Site icon चेतना मंच

नोएडा के इंदिरा मार्केट से सस्ता सामान कहीं नहीं मिलेगा

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा शहर के इंदिरा मार्केट की बात ही अलग है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम पर स्थापित नोएडा की इंदिरा मार्केट अनेक मामलों में अनोखी मार्केट है। यदि आप कोई भी सस्ता सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इंदिरा मार्केट आपके लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। नोएडा के इंदिरा मार्केट में दूसरे बाजारों के मुकाबले बेहद सस्ता सामान आसानी से मिल जाता है। यहां हम आपको पूरा परिचय नोएडा के इंदिरा मार्केट से करा रहे हैं।

हर मामले में अनोखा है नोएडा की इंदिरा मार्केट

हम आपको नोएडा के अट्टा मार्केट का परिचय करा चुके हैं। अट्टा मार्केट की तरह ही नोएडा में अनेक मार्केट स्थापित है। नोएडा की इंदिरा मार्केट नोएडा शहर के सभी मार्केटों में खास है। नोएडा शहर में एक दर्जन से भी अधिक शॉपिंग मॉल खुले हुए हैं। किन्तु नोएडा की महिलाओं की शॉपिंग इंदिरा मार्केट जाए बिना पूरी नहीं होती है। जी हां, नोएडा की इंदिरा मार्केट एक ऐसी मार्केट है जिसमें घरेलू जरूरत की हर वस्तु बड़ी आसानी से मिल जाती है। इंदिरा मार्केट में सुई से लेकर ज्वैलरी, बर्तन, क्रॉकरी, कपड़े, संगीत के इंस्ट्रूमेंट यानि वह सब कुछ मिलता है जिसकी हर किसी को जरूरत पड़ती है। इंदिरा मार्केट नोएडा के सेक्टर-27 व नोएडा शहर के प्रसिद्ध गांव अट्टा के बीच में स्थित है। इस मार्केट के एक तरफ नोएडा शहर के सेक्टर-27 का ई व एफ ब्लॉक स्थित है तो एक तरफ अट्टा गांव स्थित है। इस मार्केट में आप अपने निजी वाहन, ई-रिक्शा, मानव चलित रिक्शा, लोकल बस अथवा मेट्रो ट्रेन से पहुंच सकते हैं। मेट्रो ट्रेन का सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन इंदिरा मार्केट के निकट ही स्थित है।

अनोखा है इंदिरा मार्केट का इतिहास

नोएडा शहर की स्थापना वर्ष-1976 में हुई थी। वर्ष-1978 आते-आते यह शहर बसना शुरू हो गया था। उसी समय अट्टा गांव के रहने वाले किसान चौधरी भूप सिंह अवाना ने इंदिरा मार्केट की नींव रखी थी। अपनी खुद की जमीन पर स्व. भूप सिंह अवाना ने शुरू में आधा दर्जन दुकानें बनाकर मार्केट की शुरूआत की थी। चौधरी भूप सिंह (जिन्हें गांव वाले प्यार से दादा भूप सिंह कहकर बुलाते थे) उस वक्त की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बड़े समर्थक थे। यही कारण है कि उन्होंने नोएडा में स्थापित की जाने वाली अपनी मार्केट का नाम श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर इंदिरा मार्केट रख दिया था। उन्होंने यह व्यवस्था की थी कि सप्ताह में एक दिन यानि मंगलवार को मार्केट बंद (अवकाश) रहेगी। तभी से इंदिरा मार्केट प्रत्येक मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहती है। आधा दर्जन दुकानों से शुरू हुई इंदिरा मार्केट में अब 450 से भी अधिक दुकानें हैं।

हर महिला की पहली पसंद है नोएडा की इंदिरा मार्केट

किसी भी नोएडावासी से इंदिरा मार्केट की खासियत छुपी नहीं है। अपने पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें कि नोएडा में रहने वाली कोई भी ऐसी महिला नहीं होगी जिसने इंदिरा मार्केट से शॉपिंग न की हो। दरअसल यहां घरेलू जरूरत का हर सामान मिलता है। इस मार्केट में सुईं-धागे की दुकान से लेकर महंगे से महंगे कपड़े, बर्तन व ज्वैलरी तक मिलते हैं। जैन क्रॉकरी, जिंदल ग्लॉस हाउस, गोपाल जी ऑल-इन-वन, इंकार इंस्टू्रमेंटस, तिलक ज्वैलर्स, राज टेलर्स, आलम टेलर्स एवं ज्योति फ्रैबिक्स नामक दुकानों की यहां अपनी-अपनी विशेषताएं हैं और तो और शादी-विवाह के कार्ड छापने, गिफ्ट के लिए लिफाफे व डिब्बे, दावत में प्रयोग होने वाले मसाले, आयुर्वेद की दवाईयां, दूध, पनीर, खोया, खिलौने यानि वह सब कुछ इंदिरा मार्केट में मिलता है जिसकी हर घर में जरूरत होती है। नोएडा शहर में आकर नए बसने वाले नागरिकों, पीजी में रहने वाले छात्र-छात्राओं, फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों की शॉपिंग की भी पहली पसंद है इंदिरा मार्केट।

नोएडा की इंदिरा मार्केट की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। नोएडा की इस प्रसिद्ध मार्केट की तमाम विशेषताएं आप मार्केट में जाकर खुद अनुभव कर सकते हैं। नोएडा की अट्टा मार्केट तथा इंदिरा मार्केट का परिचय हमने आपको करा दिया है। जल्दी ही नोएडा के दूसरे बाजारों का परिचय भी आपको कराएंगे। Noida News

दुनिया भर में प्रसिद्ध है नोएडा शहर का अट्टा मार्केट, सब कुछ मिलता है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version