Noida Samajwadi Party Demonstration : शीतकालीन सत्र के दौरान 142 सांसदों को लोकसभा, राज्यसभा से निलंबित करने के विरोध में नोएडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। सपा ने निलंबित सांसदों का निलंबन तुरंत वापस लिए जाने की मांग की।
सांसदों के निलंबन के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। सपाइयों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। सपा नोएडा महानगर के महासचिव विकास यादव ने कहा कि मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा के 95 और राज्यसभा के 46 सांसदों को सिर्फ इस बात के लिए निलंबित कर दिया गया कि वह संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। सांसदों को जवाब देने के बजाय उन्हें निलंबित कर वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है।
Noida Samajwadi Party Demonstration
सरकार पर मनमानी का आरोप
नोएडा में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष मुक्त संसद चाहती है ताकि अहम बिलों को मनमाने ढंग से पारित कर सके। वर्तमान सरकार संविधान में विश्वास नहीं रखती है और लगातार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने निलंबित सांसदों का निलंबन तुरंत वापस लिये जाने की मांग की। इस मौके पर नोएडा में सपा नेता सुनील चौधरी, डा. आश्रय गुप्ता, मोहम्मद नौशाद, टीटू यादव, नेहा पांडे, गौरव, लोकपाल यादव, प्रेम सिंह, तनवीर, बबलू चौहान, नितिन वाल्मीकि, इंद्रजीत, वीर बहादुर, दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
राहुल गांधी फिर फंसे: जेबकतरे वाले बयान को लेकर, कोर्ट ने दिए उन पर कार्रवाई के आदेश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।