Site icon चेतना मंच

सुपरटेक बिल्डर के मालिक आर.के. अरोड़ा की ठगी फिर आई सामने, दर्ज हुई एफआईआर….

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय सुपरटेक बिल्डर के मालिक आर.के. अरोड़ा की ठगी के मामले रोज सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर नोएडा कमिश्नरी पुलिस के नोएडा सेक्टर-58 थाने में सुपरटेक बिल्डर कंपनी के मालिक आर.के. अरोड़ा के खिलाफ दर्ज हुआ है। नोएडा के सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने सुपरटेक के मालिक आर.के. अरोड़ा, उनके पुत्र मोहित अरोड़ा तथा कंपनी के चार अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर…. दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

क्या है सुपरटेक की ठगी का ताजा मामला

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-58 थाने में सुपरटेक के मालिक आर.के. अरोड़ा के विरूद्ध एक ताजा मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में सुपरटेक के मालिक आर.के. अरोड़ा के पुत्र मोहित अरोड़ा को भी नामजद किया गया है। नोएडा के सेक्टर-58 थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित गोल्फ विस्टा अपार्टमेंट निवासी संजीव कुमार ने बताया कि बिल्डर ने वर्ष 2010 में दो बेडरूम का फ्लैट 16 लाख रुपये में देने सौदा हुआ था। मामले में संजीव ने 12 लाख रुपये जमा करा दिए थे। करीब 14 वर्ष बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं मिला। आरोप है कि बिल्डर की ओर से निर्धारित धनराशि से 12 लाख रुपये अधिक मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

अंत में संबंधित फ्लैट को आरोपियों ने किसी दूसरे को अलॉट कर दिया। इस मामले में सुपरटेक बिल्डर लिमिटेड के निदेशक आरके अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, जीएल खेड़ा, राज मंगल, रामानुज शर्मा और अनुज कुमार शर्मा समेत छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
नोएडा के सेक्टर-58 थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले में नामजद आरोपियों से च रुपये पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में चलेगी तबादला एक्सप्रेस, बदले जाएंगे सैकड़ों अफसर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version