Site icon चेतना मंच

अबकी बार 400 के पार : डॉ. महेश शर्मा

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने नोएडा विधानसभा के पंचशील प्रतिष्ठा, सैक्टर-75, मैक्स बिल्स ग्रांड वेलिंगटन, सैक्टर-75, मैक्सब्लिस व्हाईट हाउस, सैक्टर-75, एपेक्स एथेना, सैक्टर-75, जेएम अरोमा, सैक्टर-75, इलाइट गोल्फ ग्रीन, सैक्टर-79, स्काईटेक मैट्रोट, सैक्टर-76, आदित्य सेलेब्रिटी होम्स, सैक्टर-76, श्री कृष्णा अपार्टमेन्ट, सैक्टर-119, ए ब्लाक, सैक्टर-122 का भ्रमण किया और वहां के निवासियों की प्रमुख समस्याओं के बारे में जाना। सभी सेक्टरवासियों ने सांसद का भव्य स्वागत किया और सांसद ने अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

सैक्टरवासियों ने सांसद को फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने, खराब स्ट्रीट लाईटें, पार्क की बदहाल स्थिति, पीने के पानी की समस्या एवं एसटीपी जैसी सुविधाओं के अभाव के बारे में अवगत कराया। सांसद ने कहा फ्लैटों की रजिस्ट्री के संबंध में प्रदेश सरकार ने जो कानून लागू किये है वह जल्द ही प्रभावी रूप से क्रियान्वित होंगें।

Noida News :

सांसद डा. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है और वहां के लोगों को सरकारी लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अबकी बार 400 पार के नारे को लेकर प्रधानमंत्री ने आहवान किया है हम सब मिलकर फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुने और केन्द्र में भाजपा की बहुमत की सरकार बनायें। और कहा कि आप सभी का स्नेह और सहयोग मुझे मिलता आ रहा है और हम फिर मिलकर एक साथ देश के नरेन्द्र मोदी को पुन: देश का प्रधानमंत्री बनायें।

‘‘सांसद आपके द्वार’’ के दौरान संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि, पंकज झा, मंडल अध्यक्ष, अजीत पाण्डेय, मंडल महामंत्री, अरूण, मंडल उपाध्यक्ष, वाई.पी. गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष, अभिषेक तिवारी, मंडल मंत्री, शिव मोहन भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष, देशराज सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष, अजय तायल, पराग, सुजीत झा, गौरव दुबे, बी.एस. पाठक, राकेश दिवान, आषुतोष गौतम, मृत्ययुंजय, रोहित, रामेन्द्र, सुधीर, पवन चैहान, मंडल मंत्री, संदीप त्यागी, सुजीत सिंह, मुकेष कुुमार रहेजा, बृजेष, जितेन्द्र सिंह, तनुज, अमन गुप्ता, प्रभात कुमार राय, अनमोल सिंह, उत्पल कुमार, सुमिता गुप्ता, दुष्यंत कुमार, आषीष कुमार, संजय पंडित, दिनेष जैन, सतीष माहेष्वरी, एस.सी जैन, सतवीर सिंह, राकेश कुमार, शंकर, देवेन्द्र गुप्ता, आर.पी. सिंह, रवि सक्सेना, अरूण सिरोही, अरविंद पाण्डेय, विषाल चैधरी, विजय शर्मा, आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा में चला बाबा का बुलडोजर, प्राधिकरण की टीम ने हटाया अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version