Greater Noida News : जेवर पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच शुरु

Screenshot 2023 04 19 131029
Greater Noida News : Investigation begins on bribery allegations against Jewar police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 06:41 PM
bookmark
Greater Noida News :  जेवर थाने की पुलिस पर लगाए गए रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों की जांच गौतमबुद्धनगर पुलिस ने शुरू कर दी है। जांच के दौरान जब पुलिस ने पीडि़त से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। बता दें कि गत दिनों सोशल मीडिया पर मुकेश कुमार पुत्र गंगाराम नामक व्यक्ति का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Greater Noida News :

  उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लिखे गए इस पत्र में मुकेश कुमार ने लिखा है कि उसे गत 9 अप्रैल को थाना जेवर पुलिस जबरन पकडक़र थाने ले आई उसके साथ मारपीट कर उसे हवालात में डाल दिया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे मारपीट कर उसे लूट के मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। जेल न भेजने की एवज में उसे 5 लाख रूपये की व्यवस्था करने की बात कही गई। पत्र में कहा गया है कि 3 लाख 40 हजार रूपये लेने के बाद भी उसका 151 में चालान कर दिया गया। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 9 अप्रैल को थाना जेवर में पुलिस द्वारा मुकेश कुमार नाम के किसी व्यक्ति का चालान 151 सीआरपीसी के तहत नहीं किया गया है और न ही किसी मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। प्रार्थना पत्र पर अंकित मोबाइल नंबर भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है इसके बावजूद भी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : जेवर पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच शुरु

Screenshot 2023 04 19 131029
Greater Noida News : Investigation begins on bribery allegations against Jewar police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 06:41 PM
bookmark
Greater Noida News :  जेवर थाने की पुलिस पर लगाए गए रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों की जांच गौतमबुद्धनगर पुलिस ने शुरू कर दी है। जांच के दौरान जब पुलिस ने पीडि़त से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। बता दें कि गत दिनों सोशल मीडिया पर मुकेश कुमार पुत्र गंगाराम नामक व्यक्ति का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Greater Noida News :

  उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लिखे गए इस पत्र में मुकेश कुमार ने लिखा है कि उसे गत 9 अप्रैल को थाना जेवर पुलिस जबरन पकडक़र थाने ले आई उसके साथ मारपीट कर उसे हवालात में डाल दिया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे मारपीट कर उसे लूट के मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। जेल न भेजने की एवज में उसे 5 लाख रूपये की व्यवस्था करने की बात कही गई। पत्र में कहा गया है कि 3 लाख 40 हजार रूपये लेने के बाद भी उसका 151 में चालान कर दिया गया। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 9 अप्रैल को थाना जेवर में पुलिस द्वारा मुकेश कुमार नाम के किसी व्यक्ति का चालान 151 सीआरपीसी के तहत नहीं किया गया है और न ही किसी मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। प्रार्थना पत्र पर अंकित मोबाइल नंबर भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है इसके बावजूद भी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत

Dead body 1489681310
Noida News: Cyclist killed in accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:26 PM
bookmark
Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के भंगेल गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मूल रूप से ग्राम बाबूपुर थाना तिलहट जनपद शाहजहांपुर निवासी मोरपाल मौर्य अपनी साइकिल से जा रहा था। भंगेल गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोरपाल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के पश्चात आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मोरपाल को सडक़ किनारे लहूलुहान पड़ा देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी।

Noida News :

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।