंपति की शादी को नौ साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। महिला की मौत के मामले में उसके पति और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया के चक्कर में दंपति में झगड़ा हुआ था। Noida News

सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, बच्चों से जल्द हो सकती है जुदा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

खाद्य विभाग का आइसक्रीम पार्लर पर छापा,16 नमूने भरे

Poppins 20
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 JUN 2024 05:48 PM
bookmark
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर है कि नोएडा के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर आइसक्रीम आउटलेट में छापा पड़ा है। इस छापे के बाद जांच के लिए 16 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

क्या है पूरी मामला

आपको बता दें कि सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान ने बताया कि विगत दिवसों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता द्वारा सदरपुर सेक्टर-45 स्थित प्रतिष्ठान वालको क्यू एस आर कंपनी प्राईवेट से निक ब्रांड मिक्स बेरीज एवं अल्फोंसो आम आईस क्रीम का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश ने सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल स्थित फर्म निरूलाज से जफरानी बादाम पिस्ता और कुकीज़ एंड क्रीम आईस क्रीम तथा मेसर्स दिशा होटल्स प्राईवेट लिमिटेड से जेलेटो स्ट्रॉबेरी एवं कैंडी फ्लॉफ जेलेटो आईस क्रीम बलूटो ब्रांड के नमूने को जांचा गया।

Noida News

साथ ही फर्म कोको कैफे की शिकायत मिलने पर उसे नोटिस दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर ने जेवर स्थित मेसर्स राजपूत खान एंटरप्राइज से मदर डेयरी ब्रांड आईस क्रीम तथा श्री राम एंटरप्राइजेज से वाडीलाल ब्रांड आईस क्रीम का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेरिया गौर सिटी से आमूल पार्लर आईस क्रीम तथा श्याम सेल्स से नमस्ते इंडिया और गिन्निस ब्रांड आईस क्रीम तथा ब्लू सफायर स्थित मोर हाइपर मार्ट तथा गौर सिटी 2 स्थित फूड कैफे की हाईजीन संबंधित शिकायत मिलने पर उनको नोटिस जारी किया गया।

आइसक्रीम पार्लर के नमूनों को हो रही  जांच

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ने सेक्टर-4 स्थित फर्म मेसर्स ब्लिंक इट से गोल्डन चॉकलेटआईस क्रीम तथा मालबरी आईस क्रीम एवं सेक्टर-62 स्थित ज्ञानी से बबलगम आईस क्रीम का नमूना जांच हेतु लिया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा ने बीटा प्लाजा से निरूलस से वनीला आईस एवं बर्गर किंग ओमेक्स मॉल से मांगो सन्डे आईस क्रीम तथा बास्किन रॉबिंस अल्फा 1 से डच चॉकलेट आईस क्रीम एवं ब्लू बेरीज जांच हेतु लिया गया। सभी सैंपल जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Noida News

नोएडा में तेज हुआ वसूली अभियान, मच गया हड़कंप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें