Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 02 जुलाई को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “आम्रपाली : मालिकाना हक के ट्रांसफर पर जेब होगी ढीली” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आम्रपाली के खरीदारों को रजिस्ट्री से पहले फ्लैट के मालिकाना हक के ट्रांसफर पर ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। यह सुविधा कुछ समय के लिए बंदकर दी गई थी, लेकिन अब आम्रपाली के कोर्ट रिसीवर कार्यालय की ओर से बदले हुए नियम के साथ इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके तहत अब फ्लैट खरीदारों को पहले के तय किए गए शुल्क से 18% से 50% तक ज्यादा प्रशासनिक शुल्क चुकाना होगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के 2020 के आदेश के क्रम में आम्रपाली के उन फ्लैट खरीदारों के लिए यह सुविधा शुरू की गई थी, जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी, लेकिन रजिस्ट्री न होने से वे फ्लैट बेच नहीं सकते थे। ऐसे में खरीदारों के गुहार लगाने के बाद आम्रपाली के मामले में प्री-रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर का विकल्प दिया गया था। हालांकि, इस नियम को लाने के बाद फ्लैट खरीदारों की ओर से मनमानी करने की बात भी सामने आई थी। इसमें यह पाया गया था कि ऐसे फ्लैटों के ट्रांसफर में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बाजार मूल्य से कम कीमत पर फ्लैट बेचने की भी बात सामने आई थी। इसके बाद कोर्ट रिसीवर कार्यालय की ओर से निगरानी शुरू की गई और इसके लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा कराना जरूरी कर दिया गया था। कुछ समय के लिए इस सुविधा को बंद भी किया गया था।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बॉर्डर पर जांच, समय पूरा कर चुके 23 वाहनों को किया जब्त” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को समय पूरा कर चुके वाहनों को बॉर्डर व अन्य जगहों पर चेकिंग कर सीज किया है। मंगलवार से दिल्ली में ऐसे वाहनों को लेकर सख्ती शुरु हो गई है। जिले के पुराने वाहन दिल्ली न जाएं, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही दिन कमान संभाल ली है। कई टीमें बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर तैनात की गई जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने 23 वाहनों को जब्त कर दिया है। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले ऐसे वाहनों को देखते ही सीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिले में एक नवंबर से ऐसे वाहनों को पेट्रोल भी नहीं मिलेगा, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। बता दें कि दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी पुराने वाहनों को ईंधन मिलने पर रोक लगने जा रही है। ऐसे करीब दो लाख से अधिक वाहनों को पेट्रोल देने पर सख्ती होगी है। यह नियम एक नवंबर से लागू होने जा रहा है। सीएक्यूएम के निर्देशों के बाद परिवहन विभाग सख्ती करने जा रहा है जल्द ही पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरे लगाकर वाहनों की निगरानी की जाएगी। अगर वाहन पुराना निकलता है तो उसे ईंधन देने से मना कर दिया जाएगा।
Hindi News:
अमर उजाला ने 02 जुलाई 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “एयरपोर्ट पर थाने के लिए 35 पुलिसकर्मियों को मिली मंजूरी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बनने वाले थाने में तैनात होने वाले 35 पुलिसकर्मियों की मंजूरी मिली गई है। थाना बनने के बाद एयरपोर्ट पर पकड़ी जाने वाली संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करना आसान होगा।
एयरपोर्ट परिसर में प्रस्तावित 1000 वर्गमीटर क्षेत्र में आधुनिक पुलिस थाना निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती इस थाने के निर्माण के लिए 2.5 फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर), 60 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज और 24 मीटर तक की ऊंचाई की अनुमति दी गई है। थाना भवन से न सिर्फ एयरपोर्ट परिसर, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा। थाने में शुरुआत में 35 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। एयरपोर्ट के पहले चरण में लाखों यात्रियों के सालाना आवागमन का अनुमान है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। यात्रियों की त्वरित सहायता, संदिग्ध गतिविधियों. की रिपोर्टिंग और सीसीटीवी निगरानी से प्राप्त सूचना पर तत्काल रिस्पॉन्स थाने के माध्यम से संभव हो सकेगा। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय पांडेय का कहना है कि एयरपोर्ट पर बनने वाले थाने में तैनात होने वाले 35 पुलिसकर्मियों के पद को मंजूरी मिली है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 02 जुलाई 2025 का प्रमुख समाचार “तीन बार टलने के बाद अब 15 नवंबर से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि तीन बार विमान सेवा शुरू होने की समय सीमा टलने बाद अब 15 नवंबर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। इससे पहले सितंबर में घरेलू व कार्गो सेवा शुरू हो सकती है। एयरपोर्ट के शेष कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने के लिए ब्यूरो आफ सिविल एविएशन की टीम विभिन्न चरणों में सुरक्षा मानकों की जांच कर चुकी है। अभी नागर विमानन महानिदेशालय से एयरोड्रम लाइसेंस मिलना शेष है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर 2024 में विमान सेवा शुरू करने की समय सीमा तय की गई थी। निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण इसे अप्रैल 2025 कर दिया गया था, लेकिन 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में घरेलू विमान सेवा के लिए 15 मई व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के लिए 25 जून समय सीमा तय की गई। इसके बावजूद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। मई व जून में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निर्माण की समीक्षा कर कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। रनवे, एटीसी टावर समेत अन्य कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। शासन ने कार्यों की गति दिलाने के लिए राकेश कुमार सिंह को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का सीईओ बनाकर भेजा है। इसके नोडल अफसर एवं यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 15 नवंबर से नोएडा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू हो सकती है। घरेलू व कार्गो टर्मिनल तैयार है। सितंबर में इनसे आपरेशन शुरू हो सकता है। एक रनवे के साथ होगी विमान सेवा की शुरुआतः एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत एक रनवे से होगी। यात्रियों की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के परिवहन निगम के साथ अनुबंध कर लिया है।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “सुबह बादलों ने दी राहत, दोपहर में गर्मी ने तपाया” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सुबह से छाए बादलों ने लोगों को गर्मी से राहत दी, तो दोपहर होते ही सूर्य की तपन ने लोगों को पसीने छुड़ाए। पिछले तीन दिनों में हुई वर्षा से दिन के तापमान में गिरावट से लोगों को उमस से राहत मिली थी। मंगलवार को तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री बढ़ोतरी हुई। इससे दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आइएमडी के अनसार 3,5,6 और 7 जुलाई को वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया। बीच में वर्षा न होने से उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहेगा। टुकड़ों में वर्षा होने के कारण तापमान में कमी आएगी। दिन का तापमान 27 से 30 डिग्री और रात का तापमान 20 से 24 डिग्री रहेगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार जुलाई माह में टुकड़ों वर्षा होने से तापमान में कमी रहेगी। लेकिन उमस भरी गर्मी परेशान करेगी।
Noida News:
नोएडा हिन्दी खबर, 01 जुलाई के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।