Site icon चेतना मंच

आज नोएडा में हवा के साथ खिली-खिली धूप, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

UP Weather Update

UP Weather Update

Noida Temperature : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के अलावा कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में आ गए हैं। जून का महीना खत्म होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं लेकिन दूर-दूर तक मानसून का कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा है। नोएडा के लोगों की आंखें लम्बे समय से मानसून का इंतजार करते-करते थक गई है लेकिन इस इंतजार ने लोगों को निराश कर दिया है। नोएडा में लगातार बढ़ रही गर्मी और सूरज की तेज किरणें लोगों को झुलसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में आज सुबह (15 जून) से हल्की-फुल्की हवा चल रही है जिससे थोड़ी बहुत राहत तो मिल रही है पर चिलचिलाती धूप शरीर से पसीने निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मौसम देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि नोएडा वासियों को गर्मी की मार और सहनी पड़ सकती है।

Noida Temperature

गर्मी ने नोएडा समेत उत्तर भारत के कई इलाकों को अपने चपेट में ले लिया है। भीषण गर्मी ने इन इलाकों पर अपना डेरा कुछ इस कदर डाला है कि हटने का नाम ही नहीं ले रहा है। घर से बाहर निकलते ही ऐसा लगता है मानो सूरज आग बरसाने को तैयार बैठा हो। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने कई अनोखे तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं लेकिन इसके बाद भी गर्मी में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। जून की शुरूआत होते ही नोएडा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि 14 जून को नोएडा में शाम के समय धूल भरी आंधी ने मौसम को थोड़ा ठंडा किया पर रात होते-होते उमस ने लोगों को काफी परेशान किया।

Noida में लगातार पड़ रहे हैं लू के थपेड़े

इस बात पर कोई शक नहीं कि नोएडा में इस साल की तरह गर्मी कभी नहीं पड़ी। पिछले चार दिनों से लगातार चल रही गर्म हवाएं और भीषण गर्मी ने लोगों को बेहद परेशान कर रखा है। जहां घर से बाहर निकलते ही आसमान से आग बरस रही है वहीं तेज धूप में निकलते ही त्वचा झुलसती हुई नजर आ रही है। घर के बाहर सुकून का कोई  नामोनिशान नहीं है वहीं घर के अंदर भी सुबह से रात तक चैन नहीं मिल रहा है। गर्मी के इस विकराल रूप में रात बेचैनी से कट रही है तो वहीं दिन में गर्मी सिरदर्दी बन रही है।

गर्मी बनी सिरदर्दी Noida Temperature

सुबह सवेरे ही तेज धूप शरीर को जलाने के लिए तैयार रहती है और दिन चढ़ने के साथ पारा भी चढ़ता चला जाता है। सुबह 11 बजे के बाद तो धूप तेज होने से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए खुद को पूरी तरह से ढ़करकर बाहर निकल रहे हैं मगर इसके बावजूद तेज धूप शरीर से पसीना निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि शुक्रवार की शाम को बदली देखकर सूरज छिपते हुए नजर आया लेकिन फिर भी गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 से 17 तारीख  तक नोएडा वासियों को गर्मी की मार खानी पड़ेगी। अगर बात करें मानसून की तो 24 जून तक मानसून आने की आशंका जताई जा रही है।

नोएडा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, कैसा रहेगा आज का मौसम?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version