NoidaWeather report Today :- दिसम्बर के भारी कोहरे ने सड़क से लेकर रेल एंव हवाई यातायात पर गहरा असर डाला है। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 8:30 बजे की दृश्यता शून्य रही। वहीं दिल्ली में बीते सोमवार को आठ उड़ानो को अलग दिशाओं में मोड़ दिया गया। दिसम्बर की सर्दी से उत्तर भारत के नोएडा दिल्ली एन.सी.आर समेत कई इलाकों में शीतलहरी का प्रकोप है। नोएडा में बढ़ती हुई शीतलहरी और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है। मंगलवार की सुबह यमुना किनारे कोहरे की परतों को देखा गया। ठंड के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर हल्का कोहरा भी नज़र आया।
भारी कोहरे की वजह से थमने लगी ट्रेनों की रफ्तार
दिसम्बर की गहरी सर्दी में ट्रनों की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर कर दी गई है। पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ पूर्व मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा छाया रहा। ओडिशा और त्रिपुरा में हल्का कोहरा देखने को मिला।
सुबह साढ़े आठ बजे लुधियाना, अंबाला, अमृतसर, पटियाला समेत करनाल और हिसार में भी दृश्यता शून्य रही। रोहतक में 200 , दिल्ली स्थित पालम में 50, भिमानी में 50, सफदरजंग में 200, झांसी और वाराणसी में 25, मेरठ और लखनऊ में 50, बरेली में 200 दृश्यता रही। सुबह के वक्त पालम स्थित आईजीआई हवाईअड्डे पर भी भारी कोहरा रहा।
दिल्ली हवाईअड्डे पर शून्य रही दृश्यता
अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इंदिरा गाँधी पर सुबह 8:30 बजे की दृश्यता शून्य रही। कुछ वक्त बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ फिर दृश्यता 125 से 175 मीटर तक बढ़ गई। जिसके कारण कई उड़ानों को उड़ान भरने के लिए इन्तेजार करना पड़ा। दिल्ली के एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यात्रियों को जहाज पकड़ने के लिए निकलने से पहले एक बार टाइमिंग-लिस्ट चैक करने की सलाह दी गई है। 20 से ज्यादा ट्रनों को रोक दिया गया है। वहीं हैदराबाद के हवाईअड्डे में खराब मौसम की वजह से बंगलूरू और मुंबई से आ रही दो फ्लाइट्स को भी वापस भेजा गया।NoidaWeather report Today
जम्मू-कश्मीर में भी कोहरे और ठंड से बुरा हाल है। सोमवार की सुबह श्रीनगर में दृश्यता 100 मीटर से कम रही। बर्फबारी के चलते श्रीनगर सहित प्रमुख स्थानों का पारा जीरो से नीचे रहा। पहलगाम माइनस 4.3 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।
हापुड़ में वाहन टकराने से 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में घने कोहरे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर 18 वाहन एक के बाद आपस में टकराए जिसमें कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन टकराने के कारण एक व्यक्ति घायल हुआ हो गया। जिसकी वजह से हाईवे पर लंबे जाम का सामना करना पड़ा। वहीं हाथरस में एक साथ आठ वाहनों की टक्कर होने से 28 लोग घायल हो गए हैं। झाँसी में टूरिस्ट बस की टक्कर ट्रक से हुई जिसमें दो लोगों की जान चली गई है। और 15 लोग घायल हुए हैं।
नोएडा समेत एनसी में दो दिन और रह सकता है घना कोहरा
पंजाब के बठिंडा में लगातार गिर रहे कोहरे और ठंड ने लोगों की जिन्दगी पर गहरा असर डाला है। बठिंडा का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रहा। रोहतक में 6.4 डिग्री का तापमान रहा।वहीं फतेहाबाद, सिरसा और नारनौल में 10 डिग्री से कम का तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि अभी कोहरे से राहत मिलने में काफी वक्त लग सकता है। वहीं दो दिन और घने कोहरे की चेतावनी दी है
नोएडा का तापमान
NoidaWeather report Today
सोमवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया ।