Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा में रिटायर्ड IAS अधिकारी हरिशंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर तीन महिलाओं ने विवाद शुरू कर दिया है। तीन महिलाओं ने खुद को रिटायर्ड IAS की पत्नी बताते हुए प्रॉपर्टी पर दावा किया। जिसके बाद नोएडा का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस विवाद में एक महिला के नाम पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर भी किया गया था, लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो नोएडा प्राधिकरण ने प्रॉपर्टी के ट्रांसफर को निरस्त कर दिया और इसकी जांच शुरू कर दी।
रिटायर्ड IAS की नोएडा में है करोड़ों की प्रॉपर्टी
जानकारी के मुताबिक, हरिशंकर मिश्रा (जो PCS से प्रमोट होकर IAS बने थे) 2014 में रिटायर हुए थे और 11 जुलाई 2023 को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में लीवर की बीमारी से निधन हो गया। उनकी नोएडा में करोड़ों की प्रॉपर्टी है जिसमें सेक्टर-62 में स्थित 180 मीटर की कोठी भी शामिल है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि, रिटायर्ड IAS की मौत के कुछ दिनों बाद शीबा शिखा नाम की एक महिला नोएडा प्राधिकरण पहुंची और खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया। महिला ने शादी और मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कर प्रॉपर्टी ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कराई। 4 दिसंबर 2024 को शीबा शिखा के नाम पर 180 मीटर की कोठी का म्यूटेशन हो गया। लेकिन महिला द्वारा प्रस्तुत शादी का प्रमाणपत्र हरिशंकर मिश्रा की मृत्यु से सिर्फ 8 दिन पहले का था जिससे प्राधिकरण को महिला पर शक हुआ।
दूसरी महिला भी पहुंची नोएडा प्राधिकरण के पास
इसी बीच, अनीता मिश्रा नाम की एक महिला भी नोएडा प्राधिकरण पहुंची और खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताते हुए दावा किया कि उसकी शादी 27 साल पहले हुई थी और उनका 24 साल का बेटा और 23 साल की बेटी है। जिसके बाद प्राधिकरण ने शीबा शिखा के नाम पर ट्रांसफर की गई प्रॉपर्टी को निरस्त कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। नोएडा प्राधिकरण को हैरानी तो तब हुई जब 45 वर्षीय एक अन्य महिला भी प्राधिकरण के पास जा धमकी और खुद को रिटायर्ड IAS अधिकारी की बेटी बताते हुए ये दावा किया कि उसकी असली पत्नी कुशीनगर में रहती है। नोएडा का यह मामला अब प्राधिकरण में चर्चा का विषय बन गया है और सभी दावों के दस्तावेज जमा कराए गए हैं।
प्रॉपर्टी ट्रांसफर को कराया गया निरस्त
नोएडा प्राधिकरण के AGM संजीव के मुताबिक, प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया गया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह विवाद अब कोर्ट या अन्य संबंधित अधिकारियों के पास जाने की संभावना बन गई है, क्योंकि तीनों महिलाओं ने अलग-अलग दावे किए हैं और सभी के पास विवाह और मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी दस्तावेज हैं। Noida News
नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, IGI Airport तक…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।