Tuesday, 11 February 2025

अब नहीं उठा सकेंगे लेजर शो का लुत्फ, नोएडा के वेदवन पार्क में घटी अनोखी घटना

Noida News : नोएडा के सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क से 160 नोजल चोरी होने का मामला सामने आया है, जिनकी…

अब नहीं उठा सकेंगे लेजर शो का लुत्फ, नोएडा के वेदवन पार्क में घटी अनोखी घटना

Noida News : नोएडा के सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क से 160 नोजल चोरी होने का मामला सामने आया है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस चोरी के कारण पार्क में होने वाला लोकप्रिय लेजर लाइट शो बंद करना पड़ा जिससे पर्यटक काफी निराश हैं। नोएडा अथॉरिटी ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-113 में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

160 नोजल हुए चोरी

वेदवन पार्क को 2023 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटित किया था। यह पार्क ऋषि-मुनियों की वैदिक थीम पर आधारित है और इसकी कुल लागत लगभग 2 करोड़ रुपये है। पार्क में चारों वेदों से संबंधित जानकारी और अनूठी संरचनाएं दर्शाती हैं, जो इसे पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय बनाती हैं। मुख्य गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद 160 नोजल चोरी हो गए पार्क के मुख्य गेटों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद 160 नोजल चोरी हो गए।

मामले की हो रही गंभीरता से जांच Noida News

चोरी के कारण लेजर शो बंद होने से पार्क आने वाले पर्यटकों को निराशा हुई है क्योंकि यह शो पार्क का मुख्य आकर्षण था। नोएडा अथॉरिटी ने पर्यटकों को भरोसा दिलाया है कि शो जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा, और वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। Noida News

तीनों प्राधिकरणों में बनेंगे निवेश के केंद्र, दिया निर्देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post