Site icon चेतना मंच

नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 31 लाख घरों में होगा अंधेरा

Noida News in hindi

Noida News in hindi

Noida News : नोएडा और नोएडा से सटे जनपद गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के 31 लाख घरों में जल्द ही अंधेरा छाने वाला है। इन घरों के बिजली कनेक्शन काटे जाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। दरअसल, नोएडा और गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के 31 लाख ऐसे बिजली उपभोक्ता, जिन्होंने अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। बकाया बिजली बिल का भुगतान ना करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने की तैयारी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम कर रहा है।

Noida News in hindi

नोएडा क्षेत्र की बात करें तो नोएडा के जोन वन के तहत 60637 बिजली उपभोक्ताओं पर 34809 लाख रूपये बकाया है, जबकि गाजियाबाद जोन वन के तहत 61846 उपभोक्ताओं पर 4233, जोन 2 के 200678 तथा जोन 3 के 99400 उपभोक्ताओं पर 6777 लाख रूपये बकाया चले आ रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोगों पर बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए सरकार की ओर से एकमुश्त समाधान योजना चलाई गई थी। इस योजना के तहत पश्चिमांचल यानि वेस्ट यूपी से 1362.91 करोड़ रूपये की ही वसूली हो सकी है। 14 जनपदों में 11 लाख 88 हजार 615 उपभोक्ता ऐसे है, जिन्होंने अपना बिल चुकाया है, जबकि 31 लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन बकाया बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

बिजली विभाग को उम्मीद थी कि करीब 41 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व आएगा। पश्चिमांचल के 41.09 लाख उपभोक्ताओं पर 6602 करोड़ रूपये बकाया था, लेकिन एकमुश्त समाधान योजना के तहत शत प्रतिशत वसूली नहीं हो सकी है। पश्चिमांचल के 31 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर अभी भी विद्युत विभाग का 6000 करोड़ रूपया बकाया है। बकाया चुकता ना करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने की तैयारी अब विभगीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

बकाया राजस्व की स्थिति-

जोन, बकाएदार उपभोक्ता, बिजली बकाया

मेरठ 1- 191849, 21145

जोन 2- 428798, 66283

गाजियाबाद जोन 1- 61846, 4233

जोन 2- 200678, 39104

जोन 3- 99400, 6777

बुलंदशहर जोन 4- 62544, 87246

मुजफ्फरनगर जोन 5- 38991, 66691

सहारनपुर जोन 4- 48169, 171095

नोएडा जोन 1- 60637, 34809

मुरादाबाद जोन- 882276, 74911

गजरौला जोन- 694019, 87996

पीवीवीएनएल 4- 109207, 660291

Noida News – ओटीएस में उठाया सरचार्ज छूट का लाभ

उपभोक्ता संख्या, सरचार्ज छूट

घरेलू 1043702, 23284.29 लाख

वाणिज्यिक 50953, 1251.31 लाख

निजी संस्थान 515, 82.72 लाख

निजी नलकूप 89775, 3195.31 लाख

औद्योगिक 3671, 425.43 लाख

कुल 1188615, 28240.66 लाखs

कालकाजी मंदिर में मची भगदड़ से एक की मौत, जाने क्यूं हुआ ये हादसा?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version