Hate Speech : कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, PM मोदी व CM खट्टर के विरुद्ध की अपमानजनक टिप्पणी

Hate speech
Hate Speech
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:53 AM
bookmark
सार Hate Speech : लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की जहरीली बोली का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ है, उधर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। विस्तार Hate Speech : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरियाणा की राजनीति में बखेड़ा खड़ा हो गया है। उदय भान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संभवतः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनपर अपनी पत्नी की जिंदगी खराब करने का आरोप भी लगाया, साथ ही संभवतः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें तो घर-परिवार के बारे में कुछ पता ही नहीं।

सोशल मीडिया पर Hate Speech का वीडियो वायरल

Hate Speech : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है, इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। उदय भान के इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि सियासत और तेज होगी। कांग्रेस और भाजपा की ओर से अभी तक हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

नीचे देखें वायरल वीडियो

https://twitter.com/shanktan/status/1705498629472215467?s=46&t=8VXMGbH_zhUZbVaxBAkonw India’s Reply in UN : यूएन में भारत का पाक को करारा जवाब, भारतीय प्रवक्ता ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें

Haryana News: सोनीपत टोल पर गुंडागर्दी ,पति-पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

Toll e1695038860453
Haryana News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:42 AM
bookmark
Haryana News : मीना कौशिक । हरियाणा के सोनीपत में टोल पर पति पत्नी को दबंगों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटने का विडियो सामने आया है।  खुलेआम सरकार की तमाम व्यवस्थाओं ,पुलिस और कैमरों की मौजूदगी के बावजूद सोनीपत टोल पर पति-पत्नी को भगा भगा कर पीटे जाने की शर्मनाक घटना हैरत में डालने वाली है  है। वसूली के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है । कानून व्यवस्था को भी ऐसी घटनाएं खुलेआम चुनौती दे रही हैं। https://twitter.com/i/status/1703749059838709991  

सोनीपत टोल पर गुंडागर्दी ,पति-पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करने की शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल...

[caption id="attachment_114837" align="aligncenter" width="736"]Haryana News Haryana News[/caption] इस वायरल वीडियो  में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है की पति-पत्नी को टोल के स्टाफ दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। सोनीपत में टोल फ्री पर गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो वायरल... [caption id="attachment_114843" align="aligncenter" width="736"]sonipat sonipat[/caption] ऐसी घटनाएं जिसमें खुले आम कानून को अपने हाथों में लिया जा रहा है और टोल फ्री का स्टाफ वर्दी में दिखाई पड़ रहा है और पति-पत्नी को डंडा लेकर पीट रहे हैं उसे देख कर लगता है किसी को कानून का कोई भय नहीं है । सोनीपत में कानून को हाथ में लेने के यह घटना सामान्य नागरिक के लिए हिला देने वाली है क्योंकि जहां एक तरफ पुलिस के हॉर्न की आवाज सुनाई पड़ रही है और टोल पर तमाम आती जाती गाड़ियां और स्टाफ की भीड़ भाड़ है वहां इस तरह स्टाफ द्वारा इकट्ठे होकर पति पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की घटना दबंगई की पोल पट्टी खोल रही है। आखिर कौन है यह है जो तमाम कैमरे के बावजूद खुले आम यह मारपीट करने पर आमादा हुए हैं वीडियो यही कहानी कह रहा है। जो आम जनता के लिए रोंगटे खड़े करने वाली घटना है।

‘मौत की लिफ्ट’ मैकेनिकल फोरमेन ने जानबूझ कर खराब लिफ्ट चलवाई, पुलिस ने गिरफ्तार किया तीसरा सौदागर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

 
अगली खबर पढ़ें

Haryana News : बीच बाजार में लड़की ने की लड़के पर थप्पड़ों की बरसात,देखेँ विडियो

Bazara
Haryana News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:51 AM
bookmark
Haryana News एक युवती एक युवक को बाजार में सभी के सामने थप्पड़ पर थप्पड़ जड़े जा रही है । उन दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामे को भीड़ मूक दर्शक बनकर देख रही है । लोगों ने बीच बचाव की बिल्कुल कोशिश नहीं की। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो https://twitter.com/i/status/1701199256470855739   Haryana News ये वायरल वीडियो हरियाणा के जिला अंबाला का है । जहां कपड़ा मार्किट में एक महिला युवक को बिना रुके थप्पड़ लगा रही है इसके साथ ही महिला ने युवक को अपशब्दये वायरल वीडियो हरियाणा के जिला अंबाला का है । जहां कपड़ा मार्किट में एक महिला युवक को बिना रुके थप्पड़ लगा रही है इसके साथ ही महिला ने युवक को अपशब्दआपको बता दे कि ये वायरल वीडियो हरियाणा के जिला अंबाला का है । जहां कपड़ा मार्किट में एक महिला युवक को बिना रुके थप्पड़ लगा रही है इसके साथ ही महिला ने युवक को अपशब्द भी बोले । महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे पहले कुछ गलत बोला था । युवक बोलता रहा कि मैं शादीशुदा हूं अपनी पत्नी को फोन लगाने लगा लेकिन महिला सुनने को तैयार नहीं थी उसने युवक को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए और उसका गिरेबान पकड़ लिया । वहां मौजूद लोगों ने महिला को कहा कि अगर लड़के ने कुछ कहा है तो वो शिकायत कर दें लेकिन महिला लगातार थप्पड़ों की बरसात करती रही मानो कोई बदला पूरा कर रही हो। । हालाकिं इस दौरान एक अन्य महिला ने पूछने की कोशिश की कि आखिर बात क्या हुई है , क्यों मार रही हो , महिला ने यहां तक कहा कि अगर लड़के ने कुछ गलत बोला है तो पुलिस को शिकायत कर दो । लेकिन वो बताने को तैयार नहीं थी फिर महिला ने पुलिस को फोन लगाया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला संभाला और दोनों को पुलिस थाने लेकर गए । हालाकिं पुलिस कई घंटों तक मामले को सुलझाने की कोशिश करती रही , समझौता करवाने की जद्दोजहद में लगी रही । इस मामले में जितनी गलती लड़के की थी उतनी ही गलती लड़की की भी थी । लड़की ने भरे बाजार में लडके के साथ गालीगलौज की और लड़के को जमकर पीटा जोकि कानूनी तौर पर सही नहीं था । अब सोशल मीडिया पर भी कई लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।Haryana News

महाभारत काल की पूरी झलक देखनी है तो जाएं ग्रेटर नोएडा के दनकौर में, लगा है मेला

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।