Noida News

Noida News : नोएडा के सेक्टर-94 में विकसित हो रहा वेस्ट टू वंडर पार्क (Waste To Wonder Park Noida) एक अनोखा उदाहरण बनने जा रहा है जहां पर्यावरण संरक्षण, पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) और कला का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। करीब 18 एकड़ में फैले इस पार्क को नोएडा प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो महामाया फ्लाईओवर और ओखला बर्ड सेंचुरी के बीच स्थित है।

कबाड़ से गढ़ी जा रही खूबसूरती

इस पार्क की सबसे खास बात यह है कि यहां मौजूद जंगली जानवरों की आकृतियां असली नहीं बल्कि कबाड़ से तैयार की गईं जीवंत कलाकृतियां हैं। पुराने लोहे के टुकड़े, मोटर पार्ट्स, मशीनों के स्क्रैप और अन्य धातु से कलाकारों ने हाथी, शेर, चीता, लोमड़ी, भालू, ऑक्टोपस और पक्षियों जैसी आकृतियां इस तरह गढ़ी हैं कि वे देखने में सजीव लगती हैं। पार्क की थीम ‘जंगल ट्रेन’ पर आधारित है। इसके तहत स्क्रैप से तैयार जानवरों को इस तरह प्रदर्शित किया गया है जैसे वे किसी जंगल में स्वाभाविक रूप से विचरण कर रहे हों।

रात में दिखेगा अनोखा जादू

पार्क की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। जैसे ही शाम ढलेगी, इन कबाड़ से बनी आकृतियों पर रंग-बिरंगी रोशनी डाली जाएगी, जिससे ये बिल्कुल जीवंत नजर आएंगी। रात्रिकालीन भ्रमण के लिए यह एक शानदार अनुभव होने वाला है। फिलहाल पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अगले दो महीनों में इसे आम जनता के लिए खोलने की योजना है। पार्क प्रशासन के मुताबिक, यह न केवल एक पर्यावरणीय संदेश देने वाला स्थल होगा, बल्कि एक कला-प्रेमियों और परिवारों के लिए यादगार पर्यटन केंद्र के रूप में भी स्थापित होगा। Noida News

नोएडा में VVIP सम्मेलन: चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।