Noida News : नोएडा में रहने वालों के लिए अब चिड़ियाघर या डियर पार्क (Deer Park) देखने के लिए दिल्ली की ओर रुख करना बीते दिनों की बात हो जाएगी। नोएडा के सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में जल्द ही एक शानदार डियर पार्क और मिनी जू खुलने जा रहा है, जहां आपको मिलेगा प्रकृति से जुड़ने का अनोखा अनुभव और वो भी शहर की सीमाओं में रहते हुए।
40 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा विकसित
करीब 30 एकड़ में फैले इस पार्क को करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। यह नोएडा और गाजियाबाद का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा जहां एक साथ 132 हिरणों को 10 अलग-अलग प्रजातियों में रखा जाएगा जिनमें तीन प्रजातियां अफ्रीका से भी लाई जाएंगी।
अब घर बैठे मिलेगा जंगल जैसा अनुभव
पार्क को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि यहां का वातावरण प्राकृतिक लगे और जानवरों को किसी तरह की परेशानी न हो। पार्क के डिजाइन की निगरानी एक पूर्व जिला वन अधिकारी (DFO) कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह संरचना जानवरों के स्वास्थ्य और आगंतुकों के अनुभव दोनों के लिहाज से अनुकूल हो।
मनोरंजन के अलावा बनेगा वन्यजीव संरक्षण का केन्द्र
यह पार्क सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण का भी केंद्र बनेगा। यहां घायल जानवरों के लिए एक पुनर्वास केंद्र (Rehabilitation Centre) भी बनाया जाएगा। एयरपोर्ट पर पकड़े गए जानवरों या घायल हिरणों को यहीं सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा। इसके अलावा, धनौरी वेटलैंड के पास एक नया रेस्क्यू सेंटर भी तैयार किया जा रहा है।
छोटी-छोटी बातों की दी जाएगी जानकारी
यह पार्क लोगों को सिर्फ हिरणों के करीब लाने का काम नहीं करेगा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और जागरूकता की दिशा में एक बड़ी पहल भी साबित होगा। यहां आगंतुकों को बताया जाएगा कि जानवरों के साथ कैसे सह-अस्तित्व में रहा जाए, उनकी जरूरतें क्या हैं और उन्हें क्यों बचाना जरूरी है।
‘सनसेट सफारी’ बनेगी पार्क की सबसे बड़ी खासियत
पार्क की सबसे बड़ी खासियत होगी यहां की ‘सनसेट सफारी’। पहली बार नोएडा में आप शाम के समय जंगल जैसा अनुभव ले पाएंगे। पार्क में ऐसी विशेष लाइटिंग लगाई जाएगी, जो सूर्यास्त के बाद भी एक प्राकृतिक माहौल बनाए रखेगी। यहां आप रात 10 बजे तक हिरणों और अन्य जानवरों को देख पाएंगे, जो अब तक शहरों में एक दुर्लभ अनुभव माना जाता है। यह डियर पार्क ना सिर्फ नोएडा की हरियाली और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देगा, बल्कि शहरी जीवन के बीच एक शांत और प्राकृतिक अनुभव भी प्रदान करेगा। नोएडा अब सिर्फ टेक्नोलॉजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर का शहर नहीं बल्कि प्रकृति से जुड़ने का भी नया केंद्र बनता जा रहा है। Noida News
बांस, झरने और बटरफ्लाई डोम से सजेगा नोएडा का जापानी पार्क, CM योगी ने किया शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।