Noida Covid 19 Breaking News : गौतमबुद्ध नगर में ओमिक्रॉम का पहला मामला सामने आया

Noida Covid 19 Breaking News : गौतमबुद्ध नगर में ओमिक्रॉम का पहला मामला सामने आया
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jan 2022 12:47 AM
bookmark
नोएडा : (Noida Covid 19 Breaking News) गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में ओमिक्रॉम (Omicron Variant) का पहला मामला सामने आया है. साहिल अरोड़ा नामक शख्‍स को कोरोना (Covid 19) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि साहिल बीते 16 दिसंबर को ऑफिस के एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, जिसके बाद बुखार होने पर उनका कोरोना टेस्‍ट (Corona Test) किया गया था और वो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए. जानकारी के अनुसार, साहिल अरोड़ा (35 वर्ष) ने बीते साल 16 दिसंबर को अपने कार्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लिया था. इसके बाद उन्‍हें बुखार आया, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्‍ट किया गया. एसआरएल लैब द्वारा 21.12.2021 को उनका टेस्‍ट करने के बाद उन्‍हें कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाया गया. हालांकि उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है. उन्‍हें कोविशील्ड (Covishield) की दोनों खुराकों का टीका (31 जुलाई को दूसरी खुराक) लगाया जा चुका है. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्‍होंने खुद को सेल्फ होम आइसोलेटेड कर लिया था, जिसके बाद वह कोविड नेगेटिव पाए गए. बता दें कि यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस. बीत 24 घंटे में 552 नए केस सामने आए हैं. नई रिपोर्ट के अनुसार, यहां कोविड के एक्टिव केस 1725 हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नोएडा में सबसे ज्यादा 117 केस सामने आए, जबकि गाज़ियाबाद में 93, लखनऊ में 80,  मेरठ में 54, आगरा 28, वाराणसी में 23 केस सामने आए. वहीं, मुरादाबाद व अलीगढ़ में 14-14, प्रयागराज में 11, कानपुर में 10, सहारनपुर में 9 नए मामले आये. (Noida Covid 19 Breaking News)
अगली खबर पढ़ें

Real Story : 10 साल तक पुरुष बनकर रहीं ये मह‍िला, जान‍िए क्यों?

R1 1629276348
Real Story: 10 साल पुरुष बनकर रहीं ये मह‍िला, जान‍िए क्यों?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 09:32 PM
bookmark

Real Story: आज हम आपको एक ऐसी अफगानी मूल की मह‍िला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ताल‍िबानी सत्ता में करीब 10 साल तक न सिर्फ पुरुष बनकर संघर्ष क‍िया बल्कि बहुत नजदीक‍ से तालिबानी हुकूमत की महिलाओं के ल‍िए क्रूरता और जुल्‍म का माहौल देखा। इस महिला ने आत्‍मकथा द सीक्रेट ऑफ माई टर्बन में अपने संघर्ष की कहानी शेयर की है।

1985 में काबुल में पैदा हुई, नादिया गुलाम 8 साल की थी जब एक बम के धमाके ने उनके घर को तहस नहस कर दिया, इस धमाके में उनका भाई को मर गया। इसमें माता-पिता के आजी‍विका का साधन खत्‍म हो चुका था और साथ ही पिता तनाव से घिर गए थे और मां ताल‍िबान के कानून के वजह से काम पर नहीं जा सकती थी। दो साल तक नादिया का इलाज अलग-अलग अस्‍पतालों में हुआ। इस धमाके में उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था।

ताल‍िबानी हुकूमत में महिलाओं को काम करने की मनाही थी। इसल‍िए अपने परिवार को चलाने के ल‍िए नादिरा ने 11 साल की उम्र में अपने भाई की पहचान लेने का फैसला किया और फिर वो 10 साल तक एक पुरुष बनकर जीने लगी। इसके बाद उन्‍होंने अगले 10 साल तक हर वो छोटा-मोटे जैसे कुएं खोदने से लेकर खेती करने तक के शारीरिक श्रम क‍िए, जिससे वो अपने परिवार का खर्चा उठा सकें। इस दौरान कई बार वो ताल‍िबान‍ियों के हाथ लगने से भी बाल-बाल बचीं।

एक इंटरव्‍यू में सवाल पूछे जानें पर क‍ि अफगानिस्तान में युद्ध की शुरुआत और तालिबानी शासन की स्थापना से पहले उनका जीवन कैसे था और क्‍या हो गया, इस बारे में नादिया ने बताया क‍ि युद्ध से पहले, मैं दुनिया के किसी भी बच्चे की तरह एक खुशहाल सामान्य जीवन व्यतीत कर रही थी। मेरे पिता स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत थे और मेरी मां एक गृहिणी थीं। मैं स्कूल जाती थी और मेरे आसपास की महिलाएं काफी स्‍वतंत्र थी। लेक‍िन तालिबान का शासन स्‍थापित होने के बाद नादिया को परिस्थितियों के कारण, बुनियादी और औपचारिक शिक्षा से वंचित रहना पड़ा।

अगली खबर पढ़ें

Ind Vs SA: दूसरे मैच में पेस बैटरी का चल सकता है जादू, बुमराह निभाएंगे अहम भूमिका

India vs south africa 2nd test j
(Ind Vs SA) Source: Amar Ujala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2022 08:07 PM
bookmark
नई दिल्ली: जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज वाले दूसरे मैच का दूसरा दिन जारी है। पहली पारी में टीम इंडिया 202 रन पर ही आल आउट हो गए थी। जवाब में सा.अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाया है। कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रीज पर बने हुए हैं। आज सारा दारोमदार भारतीय तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers) के कंधों पर रहेगा। मैच के पहले दिन टीम इंडिया (Ind Vs SA) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohd Siraj) को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, लेकिन दूसरे दिन मैच से ठीक पहले वो वार्म-अप करते हुए नजर आ रहे हैं और आज बॉलिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम इंडिया (India) के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से मैच के दूसरे दिन बहुत उम्मीद बढ़ चुकी है। पहले टेस्ट में इन तीनों गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करने के साथ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। तीनों की सधी हुई गेंदबाजी की वजह से ही भारत ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल किया था। आज भी इन गेंदबाजों से वैसी ही बॉलिंग की उम्मीद की जा रही है। वहीं, अश्विन और शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी इस मैच में अहम भूमिका निभानी होगी। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) टेस्ट के पहले दिन भारत का मध्यक्रम का बैंटिंग में काफी साधारण प्रदर्शन रहा। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) ने टीम को शानदार शुरुआत दिया, लेकिन वो बड़ी पारी (Inning) नहीं खेलने में कामयाब नहीं हुए। वहीं, खराब फॉर्म में जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) ने एक बार बड़ी पारी खेलने से चूक गए। दोनों को लगातार दो गेंदों पर ओलिवियर ने पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद राहुल और हनुमा विहारी (20) ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी करने के बाद टीम को संभाल लिया। लेकिन कोहली की चोट के कारण खेल रहे विहारी भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केवल 17 रन बनाकर जेन्सन की गेंद पर आउट हो गए। फिर अश्विन ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाते हुए भारत को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं, बुमराह ने नाबाद 14 रन बनाने के बाद भारत को 200 के आंकड़े के पार पहुंचाने में कामयाब हुए।