Greater Noida Crime News : पुलिस भर्ती परीक्षा देते दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

WhatsApp Image 2022 05 19 at 1.16.12 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2022 07:07 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना ईकोटेक 3 पुलिस द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मदद से सुत्याना में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किये हैं। थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कार्यालय सुत्याना में चल रही कांस्टेबल/ जीडी भर्ती 2021 के लिए  शारीरिक दक्षता परीक्षा में बायोमेट्रिक अंगूठे के मिलान न होने पर फर्जी दस्तावेजों को लेकर षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से सी आई एस एफ और एसजीजी कैंप सुत्याना से दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी ने पकड़े गए दोनों मुन्ना भाइयों के नाम अभिषेक चाहर और केशव बताए हैं । दोनों आगरा के रहने वाले हैं। इनके पास से शिक्षक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड,आधार कार्ड आदि कागज बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह दोनों किसक स्थान पर परीक्षा देने आये थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida Farmers Protest: तोडफ़ोड़ के विरोध में किसान लामबंद, प्रदर्शन किया

New 3 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2022 06:59 PM
bookmark
Noida : नोएडा। ग्राम नगली वाजिदपुर में 40 वर्ष पुरानी आबादी की तोड़-फोड के विरोध में सैकड़ों किसान आज एकत्र होकर हरौला के बारातघर पहुंचे। वहां एकत्र हुए किसान सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पर कूच की तैयारी कर रहे थे। प्राधिकरण में आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंदगोपाल नंदी समीक्षा बैठक के लिए आए हैं। खबर लिखे जाने तक किसान हरौला के बारातघर में एकत्र हो रहे थे। सैकड़ों किसान आज सुबह भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में हरौला के बारातघर में पहुंचे। किसान प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान सुखबीर खलीफा ने कहा कि पूर्व में धरना-प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण के साथ जो समझौते हुए थे उस पर अमल करने की बजाए प्राधिकरण 40 वर्ष पुराने मकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ रहा है। लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्राधिकरण में बैठक कर रहे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी को हम ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने प्राधिकरण की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया है। खबर लिखे जाने तक किसान बारातघर में इकटठा हो रहे थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नंदी ने ली प्राधिकरण अफसरों की 'क्लास'

New 1 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:53 AM
bookmark
Noida : नोएडा । उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय में विभिन्न परियोजनाओं तथा कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके पूर्व उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। बता दें कि प्रदेश सरकार के गठन के बाद श्री नंदी का नोएडा में यह दूसरा दौरा है। औद्योगिक विकास मंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोर्कापण किया उनमें सेक्टर-91 स्थित वेटलैंड, सेक्टर-148-104 में बने फुटओवर ब्रिज, सेक्टर--150 में पिंक व 121 में पब्लिक टॉयलेट, सेक्टर-132 तथा 135 एक्सप्रेस-वे पर पंचशील अंडरपास तक आरसीसी ड्रेन आदि शामिल है। इसके बाद उन्होंने बोर्ड रूम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में श्री नंदी ने अधिकारियों को लंबित चल रहे कई प्रमुख प्रोजेक्ट को शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) सिग्नेचर ब्रिज, कोंडली व एडवांट के पास बन रहे अंडरपास, चिल्ला रेगुलेटर से भंगेल तक बन रहे एलीवेटिड रोड आदि प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की तथा अधिकारियों की कई मुददों को लेकर क्लास भी लगाई। वहीं किसानों तथा अन्य मुददों पर भी अधिकारियों संग वार्ता की। खबर लिखे जाने तक समीक्षा बैठक जारी थी। इस दौरान प्राधिकरण दफ्तर के सभी गेट बंद कर दिए गए तथा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी। उधर प्राधिकरण के चारों ओर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, एसीईओ प्रवीण मिश्रा, एसीईओ मानवेन्द्र सिंह, प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी, महाप्रबंधक एन.के. कौशिक, डीजीएम आर.पी. सिंह, डीजीएम एस.सी. मिश्रा, डीजीएम एस.पी. सिंह, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी डा. अविनाश त्रिपाठी, अविनाश कुमार, ज्योत्सना यादव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।