Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 20 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “एक नवंबर से बीएस-4 डीजल वाहनों के लिए दिल्ली की राह होगी बंद” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि एक नवंबर से जिले में पंजीकृत बीएस-4 डीजल वाहनों (व्यावसायिक) के लिए दिल्ली के रास्ते बंद हो जाएंगे। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राजधानी के बाहर पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं। जिले में ऐसे 5,618 वाहन हैं। जिले में बीएस-4 डीजल श्रेणी के 5618 वाहन पंजीकृत हैं। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों को काफी नुकसान भी होने की आशंका है। दिल्ली से इन वाहनों की काफी आवाजाही होती है। आयोग के अनुसार एक नवंबर से केवल ऐसे हल्के, मध्यम और भारी माल और सेवा वाहनों को दिल्ली में प्रवेश मिलेगा, जो बीएस-4 मानक के साथ सीएनजी, एलएनजी या इलेक्ट्रिक होंगे। हालांकि आवश्यक सेवाओं में लगे ऐसे वाहनों को थोड़े समय के लिए छूट दी जाएगी। 31 अक्तूबर 2026 के बाद इन्हें प्रवेश तभी मिलेगा जब बीएस फोर सीएनजी, एलएनजी या इलेक्ट्रिक से चलेंगे। आयोग ने यह आदेश हर साल बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिया है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “लोहे से भरा वाहन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नौ पकड़े” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बिसरख कोतवाली पुलिस ने लोहे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों (सात पुरुष व दो महिला) को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुख्य आरोपी के दो नाबालिग सगे भाइयों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। बृहस्पतिवार को आरोपियों को रोजा जलालपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगभग पांच टन लोहा, 70 हजार रुपये नकद, दो स्कॉर्पियो कार, एक ट्रक और एक तमंचा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मथुरा निवासी मास्टरमाइंड युवती तनु शर्मा (19), एसके मेट्रो विला सोसाइटी बीटा-2 की सिमरन (34), गाजियाबाद निवासी मुकेश (50), हापुड़ के अरूण (18), नवादा बीटा-2 के सोम सिंह उर्फ सोनू (24), डेल्टा-1 सूरजपुर के पंकज गुप्ता (23), पटियाला, पंजाब निवासी हैप्पी (50), जैतपुर सूरजपुर के लक्की (19) व अंशू (18) के रूप में हुई है। 11 जून को व्यापारी शिवकुमार पांडे निवासी गाजियाबाद ने बिसरख कोतवाली में लोहे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लापता होने का केस दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायत में बताया था कि गाजियाबाद के लोहा मंडी से सूरजपुर के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली रवाना हुई थी, जिसमें 5.01 लाख रुपये कीमत का 8810 किलोग्राम एंगल और प्लेट थी। उसे सूरजपुर भेजा गया था। यह माल लेकर निकला चालक दिनेश बिसरख गोलचक्कर के पास से ट्रैक्टर व ट्रॉली सहित लापता हो गया था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर तुरंत विशेष टीम द्वारा जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो स्कॉर्पियो कारों की पहचान की। इनके जरिये पुलिस लूटकांड से जुड़े मुख्य आरोपियों तक पहुंची। इसके बाद आरोपी गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। पुलिस ने आरोपियों को बृहस्पतिवार को रोजा जलालपुर इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ और निशानदेही के आधार पर आरोपियों के पास से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है।
Noida News:
अमर उजाला ने 20 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी, चार लाख उपभोक्ताओं को लगेगा झटका” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं को बिल का झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है। उसने नियामक आयोग के समक्ष बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दाखिल कर दिया। उसने घाटे की भरपाई के लिए बिजली दरों में 12 से. 13 रुपये तक बढ़ाने की अनुमति मांगी है। अगर इसकी अनुमति मिलती है तो नोएडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के करीब चार लाख उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा। लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
जिले में निगम करीब चार लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करता है। एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कर रहा है। वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 5.50 से 6.50 रुपये प्रति यूनिट तक है। इसके अलावा ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए यह 3.35 से 5.50 रुपये प्रति यूनिट तक निर्धारित है। अगर दर बढ़ाने की मंजूरी मिली तो शहरी क्षेत्र में बिजली की दरें 6.50 से 9 रुपये प्रति यूनिट और ग्रामीण क्षेत्र में 4.50 से 8 रुपये तक हो सकती हैं। फिक्स चार्ज आदि जोड़कर कुल 12 से 13 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली की दरें निर्धारित करने की संभावना है। इस तरह से औसतन मासिक बिजली बिल में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 20 जून 2025 का प्रमुख समाचार “यमुना एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आने से कैंटर से टकराई बस, 15 घायल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि चालक को झपकी लगने से बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस ने अनियंत्रित होकर कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। बस इटावा से रात 10 बजे यात्री लेकर दिल्ली जा रही थी। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस व जेपी इंफ्राटेक के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने नौ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। छह का उपचार जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। सवारियों को अन्य वाहनों से दिल्ली भेजा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपराध सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि ट्रैवलर कंपनी की डबल डेकर बस बिधूना इटावा से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 65 यात्री सवार थे। बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे चालक को नींद आने के कारण जेवर टोल प्लाजा के पास बस अचानक असंतुलित हो गई और आगे जा रहे कैंटर में पीछे से टकरा गई। टक्कर काफी तेज थी। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान एक कार भी बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। यात्री मदद के लिए चीख पुकार मचाने लगे। हादसे के बाद टोल प्लाजा के दो-तीन बूच को बंद कर दिया गया यमुना एक्सप्रेसवे के आपरेशनल मैनेजर जेके शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा के समीप बस के चालक को झपकी आने पर बस ने कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। उसी दौरान एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर एक घंटे में यातायात सामान्य कर दिया गया। हादसे में घायल हुए लोगः विष्णु इटावा, अवनीत मैनपुरी, दिनेश कुमार जालौन, ऋषभ इटावा, अभिषेक औरैया, मितेश औरैया, आदित्य मैनपुरी, रीता औरैया, अंशु औरैया, देवेश औरैया, शैलेंद्र पत्नी रूबी व पुत्री दिव्या, सौम्या मैनपुरी, आकाश मैनपुरी घायल हो गए। देवेश, रीता, दिनेश, अवनीत, अभिषेक व आदित्य का उपचार जारी है।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “जिला अस्पताल में खुलेगा जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला अस्पताल में मरीजों को दवाइयों की कमी के चलते प्राइवेट मेडिकल स्टोर के चक्कर काटकर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। प्रबंधन ने परिसर में जन औषधि केंद्र की सुविधा देने के लिए टेंडर जारी किया है। इस माह में जन औषधि खुलने पर मरीजों को सस्ती दर में दवाइयां मिल सकेगी। केंद्र में बुखार, खांसी, जुकाम, हड्डी, स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, कैल्शियम समेत 400 से ज्यादा प्रकार की दवाइयां मिलेंगी। अभी अस्पताल की फार्मेसी में मरीजों को निश्शुल्क दवाइयां मिलती हैं, लेकिन कई दवाइयों का स्टाक खत्म होने पर निजी मेडिकल स्टोर जाना पड़ता है। जन औषधि केंद्र पर प्राइवेट मेडिकल स्टोर के मुकाबले 50 से 60 प्रतिशत तक दवाइयां सस्ती मिलती हैं। प्रबंधन ने कई वर्ष पूर्व इमरजेंसी के पास जन औषधि केंद्र का स्टोर बनाया था। वहां एक एजेंसी ने औषधि केंद्र खोला था लेकिन बीते वर्ष टेंडर खत्म होने के बाद वह बंद हो गया। अस्पताल में प्रतिदिन 3500 से 4000 मरीज आते हैं जबकि इमरजेंसी में घायलों को गंभीर हालत में रेफर किया जाता है या उन्हें भर्ती कर इलाज दिया जाता है। इस दौरान मरीजों को कई ऐसी दवाइयों की जरूरत होती है, जो अस्पताल की फार्मेसी में नहीं मिल पाती है। उन्हें आसपास के मेडिकल स्टोर, अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ता है। ऐसे में तीमारदारों पर महंगी दवाइयों की खरीद और आने-जाने का दोगुना खर्चे का भार पड़ता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रेनू अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में ही जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। आवेदन करने पर एक फर्म को टेंडर देकर सहमति दे दी गई है। सहमति पत्र में सरकारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने के लिए भी कहा गया है।
Noida News:
नोएडा न्यूज, 19 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।