Site icon चेतना मंच

नोएडा की सारी खबर,  26 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 26 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “प्रदेश की जीडीपी में नोएडा का 10 फीसदी योगदान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को देश-विदेश की तकनीक, व्यापार और संस्कृति का समागम बताया। बुधवार को व्यापार मेले का शुभारंभ करने आए उपराष्ट्रपति ने कहा कि नोएडा प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 10 फीसदी का योगदान देता है। यह विश्वस्तरीय सुविधाओं और आवास का ठिकाना बन गया है।

उन्होंने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री के विजन आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल पर आधारित है। अब इसे लोकल से ग्लोबल की ओर बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि देश में विश्व का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क स्थापित किया गया है। उपराष्ट्रपति ने अपने साथ आई टीम को प्रत्येक स्टाल पर जाकर बारीकी को समझकर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए। इस काम में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा कि आज का प्रदेश बदला हुआ उत्तर प्रदेश है। अब सत्ता के गलियारों में भ्रष्टाचार नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी को उत्तम प्रदेश में बदला है। नीति और कार्यशैली के चलते उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश में तेजी से बदलता जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री राकेश सचान, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत अन्य उपस्थित थे।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “रैपिड मेट्रो के संचालन पर फैसला आज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड मेट्रो संचालन को लेकर बृहस्पतिवार को यमुना प्राधिकरण (यीडा) की बोर्ड बैठक में अहम फैसला लेगा। प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में रैपिड ट्रेन के रूट, परियोजना की लागत सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की उम्मीद है। इसके अलावा एमएसएमई के लिए साक्षात्कार के जरिये भूखंड आवंटन का निर्णय पारित किया जा सकता है। बोर्ड बैठक में यमुना सिटी के विकास से जुड़ी 26 बिंदुओं पर निर्णय लिए जाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

दरअसल, गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल और मेट्रो एक ही  ट्रैक पर चलाने की योजना है। इस प्रस्ताव के तहत, गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक 72.2 किमी लंबे कॉरिडोर पर 25 बने का स्टेशन बनाए जाएंगे। इस प्रस्ताव की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के साथ ही परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि रैपिड रेल परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बन सकती है। यीडा की बोर्ड बैठक में फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। प्रस्तावों में यमुना सिटी की आंतरिक सड़कें, भूखंड लेने के लिए तलाक तन के कागज प्रस्तुत करने के मामले आ पर भी निर्णय लिए जाने की उम्मीद है यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को बोड बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन पर निर्णय लिए जाएंगे।

नोएडा के सभी समाचार, 25 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 26 सितंबर 2024 के अंक में दूसरा प्रमुख समाचार “अगले साल भी नहीं होगी मोटोजीपी रेस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में मार्च 2025 में होने वाली मोटोजीपी रेस को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इंटरनेशनल मोटरसाइकिलिस्ट फेडरेशन (आईएमएफ), इंटरनेशनल रोड रेसिंग टीम एसोसिएशन (आईआरटीए) और डोर्ना स्पोर्ट्स ने आयोजन रद्द होने पुष्टि की है। अब इंडियन मोटोजीपी को 2026 एफआईएम मोटोजीपी कैलेंडर में शामिल किया जाएगा। ऐसे में वर्ष 2026 में ही तय कार्यक्रमों के अनुसार रेस होगी।

मोटो जीपी ने एक्स पर दी सूचना में बताया है कि आईआरटीए, आईएमएफ व डोर्ना स्पोर्ट्स ने सीजन के अंत में मोटो जीपी रेस के लिए तारीख नहीं निकाल पाने के कारण यह फैसला लिया है। मोटो जीपी की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2026 में तय कार्यक्रम के अनुसार रेस कराई जाएगी। दरअसल, मोटोजीपी के आयोजन के लिए इंवेस्ट यूपीं और डोर्ना स्पोर्ट्स के बीच कुछ माह पहले ही अनुबंध हुआ है।

इसमें इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 2025 से 2027 तक कैलेंडर में शामिल रहेगा। बीआईसी में डोर्ना स्पोर्ट्स तीन वर्ष तक मोटोजीपी रेसिंग इवेंट की मेजबानी करेगा। नए समझौते के अनुसार मार्च 2025 में होने वाली रेस पर 150 करोड़ खर्च किए जाने थे। मार्च 2025 में आयोजित होने वाली मोटो जीपी रेस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अगस्त में निविदा निकाली थी। हालांकि तकनीकी कारणों से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 26 सितंबर 2024 के अंक में दूसरा प्रमुख समाचार “जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 30 लाख ठगे”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाजों ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) कर्मचारी बनकर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने महिला को 12 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर डरा धमकाकर रकम ट्रांसफर कराई। ठगी का अहसास होने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसाइटी निवासी प्रियंका बंसल ने कहा कि दो सितंबर को एक नंबर से उनके पास फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया। उसने प्रियंका के आधार कार्ड पर सिम खरीदे जाने की बात कही। साथ ही बताया कि सिम कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। अब तक करोड़ों रुपये की हेराफेरी हो चुकी हैं। इसके बाद कथित ट्राई कर्मचारी ने वीडियो कॉल कर लखनऊ के चंदनपुर थाने में ट्रांसफर कर दी। वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस की ड्रेस में बैठा दिखाई दिया। पुलिस की ड्रेस में बैठे शख्स ने कहा कि आपके मामले की जांच सीबीआई की तरफ से की जाएगी।

इस बीच परिवार को इसकी जानकारी नहीं देने की बात कही। फर्जी पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर किसी को बताया तो नोएडा पुलिस से माध्यम से बेटे, पति व अन्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे महिला डर गई और कथित जांच में सहयोग करने लगी। ठगों ने ऑनलाइन जांच शुरू करते हुए पहले आधार कार्ड मांगा। धीरे-धीरे पर्सनल कागजात ले लिए।

फिर बताया गया कि खाते की जांच आरबीआई की तरफ से की जाएगी। इस दौरान जांच के नाम पर लगातार महिला से संपर्क बनाए रखा गया। ठगों ने 12 दिन बाद 14 सितंबर को आरटीजीएस के माध्यम से 30 लाख रुपये अलग अलग खातों में ट्रांसफर कराई। इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ। तब उन्होंने पुलिस से इस ठगी की शिकायत की।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 26 सितंबर 2024 का प्रमुख समाचार “यूपी के चार जिलों को जाम से निजात दिलाने को तैयार होगा सीएमपी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि चार जिलों के छह शहरों को यातायात जाम मुक्त बनाने के लिए रोजनल कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार किया जाएगा। ये नोएडा, ग्रेनो, यमुना विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर के यातायात को दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम से बेहतर कनेक्टिविटी देगा। प्लान को बनाने के लिए एक सलाहकार कंपनी का चयन किया जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से इस प्लान को तैयार करने के लिए नोएडा को नोडल बनाया है।

यह पश्चिमी यूपी में इकोनामिक ग्रोथ को बढ़ावा देगा। चयन होने वाली सलाहकार कंपनी एक ऐसा प्लान बनाएगी, जिसे सभी जिले और प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में लागू करेंगे। इसमें सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने से लेकर नए फ्लाईओवर, वाटलनेक और ट्रांसपोर्टेशन को ध्यान में रखा जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि रीजनल प्लान में पहले चार शहर शामिल थे, लेकिन अब हापुड़ और गाजियाबाद को भी जोड़ा गया है।

सलाहकार कंपनी क्षेत्रीय प्लान का अध्ययन करेगी और उसमें दिए गए बेहतर प्लान या सुझाव को अपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में शामिल करेगी। सलाहकार कंपनी को  अधिकतम डेढ़ साल का समय दिया जाएगा, लेकिन तीन माह में उसे प्राथमिक प्लान बनाकर देना होगा। इस पर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेंगे। यह एक प्रकार का थिंक टैंक होगा, जिसमें छह स्थानों के अधिकारियों और सलाहकार कंपनी अध्ययन करेंगे कि आगामी 50 सालों तक दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी और क्षेत्र को कैसे जाम मुक्त बनाया जाए। जितने भी सुझाव आएंगे कंपनी प्लान में शामिल करेगी। सुझाव पर अमल करने का काम संबंधित प्राधिकरण का होगा।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 26 सितंबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “दुनिया पहुंच रही चांद पर और उद्यमी नहीं पहुंच पा रहे हैं काम पर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि औद्योगिक निवेश प्रदेश में लाने को सरकार निवेशकों को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखा रही है। नोएडा को उत्तर प्रदेश का शो विंडा बता रही है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो तक आयोजित हो रहा है। वहीं, नोएडा के उद्यमियों को लगता है कि उन्हें सरकार से ठगा जा रहा है। दुनिया चांद पर पहुंच रही है, पर नोएडा का उद्यमी अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे। यह पीड़ा औद्योगिक सेक्टर-चार की है। औद्योगिक सेक्टर-चार का बी व सी ब्लाक अतिक्रमण के चक्रव्यूह में ऐसा जकड़ा है, जिससे 160 फैक्ट्री मालिक चाहकर भी बाहर नहीं निकल पा रहे। उन्हें उद्यम संचालन में दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि औद्योगिक इकाइयों में ज्यों ही उत्पादन शुरू होता है, उसी समय रेहड़ी-पटरी बाजार सज जाता है।

बाजार लगने के बाद उद्यमी चाहकर भी फैक्ट्री के अंदर का सामान न बाहर ला सकता है और न बाहर से सामान अंदर मंगवा सकता है। रात आठ बजे रेहड़ी-पटरी बाजार हटने का इंतजार करना उद्यमी की विवशता है। अगर प्राधिकरण इन्हें हटाता भी है तो हटने के कुछ दिन बाद ही फिर बाजार यथास्थिति में पहुंच जाता है। इस औद्योगिक सेक्टर में 416 से 880 वर्गमीटर के औद्योगिक भूखंड है, जिनकी कीमत आठ से 12 करोड़ है। वहीं 2.5% लीज रेंट भी उनसे प्रतिवर्ष प्राधिकरण ले रहा है, पर अतिक्रमण को हटाने के नाम पर पुलिस व प्राधिकरण की नजर में उद्यमियों की हैसियत शून्य है। इस संबंध में प्राधिकरण एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि जो समस्याएं हैं, उनका जल्द निस्तारण कराया जाएगा।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida Today News: दैनिक जागरण के 26 सितंबर के अंक में “एलआइसी के प्रशासनिक अफसर आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 120 स्थित आरजी रेजिडेंसी सोसायटी में बुधवार लिफ्ट खराब होने से आधे घंटे तक लिफ्ट में एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी कर्मचारी ने लिफ्ट खोली तो देखा कि लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में रुकी थी। इसके बाद इन्हें अन्य लोगों की मदद से ऊपर से नीचे उतारा गया। इस दौरान अधिकारी की तबीयत भी बिगड़ गई।

आरजी रेजिडेंसी के एफ ब्लाक में किराये पर रहने वाले विनय कुमार गुप्ता एलआईसी के कस्टमर जोन में प्रशासनिक अधिकारी हैं। विनय ने बताया कि उनका फ्लैट 20वें तल पर है। बुधवार को उनका कार्यालय दोपहर 12.30 बजे से था। ऐसे में वह सुबह 11.30 बजे अपने कार्यालय के लिए निकरने थे। लिफ्ट में जाने के बाद उन्होंने माइनस वन पर जाने के लिए लिपट चलाई, पर दो सेकेंड बाद लिफ्ट रुक गई। । इस दौरान लिफ्ट में नेटवर्क भी नहीं आ रहा था व गर्मी भी बहुत लग रही थी। उन्होंने अपनी पत्नी को कई बार फोन मिलाया पर फोन नहीं लगा। कुछ देर बाद फोन मिला तो पत्नी को बताया। पत्नी ने तुरंत मेंटेनेंस विभाग में जाकर सूचना दी। इसके बाद वहां से एक कर्मचारी आया व उसने एक औजार से लिफ्ट का दरवाजा खोला। इस दौरान देखा कि लिफ्ट 20वें और 19वें फ्लोर, के बीच में रुकी है। इसके बाद अन्य लोगों की मदद से नीचे उतारा गया। 11.30 बजे बंद हुई थी लिफ्ट 12.00 बजे खुल सकी। आरजी रेजिडेंसी की इसी लिफ्ट में फंसे थे एलआइसी के प्रशासनिक अधिकारी है।

विनय ने बताया कि उनकी उम्र 58 वर्ष से अधिक है। करीब दो साल बाद उनका रिटायरमेंट हो जाएगा। लिफ्ट में फंसने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। बहुत पसीना आने लगा और घबराहट होने लगी। सोसायटी के एओए अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि लिफ्ट में व्यक्ति के फंसने की घटना की जानकारी उनको नहीं है।

Noida News:

शराब के ठेके पर चंद पैसे के लिए हुई मार-पीट, युवक को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version