Noida News : नोएडा से एक किशोरी की लापता होने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास बने जनता फ्लैट से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर से बाहर गई थी किशोरी
सेक्टर-73 सर्फाबाद गांव के पास बने जनता फ्लैट में रहने वाले विनोद (काल्पनिक नाम) ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट बताया कि, उनकी (16 वर्षीय) बहन 8 जुलाई को सुबह 8 बजे घर से बाहर गई थी इसके बाद में वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।
किशोरी की तलाश जारी
किशोरी के गायब होने के बाद से परिजनों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
नजर हटी दुर्घटना घटी! शराब के नशे में…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।