Site icon चेतना मंच

नोएडा में बदल गई स्कूल की टाइमिंग, अब 8वीं तक के छात्रों की आएगी मौज

Noida News

Noida News

Noida News : दिल्ली समेत नोएडा में भी कड़कड़ाती ठंड का कहर जारी है। ऐसे में सुबह-सवेरे उठकर दफ्तर जाने वाले लोगों को और स्कूल की ओर रवाना होने वाले बच्चों को ठंड की दोहरी मार सहनी पड़ रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से नोएडा में हल्की धूप निकल रही थी लेकिन कल की सर्दी ने नोएडा वासियों की ठिठुरन बढ़ा दी है। नोएडा की सर्दी में लगातार हो रहे इजाफा को देखते हुए प्रशासन ने 8वीं तक के छात्रों के स्कूल टाइम में बदलाव कर दिया है। अब नोएडा के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे, ताकि बच्चों की सेहत पर ठंडी हवाओं का असर कम हो सके। नोएडा के स्कूलों की टाइमिंग में हुए बदलाव को लेकर बच्चों और अभिवावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

8वीं तक के छात्रों के लिए बदला स्कूल का समय

गौतमबुद्धनगर जिले में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय बदल दिया है। अब इन छात्रों के स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे, जबकि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह निर्णय बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है क्योंकि अचानक बढ़ी ठंड और ठंडी हवाओं के कारण बच्चों को बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि सुबह के समय ठंड का असर अधिक होता है, जो बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है।

यह बदलाव सभी सरकारी-निजी स्कूलों पर लागू

जिला प्रशासन ने अपने आदेश में साफ कहा है कि, यह बदलाव जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। इस आदेश का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है और यदि कोई स्कूल इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बदलाव बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया गया है। ठंड के मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में इजाफा हो गया है और यह कदम बच्चों को ठंड से बचाने में मदद करेगा। प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों को काफी राहत मिली है।

आपको बता दें कि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। अब सुबह सवेरे उठकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए रवाना होने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।  Noida News

उपमुख्यमंत्री ने नोएडा के चाइल्ड PGI में किया BMT यूनिट का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version