Saturday, 30 November 2024

सीएमएस तथा उनके बच्चों को क्षति पहुंचाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर से शिकायत

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. रेनू अग्रवाल तथा…

सीएमएस तथा उनके बच्चों को क्षति पहुंचाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर से शिकायत

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. रेनू अग्रवाल तथा उनके दोनों बच्चों को क्षति पहुंचाने की धमकी के बाद से जिला अस्पताल में हडक़ंप मच गया है। सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से इसकी लिखित शिकायत की है।

फोन करके दी गई धमकी

डा. रेनू अग्रवाल ने बताया कि यह धमकी मैसर्स परफैक्ट लोव्या सिक्यारिटास प्रा0लि. के मालिक विक्रांत शर्मा ने दी है। विका्रंत ने 27 फरवरी के रात को चिकित्सालय के डाटा मैनेजर (एटीएफ) योगेश के मोबाइल नं0 7906440682 पर तीस कॉल की गई। वहीं कांसलर एटीएस संदीप कुमार को भी मोबाइल नं0 9548502409 पर फोन करके धमकी दी गई। जिसमें सीएमएस तथा उनके दोनों बच्चों को क्षति पहुंचाने की बात कही।

Noida News
Noida News

छानबीन में जुटी पुलिस

सीएमएस ने सभी कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस कमिश्नर को भेजकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल ने बताया कि मैसर्स परफेक्ट लोव्या सिक्योरिटास मैन पॉवर सर्विसेज का कार्य कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष-2024 में 2 नवंबर 2023 को उक्त कंपनी का अनुबंध समाप्त हो गया। इसके बाद चिकित्सालय द्वारा जैमपोर्टल पर निविदा डाली गई। उक्त मैसर्स परफैक्ट लोव्या ने चिकित्सालय के विरूद्ध शिकायत कर रहा है तथा कर्मचारियों को कार्य न करने के लिए उकसा रहा है। अब वह फोन पर उनको धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सीएमएस के पक्ष में आईएमए लामबंद

इस घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कड़ी निंदा की तथा सीएमएस के पक्ष में पूरा संगठन खड़ा हो गया। आईएमए के अध्यक्ष ने कहा कि समूचा संगठन डा. रेनू अग्रवाल के साथ खड़ा है तथा उन्हें हर तरह की मदद का भी आश्वासन दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी तथा पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात कर डाक्टरों की सुरक्षा का मुददा प्रमुखता से रखा जाएगा। आईएमए का कहना है कि ऐसे भय के माहौल में जनपद में डाक्टर कार्य नहीं कर पाएंगे।

बूंद-बूंद पानी को तरसेगा भारत का दुश्मन, रावी नदी के बांध से होगा कमाल

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post