Noida News : सोसायटी में एओए अध्यक्ष को लेकर हुए झगड़े में दो गार्ड गिरफ्तार

Noida News :
थाना प्रभारी शरदकांत ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-78 की हाइड पार्क सोसाइटी में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस दौरान सोसाइटी निवासी नीलम ने बताया कि उनके ऊपर सोसायटी के गार्डों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में गार्ड अर्जुन व गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एओए अध्यक्ष पद को लेकर पिछले काफी समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा है। पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों के बीच तनातनी हुई है। बीती रात पुष्पेंद्र पक्ष के लोग बैठक कर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के दिनेश नेगी अपने साथ सिक्योरिटी गार्डों को लेकर पहुंचे और वाद विवाद हो गया। सोसाइटीवासियों का आरोप है कि दिनेश नेगी के साथ आए गार्डों ने लाठी-डंडों से लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में नीलम सहित दो महिलाएं घायल हुई हैं। पुलिस ने मौके की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। [video width="1280" height="720" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/10/mze1wers6Obt1aR1.mp4"][/video]अगली खबर पढ़ें
Noida News :
थाना प्रभारी शरदकांत ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-78 की हाइड पार्क सोसाइटी में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस दौरान सोसाइटी निवासी नीलम ने बताया कि उनके ऊपर सोसायटी के गार्डों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में गार्ड अर्जुन व गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एओए अध्यक्ष पद को लेकर पिछले काफी समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा है। पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों के बीच तनातनी हुई है। बीती रात पुष्पेंद्र पक्ष के लोग बैठक कर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के दिनेश नेगी अपने साथ सिक्योरिटी गार्डों को लेकर पहुंचे और वाद विवाद हो गया। सोसाइटीवासियों का आरोप है कि दिनेश नेगी के साथ आए गार्डों ने लाठी-डंडों से लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में नीलम सहित दो महिलाएं घायल हुई हैं। पुलिस ने मौके की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। [video width="1280" height="720" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/10/mze1wers6Obt1aR1.mp4"][/video]संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



