Noida News : श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक की तर्ज पर नोएडा में भी अब लोगों को एक भव्य घंटाघर (क्लॉक टावर) देखने को मिलेगा। सेक्टर-18 स्थित जीआईपी मॉल के पास, पुलिस चौकी के समीप इस खूबसूरत घंटाघर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नोएडा प्राधिकरण का लक्ष्य है कि यह स्मारक 15 अगस्त 2025 को जनता को समर्पित कर दिया जाए।
यह क्लॉक टावर करीब 70 फीट ऊंचा होगा और इसका डिजाइन श्रीनगर के लाल चौक से प्रेरित है। टावर का ऊपरी हिस्सा चोटी जैसा नुमा होगा जिस पर तिरंगा लहराएगा। इसके चारों ओर ग्रीन बेल्ट, बैठने की बेंचें और एक सेल्फी पॉइंट बनाया जा रहा है ताकि यह शहर का एक नया आकर्षण केंद्र बन सके।
इस घंटाघर में क्या होगा खास ?
बताया जा रहा है कि इस घंटाघर में चारों दिशाओं में बड़ी रोमन अंकों वाली घड़ियां लगाई जाएंगी, घड़ियां सौर ऊर्जा से चलेंगी, पूरी संरचना लाल रंग की होगी। इसकी लागत लगभग 1.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि आसपास की पुलिस चौकी को शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि इस घंटाघर का निर्माण कार्य जुलाई 2024 में शुरू हुआ था और तब दावा किया गया था कि यह तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन हकीकत यह रही कि काम शुरू होने के कुछ ही समय बाद निर्माण रोकना पड़ा। चार महीने तक काम ठप रहा, वजह थी प्रदूषण के चलते निर्माण पर रोक और आईआईटी द्वारा स्ट्रक्चरल ऑडिट की प्रक्रिया। ऐसे में यह प्रोजेक्ट करीब एक साल बाद भी अधूरा है।
हर हाल में पूरा होगा काम
अब प्राधिकरण की कोशिश है कि 15 अगस्त से पहले इसका काम हर हाल में पूरा कर लिया जाए। प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन के अनुसार, “घंटाघर के अंदर सीढ़ियों का काम और बाहर टाइल्स लगाने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही ग्रीन बेल्ट और बाकी सौंदर्यीकरण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।”
क्यों खास है इसका लोकेशन?
यह घंटाघर एक ऐसी जगह पर बन रहा है जहां से सड़क सीधी दिल्ली को जोड़ती है। ऐसे में यह न सिर्फ एक आकर्षक पर्यटन स्थल होगा, बल्कि नया सेल्फी हब और शहर की पहचान बनने की ओर कदम भी है। Noida News
अब नहीं फंसेगा नोएडा का ट्रैफिक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुलेंगे विकास के रास्ते
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।