UP News : कालानमक धान को वैश्विक स्तर पर दिलाएं पहचान

IMG 20230103 WA0042
MLA Vinay Verma appealed to the Chief Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2023 05:46 PM
bookmark
UP News :  अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता तथा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व पुष्प कुछ देखकर सम्मानित किया। विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर मेचुका में स्थित काला नमक धान के लिए अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए भ्रमण के बाद इससे संंबंधित परियोजनाओं को पास करने तथा इसे और अधिक वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की मुख्यमंत्री से सिफारिश की।

UP News :

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह इस काला नमक चावल को वैश्विक पहचान देने के लिए तथा इसके उत्पादन वृद्धि के लिए आवश्यक निर्देश दें ताकि इस चावल के निर्यात से भारत खासकर उत्तर प्रदेश को राजस्व मिल सके एवं क्षेत्र के किसान इससे लाभान्वित हो सकें। मुख्यमंत्री ने विधायक विनय वर्मा को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करेंगे।

International News : भारतीय मूल के मलेशियाई नागरिक को डकैती के मामले में जेल और 12 कोड़े मारने की सजा

 
अगली खबर पढ़ें

UP News : कालानमक धान को वैश्विक स्तर पर दिलाएं पहचान

IMG 20230103 WA0042
MLA Vinay Verma appealed to the Chief Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2023 05:46 PM
bookmark
UP News :  अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता तथा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व पुष्प कुछ देखकर सम्मानित किया। विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर मेचुका में स्थित काला नमक धान के लिए अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए भ्रमण के बाद इससे संंबंधित परियोजनाओं को पास करने तथा इसे और अधिक वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की मुख्यमंत्री से सिफारिश की।

UP News :

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह इस काला नमक चावल को वैश्विक पहचान देने के लिए तथा इसके उत्पादन वृद्धि के लिए आवश्यक निर्देश दें ताकि इस चावल के निर्यात से भारत खासकर उत्तर प्रदेश को राजस्व मिल सके एवं क्षेत्र के किसान इससे लाभान्वित हो सकें। मुख्यमंत्री ने विधायक विनय वर्मा को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करेंगे।

International News : भारतीय मूल के मलेशियाई नागरिक को डकैती के मामले में जेल और 12 कोड़े मारने की सजा

 
अगली खबर पढ़ें

Jewar News : छात्राओं का पक्ष लेने पर तीन छात्रों के साथ की मारपीट

IMG20230103155419 scaled 1
Jewar News: Three students were assaulted for taking the side of girl students
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2023 05:07 PM
bookmark
Jewar News : कोतवाली क्षेत्र के गांवों की छात्रा अपने कालिज से पढकर चार दिन पूर्व अपने गांव लौट रही थी की कस्बे के दो मोटर साईकिल सवार युवक गलत नीयत से छात्रा को पीछा कर रहे थे तभी उस गांवों के छात्र भी पीछे आ गये और उन युवकों को धमकाकर भगा दिया जिससे नाराज मोटर साईकिल सवार युवक अपने मौहल्ले से करीब आधा दर्जन युवकों ले आया और तीन छात्रों को रास्ते में घेरकर जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने मामला को संभाला।

Jewar News :

जेवर खादर के गांव निवासी कृष्ण कुमार कक्षा 12वीं, आकाश कुमार कक्षा 10वीं, हुकमचन्द कक्षा 9वीं के छात्र है जो जेवर के अलग अलग कालिजों में पढते है चार दिन पूर्व वह अपने कालिज से पढकर अपने गांवों लौट रहे थे की देवी मंदिर रोड जेवर पर कस्बे के मौहल्ला सल्लियान जेवर निवासी कालिज से घर जा रही छात्राओं के साथ पीछा कर गंदी हरकत कर रहे थे जिनका छात्राओं ने विरोध किया था कालिज से अपने गांवों जा रहे छात्रो ने उक्त युवको को धमकाकर भगा दिया था जिससे नाराज कस्बे के युवको ने तीन नामजद छात्रों को श्री दुर्गे मंदिर के तिराहे पर घेर कर गाली गलौच कर जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। छात्रो के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही जेवर खादर के गांवों से दर्जनों लोगो अपने अपने वाहनों से जेवर आ धमके मामले की भनक लगते ही जेवर चौकी इंचार्ज पुनम बघेल अपने हमराहों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी और सीसीटीबी कैमरा की फुटेज लेकर छात्रो के समर्थन में ग्रामीणों से वार्ता कर फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद नाराज ग्रामीण करीब दो घंटे के बाद अपने गांवों रवाना हो गये। इस मामले में जेवर चौकी इंचार्ज पुनम बघेल का कहना है की पीडित पक्ष ने अभी कोई तहरीर नही दी है तहरीर मिलने पर जांचकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।