Site icon चेतना मंच

नोएडा में अब जाम से नहीं करनी पड़ेगी फाइट, भंगेल एलिवेटेड रोड जल्द भरेगा फर्राटा

Noida News

Noida News

Noida News : दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रही भंगेल एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे अप्रैल के पहले हफ्ते तक वाहन चालकों के लिए खोलने की योजना है। इस परियोजना का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मार्च के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, अभी कुछ काम बाकी है, जैसे कि गार्डर लगाना और सड़क पर काली परत डालना। इसके अलावा, लूप के लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे। इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को भंगेल रूट पर लगने वाले भारी जाम से राहत मिलेगी।

जाम से मिलेगा छुटकारा

इस एलिवेटेड रोड का निर्माण 608 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है, जो क्षेत्रों में जाम की समस्या को हल करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। यह रोड सेक्टर-41 के अगाहपुर से लेकर फेज-2 के गंदे नाले तक बनेगी और इसकी निर्माण प्रक्रिया जून 2020 में शुरू हुई थी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, करीब 90 प्रतिशत काम अब तक पूरा हो चुका है।

अप्रैल तक पूरा हो जाएगा काम

एलिवेटेड रोड का ट्रैक बिछाने का काम नवंबर 2023 में सेक्टर-49 चौराहे पर पूरा कर लिया गया था। इसके बाद, भंगेल और गंदे नाले के बीच के हिस्से का काम चल रहा है। इस हिस्से में ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब सड़क पर काली परत डालने का काम बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय और लगेगा, जिसके बाद मार्च और अप्रैल तक एलिवेटेड रोड पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

कब किया जाएगा लूप का निर्माण?

भंगेल एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाने की योजना है। इन लूप्स से सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने वाले यात्री हनुमान मूर्ति के पास उतर सकेंगे, जबकि सेवन एक्स से फेज-2 की ओर जाने वाले यात्री सूरजपुर की ओर चढ़ सकेंगे। इसके अलावा, सेक्टर-107 की ओर चढ़ने-उतरने के लिए लूप बनाने का भी प्रस्ताव है। इन लूप्स को मंजूरी लगभग सवा दो साल पहले मिल चुकी थी, लेकिन अब तक इसके लिए टेंडर जारी नहीं हुए हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पहले एलिवेटेड रोड का काम पूरा किया जाएगा, फिर लूप्स का निर्माण किया जाएगा।

धीरे-धीरे किया जाएगा बाकी हिस्सों का काम

यह परियोजना साल 2022 में पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन इसमें करीब ढाई से तीन साल की देरी हो गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पहले सेक्टर-37 से फेज-2 की ओर आने-जाने का सफर शुरू किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे बाकी हिस्सों का काम पूरा किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से भंगेल क्षेत्र और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी कमी आएगी और यात्रियों को तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। Noida News

नोएडा के सैकड़ों लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा, एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version