Mars Transit 2022 : नव वर्ष के प्रारंभ में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

01 1
Mars Transit 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:54 PM
bookmark

Mars Transit 2022 : मंगल (Mars) का राशि परिवर्तन होने वाला है। मंगल अभी वृश्चिक राशि में है। लेकिन 16 जनवरी 2022 को मंगल धनु राशि में प्रवेश करेगा। धनु राशि में मंगल (Mars)के जाने से कई राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे। साथ ही धन लाभ भी होगा। ज्योतिष के मुताबिक यदि मंगल शुभ स्थिति में है तो इंसान बेहद भाग्यशाली साबित होता है। वहीं अगर मंगल प्रतिकूल या कुंडली (Kundli) के अशुभ भाव में है तो इसका नकारात्मक परिणाम मिलता है। इसकी वजह से सेहत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साल 2022 में मंगल का राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होगा, इसे जानते हैं।

इन राशि वालों को मिलेगा फायदा

मेष मेष राशि वालों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा। मंगल गोचर के प्रभाव से धन, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साथ ही निवेश से आर्थिक लाभ होगा। इसके अलावा इस राशि वालों के लिए मंगल का परिवर्तन मंगलकारी रहेगा।

मिथुन 2022 में मंगल का पहला राशि परिवर्तन लाभ की दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। 16 जनवरी 2022 को मंगल के धनु राशि में प्रवेश करते ही धन लाभ होगा। इसके साथ ही बिजनेस या नौकरी में सफलता और यश मिलेगा। मंगल गोचर के दौरान आमदनी बढ़ेगी। इसके अलावा दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा।

सिंह सिंह राशि वालों के लिए भी मंगल का गोचर लाभकारी साबित होने वाला है। मंगल के राशि परिवर्तन से लाभ मिलेगा। इसके अलावा नौकरी और बिजनेस तेजी से उन्नति होगी। व्यापार में निवेश से धन लाभ का योग है। मंगल के इस गोचर से कार्यों में सफलता मिलेगी।

कन्या मंगल के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है। व्यापार और जॉब में पहले से बेहतर अवसर मिलेंगे। मंगल के शुभ प्रभाव से शादीशुदा लाइफ में खुशहाली आएगी। परिवार में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।

मीन मंगल का राशि परिवर्तन मीन राशि के लिए भी शुभ साबित होने वाला है। जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी। इसके अलावा शत्रु और विरोधी परास्त होंगे। मंगल गोचर के दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। मेहनत से किए गए हर काम में सफलता मिलेगी। इसके अलावा माता-पिता का साथ मिलेगा। साथ ही आत्मविश्वास मजबूत होगा।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
अगली खबर पढ़ें

Budhwar ke upay हर तरफ से बरसेगी खुशहाली, बुधवार के दिन करें ये काम

Budhwar ke upay
Budhwar ke upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2021 06:05 PM
bookmark

Budhwar ke upay : पौराणिक एवं धर्म शास्त्रों बुधवार दिन का संबंध बुध ग्रह के साथ-साथ भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश से है और यह दिन विध्नहर्ता को समर्पित है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है।

नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।

बुधवार के उपाय - Budhwar ke upay

- अगर आप अपने सभी विघ्नों, बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो बुधवार के दिन ये उपाय आजमाकर देखें। इस दिन 'गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः' या फिर 'ओम् गं गणपतये नमः' मंत्र के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।

- बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। - हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। - श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है। - गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। - मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें। - गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।

भूलकर भी न करें ये काम

- बुधवार के दिन किसी से उधार लेनदेन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेनदेन करने से संचित धन में कमी आती है। - बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए। - बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए। बुधवार के दिन पान न खाएं. माना जाता है कि बुधवार के दिन पान खाने से धन की हानि होती है। - बुधवार के दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना आदि। - बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए। बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें। - इस दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें। बुधवार के दिन कोई किन्नर रास्ते में आतेजाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए। - इस दिन किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें। - बुधवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है।

- इस दिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए। बुधवार के दिन मेंहदी लगाना भी सुहाग के लिए शुभ होता है। - कहते हैं कि अगर कोई बुधवार के दिन इन कामों करता है तो उसे बुध ग्रह के कोप का भाजन बनना पड़ता है और फिर उसके जीवन पर इससे नकारात्मक असर पड़ता है। बनी किस्मत भी बिगड़ जाती है और जीवन में अंधेरा छा जाता है।

नोट- यहां दी गई जानकारी शास्त्र सम्मत् दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति मात्र है। कोई भी कार्य किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर ही करें।

पंडित रामपाल भट्ट, ज्योतिर्विद भीलवाड़ा

अगली खबर पढ़ें

Budhwar ke upay हर तरफ से बरसेगी खुशहाली, बुधवार के दिन करें ये काम

Budhwar ke upay
Budhwar ke upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2021 06:05 PM
bookmark

Budhwar ke upay : पौराणिक एवं धर्म शास्त्रों बुधवार दिन का संबंध बुध ग्रह के साथ-साथ भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश से है और यह दिन विध्नहर्ता को समर्पित है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है।

नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।

बुधवार के उपाय - Budhwar ke upay

- अगर आप अपने सभी विघ्नों, बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो बुधवार के दिन ये उपाय आजमाकर देखें। इस दिन 'गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः' या फिर 'ओम् गं गणपतये नमः' मंत्र के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।

- बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। - हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। - श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है। - गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। - मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें। - गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।

भूलकर भी न करें ये काम

- बुधवार के दिन किसी से उधार लेनदेन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेनदेन करने से संचित धन में कमी आती है। - बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए। - बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए। बुधवार के दिन पान न खाएं. माना जाता है कि बुधवार के दिन पान खाने से धन की हानि होती है। - बुधवार के दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना आदि। - बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए। बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें। - इस दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें। बुधवार के दिन कोई किन्नर रास्ते में आतेजाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए। - इस दिन किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें। - बुधवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है।

- इस दिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए। बुधवार के दिन मेंहदी लगाना भी सुहाग के लिए शुभ होता है। - कहते हैं कि अगर कोई बुधवार के दिन इन कामों करता है तो उसे बुध ग्रह के कोप का भाजन बनना पड़ता है और फिर उसके जीवन पर इससे नकारात्मक असर पड़ता है। बनी किस्मत भी बिगड़ जाती है और जीवन में अंधेरा छा जाता है।

नोट- यहां दी गई जानकारी शास्त्र सम्मत् दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति मात्र है। कोई भी कार्य किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर ही करें।

पंडित रामपाल भट्ट, ज्योतिर्विद भीलवाड़ा