Stock Market: शेयर मार्केट में तेजी से मिली राहत, सेंसेक्स ने मारी 30 अंक की उछाल

Wo 1
Source: The Economic Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:20 PM
bookmark
नई दिल्ली: अमेर‍िका में महंगाई को लेकर देखा जाए तो र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचने और ग्लोबल मार्केट (Stock Market) के म‍िले-जुले रुख को लेकर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हर‍ियाली देखी जाना शुरु हो गई है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुलना शुरु हो गया था। 30 अंक वाला सेंसेक्‍स शुरुआत में 174.47 अंक उछाल के बाद खुल गया था। फिलहाल सेंसेक्स 248 अंक की उछाल के बाद 53,762 पर पहुंच गया है। सेंसेक्‍स के 23 शेयर में होने जा रही है तेजी प्री-ओपन सेशन के दौरान बात करें तो सेंसेक्‍स (Stock Market) के 30 में से 23 शेयर को हरे न‍िशान करने के बाद कारोबार करते देखा जा चुका है। दूसरी तरफ न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की ल‍िस्‍ट में APOLLO HOSP, SUN PHARMA, BRITANNIA, TITAN और BHARTI ARTL हो चुके हैं। वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो JSW STEEL, AXIS BANK, SBIN, TECHM और TATA STEEL माना जा रहा है। दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत से लोगों को काफी राहत मिली है। अमेरिका में जून महीने का महंगाई आंकड़ा आने के बाद अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल चुका है। डाओ जोंस 450 अंक की रेंज के ट्रेड के बीच देखा जाए तो 200 अंक ग‍िरकर बंद हो गया था। नैस्डेक में हल्की गिरावट देखने को मिलना शुरु हो गया है। यूरोपीय बाजार में 1 प्रत‍िशत तक की गिरावट देखी गई है। एशियन मार्केट में भी बिकवाली हावी होना शुरु हो गई है। बुधवार को शेयर मार्केट का होना जाता है हाल इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट होना शुरु हो गई है। कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सूचकांक 372.46 अंक गिरने के बाद 53,514.15 अंक पर बंद हो गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.65 अंक टूटकर 16,000 के नीचे 15,966.65 पर पहुंच गया था।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat: बेगुनाहों को फंसाने के मामले में पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट अरेस्ट

Download 11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jul 2022 03:38 PM
bookmark
    Ahmedabad : अहमदाबाद। वर्ष-2002 के सांप्रदायिक दंगों के संबंध में बेगुनाह लोगों को गलत तरीके से फंसाने की साजिश के मामले में पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को गुजरात की विशेष जांच दल ;एसआईटीद्ध ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफर वारंट के जरिये संजीव भट्ट को पालनपुर जेल से अरेस्ट किया गया है। संजीव भट्ट को पूर्व में अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज मामले में गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर जेल से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद ‘ट्रांसफर वारंट’ पर अहमदाबाद लाया गया।   भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी को यहां एक महानगरीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरबी श्रीकुमार के बाद इस मामले में गिरफ्तार भट्ट तीसरे आरोपी हैं। वह 27 साल पुराने एक मामले में बनासकांठा जिले की पालनपुर जेल में 2018 से बंद थे। यह मामला राजस्थान के एक वकील को गलत तरीके से फंसाने से जुड़ा है। मुकदमे के दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी को जामनगर में हिरासत में मौत के एक मामले में उम्रकैद की सजा भी सुनायी गयी। अहमदाबाद अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने बाद में कहा कि हमने ट्रांसफर वारंट पर पालनपुर जेल से संजीव भट्ट को हिरासत में लिया और फिर उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।   गुजरात सरकार ने 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद हुए दंगों से संबंधित विभिन्न मामलों में झूठे सबूत के मामले में भट्ट, श्रीकुमार और सीतलवाड़ की भूमिकाओं की जांच के लिए पिछले महीने एसआईटी का गठन किया था। अपराध शाखा ने पिछले महीने सीतलवाड़ और श्रीकुमार को गिरफ्तार किया था और वे अभी जेल में हैं। उच्चतम न्यायालय ने 2002 दंगा मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एसआईटी द्वारा दी गयी क्लीन चिट बरकरार रखा था, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। उन पर बेगुनाह लोगों को फंसाने की साजिश में जाली सबूत पेश करने की साजिश रचकर कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का आरोप है।
अगली खबर पढ़ें

UP News : यूपी के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के नि:शुल्क बनाए जाएंगे आधार कार्ड

Adhar
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:05 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश (UP News) के प्राइमरी स्कूलों के पढ़ने वाले छात्रों के आधार कार्ड फ्री में बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की पहल की है। प्रदेश की 8249 न्याय पंचायतों पर आधार कार्ड बनवाने और उसे अपडेट कराने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। आधार कार्ड बनवाने के लिए छात्र और छात्राओं से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

UP News in hindi

प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर व स्कूल बैग खरीदने के लिए पिछले वर्ष 1100 रुपये उनके अभिभावकों के बैंक खाते में भेजा गया है। इसके लिए सभी अभिभावकों के आधार कार्ड जांचने के बाद बच्चों के आधार जांचे जा रहे हैं। अब तक 1.25 करोड़ बच्चों के आधार की जांच हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कुल 1.90 करोड़ बच्चे हैं।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि, हर ब्लाक संसाधन केंद्र को दो-दो आधार नामांकन किट उपलब्ध कराई गई हैं लेकिन बच्चों की संख्या को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने हर क्लस्टर पर आधार नामांकन कराने का निर्णय लिया है। सभी केंद्रों पर श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड शिविर लगाएगा।

Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी, मेरठ में होगी हेलीकॉप्टर से निगरानी