Noida News : मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) का नाम आपने जरूर सुना होगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद तथा दिल्ली में रहने वाले ज्वेलरी (गहनों) के शौकीन मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) को अच्छे से जानते हैं। बेहतरीन तथा श्रेष्ठ ज्वेलरी खरीदने के शौकीन नोएडा तथा दिल्ली NCR के ग्राहकों की पहली पसंद मनोहर लाल ज्वेलर्स ही है। नोएडा के साथ ही साथ दिल्ली-NCR में ज्वेलरी के 10 शोरूम चलाने वाले मनोहर लाल ज्वेलर्स की सबसे बड़ी विशेषता ग्राहकों को श्रेष्ठ क्वालिटी की ज्वेलरी देना है।
नोएडा के सेक्टर-18 से लेकर मेरठ तक है मनोहर लाल ज्वेलर्स ( Manohar Lal Jewellers) का कारोबार
नोएडा के सेक्टर-18की प्रसिद्ध मार्किट से लेकर मेरठ तक मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) का कारोबार फैला हुआ है। नोएडा के सेक्टर-18 में भूखण्ड संख्या पी-22 पर स्थापित मनोहर लाल ज्वेलर्स का ज्वेलरी शोरूम नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा आसपास के ज्वेलरी के शौकीन लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। नोएडा तथा दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग स्थानों पर मनोहर लाल ज्वेलर्स के10 शोरूम स्थापित हैं। नोएडा के सेक्टर-50 में रहने वाले बाबूराम सिंह (Babu Ram Singh) बताते हैं कि उनकी तीन पीढिय़ां मनोहर लाल ज्वेलर्स से ही गहने (ज्वैलरी) खरीद रही हैं। उनका कहना है कि ज्वेलर्स की ज्वैलरी पर आंख मीचकर भरोसा किया जा सकता है। नोएडा के सेक्टर-27 में रहने वाले हरीश शर्मा का तो यहां तक कहना है कि असली तथा शानदार ज्वेलरी खरीदनी है तो बस उसके लिए मनोहर लाल ज्वेलर्स का नाम ही काफी है।
दादा की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) के मालिक
नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) के शोरूम पर हमारी मुलाकात सुधीर सिंघल से हुई। सुधीर सिंघल नोएडा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। सुधीर सिंघल ही मनोहर लाल ज्वेलर्स के संचालक हैं। बातचीत में मनोहर लाल ज्वेलर्स के संचालक सुधीर मित्तल ने बताया कि 1980 में मेरठ में एक दुकान से शुरू हुए मनोहर लाल ज्वेलर्स की आज नोएडा तथा NCR में 10 से अधिक शाखाएं हैं और जल्द ही वे दुबई में भी एक स्टोर खोलने जा रहे हैं। इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने और ग्राहकों का भरोसा जीतने के पीछे छुपी है। सुधीर सिंघल और उनके परिवार की मेहनत। मनोहर लाल ज्वेलर्स शुद्धता के भरोसे के साथ सन 1930 से अपने ग्राहकों को सोने और हीरे के आभूषण बेचकर पीढिय़ों से उनका प्यार भरोसा और विश्वास जीतते आ रहे हैं। सुधीर सिंघल ने अपने दादाजी मनोहर लाल सर्राफ के व्यवसाय को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि अपने कुशल कारोबारी नेतृत्व से उसे चार चांद लगा दिए। आज मनोहर लाल परिवार की चौथी पीढ़ी अपने ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की ओर अग्रसर है।

सुधीर सिंघल (Sudhir Singhal) के दादाजी मनोहर लाल सर्राफ ने वर्ष- 1930 में मेरठ में सर्राफा बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। उस वक्त वह मेरठ के सर्राफा बाजार में अपने पार्टनर रघुनंदन प्रसाद सर्राफ के साथ मिलकर यह व्यवसाय करते थे। कारोबार ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन वे यह नहीं जानते थे कि उनके बाद इस व्यवसाय को उनके परिवार में कौन आगे बढ़ाएगा क्योंकि उनके पुत्र श्री चंद्र प्रकाश पुश्तैनी व्यवसाय नहीं करना चाहते थे। उनका सपना कुछ और ही था। उन्होंने पढ़ लिखकर ICS परीक्षा पास की और प्रशासनिक सेवा में चले गए। बाद में उन्होंने मीनाक्षी प्रकाशन की शुरुआत की और पुस्तकों के प्रकाशन के काम से जुड़ गए।
मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) की परम्परा को बढ़ा रहे हैं आगे
परिवार की तीसरी पीढ़ी यानी श्री चंद्र प्रकाश के पुत्र और मनोहर लाल सर्राफ के पौत्र सुधीर पढऩे लिखने में काफी जहीन थे, उन्होंने 1981 में देश के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की डिग्री हासिल की। उनका रुझान अपने दादाजी के स्वर्ण व्यवसाय को फिर से संभालने और आगे बढ़ाने की तरफ था। स्वर्ण व्यवसाय में अपार संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने इसी व्यवसाय में उतरने की सोची और उन्हें अपने दादाजी का आशीर्वाद भी मिला। 1980 में उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय से जुडक़र मेरठ में मनोहर लाल ज्वेलर्स का पहला स्टोर खोला, साथ ही अपने ब्रांड को ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देखा। फिर 1987 और 90 में उनके छोटे भाई विवेक शेखर, प्रभात शेखर और हिमांशु शेखर भी उनके साथ ज्वेलरी व्यवसाय में जुड़ गए और चारों भाइयों ने साथ मिलकर मनोहर लाल ज्वेलर्स ब्रांड को अपनी मेहनत से मेरठ से बाहर निकाल कर पूरे नोएड तथा दिल्ली और NCR में स्थापित किया। 2003 में दिल्ली के ग्रीन पार्क में मनोहर लाल ज्वेलर्स की पहली शाखा खोली फिर साल 2011 में नोएडा की प्रसिद्घ सेक्टर 18 मार्केट में अपना भव्य स्टोर खोला। अब नोएडा मेरठ, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत कई शहरों में मनोहर लाल ज्वेलर्स की 10 से अधिक शाखाएं हैं। जहां 300 वर्कर्स काम करते हैं। चारों भाइयों की मेहनत रंग लाई और अब वे दुबई में भी अपना स्टोर खोलने वाले हैं।

मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) पर ग्राहकों को मिलती है भरोसे की गारंटी
अपने व्यवसाय की सफलता का राज पूछने पर सुधीर सिंघल ने मेहनत और ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखने को ही अपने व्यवसाय का मूल मंत्र बताया। उनका कहना है ज्वेलरी के कारोबार में ट्रस्ट सबसे बड़ी चीज होती है। और उन्होंने कई दशकों से पीढ़ी दर पीढ़ी अपने ग्राहकों के भरोसे को कायम रखा है। वह जो भी आभूषण अपने ग्राहकों को देते हैं, उसकी शुद्धता की पूरी गारंटी ग्राहकों को मिलती है। वे मेहनत से पीछे नहीं हटते एक ही दिन में वह अपनी कई शाखाओं में खुद जाकर व्यवसाय देखते हैं। इस काम में उनका परिवार और अब अगली पीढ़ी भी उनकी सहायता कर रही है। उनका कहना है कि वह आज भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ तथा दिल्ली के पुराने लोगों और रईस परिवारों से व्यक्तिगत तौर पर जुड़े रहते हैं। ग्राहकों की पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखते हैं। अपने काम करने के तरीके के बारे में मनोहर लाल ज्वेलर्स के संचालक सुधीर सिंघल बताते हैं कि वह हमेशा अपने ग्राहकों से सीखने का प्रयास करते हैं। व्यवसाय में धैर्य बनाए रखना उन्होंने कम उम्र में ही सीख लिया था। कई बार ग्राहक किसी बात से नाराज भी हो जाते हैं, तो उस नाराजगी से भी वह सीख कर आगे बढ़ते हैं। ग्राहकों की पसंद को सबसे ऊपर रखते हैं और जब तक ग्राहक संतुष्ट न हो जाए वह भी चैन से नहीं बैठते। यही वजह है कि आज पीढ़ी दर पीढ़ी ग्राहक नोएडा, मेरठ तथा दिल्ली-NCR में मनोहर लाल ज्वैलर्स से ही आभूषण लेने के लिए आते हैं। सुधीर सिंघल के लिए उनके ग्राहक ही सर्वोपरि हैं और वह भी अपने ग्राहकों को हमेशा बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। उनके स्टोर मैनेजर भी आभूषण क्षेत्र में आ रहे नए-नए बदलावों से खुद को अपडेट रखते हैं।
ईमानदारी तथा शुद्घता ही मनोहर लाल ज्वेलर्स (Manohar Lal Jewellers) की ब्रांडिंग है
सुधीर सिंघल (Sudhir Singhal) का मानना है कि उन्होंने स्वर्ण आभूषण क्षेत्र में बड़े बड़े ब्रांड को कभी भी अपने लिए कोई चुनौती नहीं माना। उनका मानना है कि वह पूरी ईमानदारी और सच्चाई से अपना काम कर रहे हैं, इसलिए बड़े-बड़े नाम या बड़े ब्रांड से उनके व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्हें कभी किसी तरह का डर प्रतिस्पर्धा या घबराहट नहीं होती क्योंकि उन्हें अपने ब्रांड की श्रेष्ठïता तथा काम करने की ईमानदारी और स्टाफ की कुशलता पर पूरा भरोसा है। जिससे वह अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा दे रहे हैं। अपने ग्राहकों के लिए वे समय-समय पर आकर्षक ऑफर स्कीम और डिस्काउंट भी लेकर आते हैं। व्यवसाय में अपने काम और नाम की वजह से ही वे नोएडा में (गौतमबुद्धनगर) गोल्ड ज्वैलरी एसोसिएशन (Gold Jewellery Association) के सचिव पद पर भी कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि अपने ब्रांड को लेकर हमेशा बड़ा सपना वह देखते आए हैं और अब जल्द ही दुबई में अपना पहला इंटरनेशनल स्टोर भी खोलने जा रहे हैं। वे अपने ग्राहकों को स्वर्ण आभूषणों के साथ हीरे के आभूषणो की भी कई वैरायटी देते हैं। मेरठ, मुंबई, कोलकाता, कोयंबटूर और राजकोट में उनके कुशल कारीगर कई सालों से उनके लिए आभूषण तैयार करते आ रहे हैं। वे अपने ग्राहकों को श्रेष्ठ क्वालिटी की डायमंड ज्वेलरी देने का वादा करते हैं। उनकी डायमंड ज्वेलरी मुंबई से तैयार होकर आती है। उनकी डायमंड ज्वेलरी की विशेषता यह है कि वह डायमंड में DEF कलर देते हैं। यह कलरलेस डायमंड होते हैं जिसमें yc का पूरा ख्याल रखा जाता है। उनका कारोबार ही उनकी प्राथमिकता है। सुबह से रात तक वह अपने व्यवसाय में ही डूबे रहते हैं। जब हमने उनसे आखरी सवाल पूछा कि बहुत बड़े नाम और बड़े ब्रांड को छोडक़र ग्राहक आपकी ही दुकान पर क्यों आते हैं, तो उनका यही कहना था अपने काम की सच्चाई और ग्राहकों का भरोसा उन्हें बार-बार यहां लाता है। ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने की वजह से ही उनके ब्रांड आज लाखों लोगों की पहली पसंद है।
Noida News :
अब आप जान गए होंगे कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ तथा दिल्ली-NCR में मनोहर लाल ज्वेलर्स क्या कमाल कर रहा है। नोएडा तथा दिल्ली NCR में ज्वेलरी के शौकीन लोगों की पहली पसंद मनोहर लाल ज्वेलर्स की ही ज्वेलरी है। Noida News :
कुछ ही देर में होगा ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन, जानें कांग्रेस का नया पता कहां?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।