Thursday, 19 June 2025

यूपी में एक और जगह का बदला नाम, कहलाएगा नागेश्वरपुरम, प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कई जगहों के नाम…

यूपी में एक और जगह का बदला नाम, कहलाएगा नागेश्वरपुरम, प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कई जगहों के नाम बदल चुके हैं। इसी क्रम में सूबे की एक और जगह का नाम बदल गया है। बलरामपुर नगर क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ले का नाम अब बदलकर नागेश्वरपुरम कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया।

क्यों बदला नाम?

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ”धीरू” ने बताया कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की मांग और क्षेत्र की धार्मिक पहचान को देखते हुए लिया गया है। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 09 अप्रैल 2025 को पालिका की बैठक संख्या 16 आयोजित की गई थी, जिसमें प्रस्ताव संख्या 128(1) के तहत घोसियाना मोहल्ले का नाम परिवर्तित करने पर चर्चा हुई। बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

धार्मिक महत्व के चलते उठाया गया कदम

उल्लेखनीय है कि यह मोहल्ला प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर और झारखंडी सरोवर के समीप स्थित है. वर्तमान में सरोवर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को नई पहचान देने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। UP News

नगर पालिका ने जारी किया नोटिस, नागेश्वरपुरम होगी पहचान

नगर पालिका प्रशासन ने नाम परिवर्तन की जानकारी देते हुए नोटिस जारी कर स्थानीय लोगों और नगरवासियों को सूचित कर दिया है। अब इस मोहल्ले की पहचान ”नागेश्वरपुरम” के नाम से होगी। गौरतलब है कि योगी सरकार ने कई जिलों से लेकर रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव किया है। इनमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है। इसके अलावा मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा गया। UP News

जिसे दुनिया कहती है आतंकी पालक, अब वही करेगा आतंक की निगरानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post