UP News : उत्तर प्रदेश में वर्ष-2017 में सत्ता में आई योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन नीति को पंख लग गए हैं और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश की नागरिक उड्डयन नीति को योगी सरकार आने के बाद मानो पंख लग गए हैं। एक RTI के जवाब में नागरिक उड्डयन निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए जवाब में यह खुलासे हुए हैं।
शहर के समाजसेवी डॉ. रंजन तोमर ने नागरिक उड्डयन निदेशालय से दो सवाल पूछे थे जिनके जवाब में निदेशालय के सहायक निदेशक बलबीर सिंह ने जानकारी दी है कि मार्च 2017 के पूर्व प्रदेश में 04 एयरपोर्ट्स ऑपरेशनल थे, 2017 के पश्चात राज्य सरकार द्वारा 12 एयरपोर्ट्स का विकास कराया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 16 एयरपोर्ट्स ऑपरेशनल हैं जिनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, हिंडन, कुशीनगर, अयोध्या, अलीगढ, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सहारनपुर शामिल हैं।
5 गुना बढ़ गया निदेशालय का बजट
इस दौरान तीन और एयरपोर्ट बनाये जा रहे हैं, जिनमें एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर, म्योरपुर सोनभद्र एयरपोर्ट एवं ललितपुर एयरपोर्ट शामिल हैं। दूसरे सवाल के जवाब में निदेशालय ने जवाब दिया कि राज्य सरकार द्वारा 2017-18 में बजट धनराशि 67,260 लाख रुपए थी वह 2018-19 में 1,20,041 लाख, 2019-20 में 2,20,396 लाख, 2020-21 में 2,75,165 लाख, 2021 -22 में 2,30,719 लाख, 2022 -23 में 2,31,568 लाख रुपए, 2023-24 में 1,89,070 लाख रुपए, 2024-25 में 2,77,459 लाख रुपए एवं 2025-26 में 3,15,199 लाख रुपए हो गया, जिसका अर्थ है की बजट 5 गुना बढ़ गया। गौरतलब यह भी है की इस दौरान कोरोना जैसी बीमारी का सामना भी देश को करना पड़ा जिस दौरान बड़े बड़े प्रोजेक्ट रुक गए।
समाजसेवी डॉ. रंजन तोमर का कहना है की उन्होंने यह RTI प्रदेश में एयरपोर्ट्स की स्तिथि जानने के लिए लगाई थी, जिससे बेहद सुखद जानकारियां प्राप्त हुई हैं। जिसका श्रेय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाना चाहिए। UP News
दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर एंट्री बंद, इस तारीख से लागू होगा रूट डायवर्जन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।