Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 03 जुलाई को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “हाईकोर्ट की वकील को नौ दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 3.29 करोड़ ठगे” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट की वकील सेक्टर-47 निवासी महिला (72) के लैंडलाइन की घंटी 10 जून को बजी। उन्होंने जैसे फोन उठाया, आवाज आई कि आपका नाम अवैध हथियारों की तस्करी, ब्लैकमेलिंग और जुआ में आया है। इसमें आपका आधार नंबर और बैंक खाते इस्तेमाल हो रहे हैं। इससे वह डर गईं। कॉलर ने उन्हें नौ दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। जब तक उन्हें पता चला कि यह जालसाजों की चाल है, तब तक उनके हाथ से 3.29 करोड़ रुपये निकल चुके थे। जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा और इस दौरान पांच अलग-अलग खातों में रकम मंगवाई। उनकी शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कॉल करने वाले ने पीड़िता से कहा कि वह भारत सरकार की एजेंसी से बात कर रहा है। मामले में जेल भी जाना पड़ सकता है। इस मामले में 25 अप्रैल को केस दर्ज हो चुका है। इसके बाद ठगों ने शख्स को लाइन पर लिया और कहा कि इस मामले में एनओसी वही देंगे। इसके बाद जालसाजों ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर बात की। इसमें बैकग्राउंड में कुछ लोग पुलिस वर्दी में थे और पीछे का हिस्सा थाने जैसा लग रहा था। पूछताछ के क्रम में महिला के बैंक खातों और उसमें जमा राशि के बारे में जानकारी ली।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “पेट्रोल पंपों पर लगेंगे एएनपीआर कैमरे, पकड़े जाएंगे पुराने वाहन गौतमबुद्ध नगर के 101 पेट्रोल पंप पर लगेंगे” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर के 101 पेट्रोल पंप और गाजियाबाद के 111 पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकोगनिशन (एएनपीआर) कैमरे लगने की फाइल को शासन की मंजूरी मिल गई है। इसी सप्ताह टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। दोनों जिलों में इसकी निगरानी का जिम्मा दिल्ली की कंपनी को ही दिए जाने पर मंथन किया जा रहा है। दिल्ली की तर्ज पर गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में भी डीजल के 10 साल पुराने व पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों के लिए नो-फ्यूल नीति लागू करने का मसौदा तैयार किया गया था। इसके लिए आपूर्ति व परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी का गठन हुआ। जिसमें जिले के 111 व गौतमबुद्धनगर के 101 पेट्रोल पंपों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसमें पंपों के प्रवेश व निकास द्वार की स्थिति पर केंद्रित रिपोर्ट तैयार की गई। सर्वे रिपोर्ट को तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया। आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शासन से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। एक पंप पर दो एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। बड़े पंपों पर कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। यह कैमरे आपूर्ति विभाग के अधीन काम करेंगे।

Hindi News:

अमर उजाला ने 03 जुलाई 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “20 साल से अधूरी सड़क पूरी करने के लिए टूटेगी झुग्गी, हटेगी नर्सरी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के पास करीब पिछले 20 साल से अधूरी पड़ी सेक्टर-46 से 99 जाने वाली 45 मीटर सड़क बनेगी। दोनों तरफ सड़क बनी हुई है और बीच में जमीन विवाद के कारण खाली पड़ी जमीन पर 20-25 झुग्गी व नर्सरी है। नोएडा प्राधिकरण का दावा है कि अब सुप्रीम कोर्ट से फैसला प्राधिकरण के पक्ष में आ गया है। जमीन पर कब्जा लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। झुग्गी तोड़ने और नर्सरी हटाने के अभियान को प्राधिकरण ने पुलिसबल मांगा है। किसी भी दिन यहां पर प्राधिकरण तोड़फोड़ कर देगा। इसके लिए प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को मौके का निरीक्षण भी किया। अधूरी पड़ी यह सड़क बन जाने से सेक्टर-49 चौराहे होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की तरफ जाने वाले हजारों वाहन चालकों का करीब 2 किलोमीटर का चक्कर और 2 ट्रैफिक सिग्नल के जाम से मुक्त मिलेगी। इसके साथ ही हाजीपुर चौराहे का ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। यहां का ट्रैफिक दबाव मौजूदा समय में समस्या बना हुआ है। सेक्टर-49 के चौराहे से जाने वाला और सेक्टर-48 व 46 का ट्रैफिक वोडा महादेव मंदिर के पास से बाएं मुड़कर प्रतीक एडिफिस सोसाइटी के सामने सेक्टर-100 ट्रैफिक सिग्नल और आगे फिर स्टर्लिंग मॉल ट्रैफिक सिग्नल होकर निकल रहा है। अधूरी सड़क बन जाने से सेक्टर-46-100 के बीच से सेक्टर-99 के लिए निकलेगी। दूसरी तरफ भी 45 मीटर चौड़ी सड़क बनी हुई है। पहले से बनी सड़क में मिलकर बाएं मुड़कर वाहन सीधे सेक्टर-104 ट्रैफिक सिग्नल पर निकलेंगे और वहां से दाहिने मुड़कर सेक्टर-98 हाजीपुर अंडरपास चौराहे पर पहुंच जाएंगे।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 03 जुलाई 2025 का प्रमुख समाचार “यूपीसीडा ने औद्योगिक इकाइयों के फैक्ट्री एक्ट में पंजीकरण के लिए लगाए कैंप” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  जिले में स्थापित उद्योगों की प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भागीदारी बढ़ाने के लिए फैक्ट्री एक्ट के तहत पंजीकरण की सुविधा शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर, सिकंद्राबाद व खुर्जा के अपने क्षेत्र में स्थापित इकाइयों के पंजीकरण के लिए कैंप की शुरुआत की है। एक जुलाई से 31 जुलाई के मध्य लगाने वाले कैंप के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।

इसके तहत गौतमबुद्ध नगर में यूपीसीडा साइट ए में स्थित इकाइयों का पंजीकरण साइट बी स्थित औद्योगिक एसोसिएशन कार्यालय में एक से 10 जुलाई के बीच होगा। साइट बी में स्थापित इकाइयों का पंजीकरण 11 से 20 जुलाई, साइट सी की इकाइयों का पंजीकरण 21 से 31 जुलाई तक एसोसिएशन कार्यालय में होगा। साइट चार की इकाइयों का पंजीकरण एक से दस जुलाई, साइट पांच की इकाइयों का 11 से 20 जुलाई, ईपीआइपी की इकाइयों का 21 से 31 जुलाई के बीच कासना स्थित यूपीसीडा कार्यालय में होगा। खुर्जा में यूपीसीडा क्षेत्र की इकाइयों का एक से पांच जुलाई व सिकंद्राबाद की इकाइयों के लिए सात से 11 जुलाई तक संबंधित क्षेत्र में ही होंगे। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा का कहना है कि कैंप लगाने का मकसद औद्योगिक इकाइयों को नियमित करना, श्रमिकों के कल्याण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों की पालन कराने में मदद करना है। पंजीकरण के लिए उद्यमियों को फैक्ट्री, श्रमिकों की संख्या एवं संयंत्र आदि की जानकारी देनी होगी। पंजीकरण बिना चलने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तहत 2700 इकाइयां हैं, लेकिन इसमें से सात सौ इकाइयां ही फैक्ट्री एक्ट में पंजीकृत हैं। फैक्ट्री एक्ट में अपंजीकृत इकाइयों के आंकड़ों को जीडीपी में शामिल नहीं किया जाता है।

Noida News:

नोएडा शहर की न्‍यूज, 02 जुलाई के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।