Tuesday, 22 April 2025

नोएडा के अट्टा मार्किट में शौचालय नहीं, रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा

Noida News :  अट्टा मार्किट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन  (Atta Market Traders Welfare Association) ने नोएडा की शान अट्टा मार्किट की…

नोएडा के अट्टा मार्किट में शौचालय नहीं, रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा

Noida News :  अट्टा मार्किट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन  (Atta Market Traders Welfare Association) ने नोएडा की शान अट्टा मार्किट की बदहाल स्थिति पर चिंता जतार्ई है। एसोसिएशन ने दावा किया है कि पार्किंग और अन्य सुविधाओं के अभाव में अट्टा मार्किट के व्यापारी पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।

अट्टा मार्किट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सीबी झा ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि वर्तमान में अट्टा मार्किट अव्यवस्था एवं गंदगी की चपेट में है। महिलाओं के लिए मुख्य मार्ग पर शौचालय का अभाव है। वहीं वरिष्ठï नागरिक भी अट्टा मार्किट में आने से कतराते हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत पिंक शौचालय अज्ञात कारणों से स्थगित है तथा अट्टा मार्किट में बने अन्य शौचालय भी बदहाल हैं। पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थल को सुविधा शुल्क निर्धारित करके व्यक्ति विशेष को दे दिया गया है। जिसके चलते व्यापारियों के सामने पार्किंग की समस्या आती है।

Noida News :

उन्होंने बताया कि मार्किट के सामने डीपीएस रोड और दादरी रोड पर रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा कर लिया है। इस संबंध में कई बार प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व पुलिस आयुक्त को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ है। Noida News :

नोएडा हिन्‍दी खबर, 15 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post