Monday, 14 October 2024

पुलिस को देख कर भाग रहे थे शातिर लुटेरे, गोली से हुए लंगड़े

Noida Crime News :  नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार…

पुलिस को देख कर भाग रहे थे शातिर लुटेरे, गोली से हुए लंगड़े

Noida Crime News :  नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इनके पास से तमंचे कारतूस 10 मोबाइल फोन नगदी व बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाश बाइक पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे।

तमंचे, कारतूस, 10 मोबाइल फोन, नगदी व बाइक बरामद

सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर-63 प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ एफएनजी गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान पल्सर बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार सर्विस रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर इन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम केतन पुत्र यशवीर सिंह निवासी ग्राम लोहारी थाना बडौत जनपद बागपत, शुभम पुत्र प्रवीण मित्तल निवासी इंद्रपुरी लोनी जनपद गाजियाबाद बताया।

दिल्ली में बदमाशों का आंतक जारी, कारोबारी से लूटे 25 लाख

Noida Crime News

पुलिस को देखकर बाइक सवार सर्विस रोड की तरफ भागने लगे

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। केतन पर 21 तथा शुभम के खिलाफ नोएडा में लूट चोरी आदि के नौ मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपी बाइक पर सवार होकर नोएडा और आस पास  राहगीरों से लूट व छिनौती की वारदातों को अंजाम देते थे।

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर फिल्मी स्टंट, पुलिस से बचने के लिए लगाया बैक गियर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post