ट्रंप का न्यूयॉर्क टाइम्स पर बड़ा वार, ठोका 15 अरब डॉलर का केस

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिष्ठित माने जाने वाले अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने इस कदम की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के जरिए दी साथ ही अखबार को “देश के इतिहास का सबसे घटिया और बर्बाद” मीडिया संस्थान बताया। Donald Trump
ट्रंप का आरोप है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट के जरिए उनके और कुख्यात सेक्स अपराधी जेफरी एप्सटीन के बीच गलत और भ्रामक संबंध स्थापित करने की कोशिश की है। ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें झूठे आरोपों में घसीटा गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। अब उन्होंने फ्लोरिडा में मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है।
ट्रंप का हमला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं
ट्रंप ने अपने पोस्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स पर वामपंथी एजेंडे को बढ़ावा देने और डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रवक्ता बनने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, "मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का मानहानि और अपमान का मुकदमा किया है। यह अमेरिका के इतिहास में सबसे पक्षपाती और पतित अखबारों में से एक बन चुका है। यह अखबार मेरे, मेरे परिवार, मेरे व्यापार और 'अमेरिका फर्स्ट' आंदोलन के खिलाफ लगातार झूठ और नफरत फैलाता रहा है।"
भारत के खिलाफ भी कर चुका है भ्रामक रिपोर्टिंग
न्यूयॉर्क टाइम्स की भारत विरोधी रिपोर्टिंग का मुद्दा पहले भी उठता रहा है। अखबार ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय लोकतंत्र को लेकर तीखी और पक्षपाती टिप्पणियाँ की हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि “भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर मोदी सरकार ने अंतिम हमला बोल दिया है” जिसका शीर्षक था "Modi’s Final Assault on India’s Press Freedom Has Begun"।
यह भी पढ़ें: कौन हैं ब्रेंडन लिंच, जिन पर 15 देशों की ट्रेड पॉलिसी का है जिम्मा?
न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस रिपोर्ट के बाद भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी। तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को ‘पूर्वाग्रह से ग्रसित’ बताते हुए उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा, कश्मीर मुद्दे पर भी न्यूयॉर्क टाइम्स ने समय-समय पर भारत की नीतियों के खिलाफ रिपोर्ट्स प्रकाशित की हैं जिन्हें भारत विरोधी बताया गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुकदमे पर अब तक न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। Donald Trump
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिष्ठित माने जाने वाले अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने इस कदम की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के जरिए दी साथ ही अखबार को “देश के इतिहास का सबसे घटिया और बर्बाद” मीडिया संस्थान बताया। Donald Trump
ट्रंप का आरोप है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट के जरिए उनके और कुख्यात सेक्स अपराधी जेफरी एप्सटीन के बीच गलत और भ्रामक संबंध स्थापित करने की कोशिश की है। ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें झूठे आरोपों में घसीटा गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। अब उन्होंने फ्लोरिडा में मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है।
ट्रंप का हमला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं
ट्रंप ने अपने पोस्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स पर वामपंथी एजेंडे को बढ़ावा देने और डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रवक्ता बनने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, "मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का मानहानि और अपमान का मुकदमा किया है। यह अमेरिका के इतिहास में सबसे पक्षपाती और पतित अखबारों में से एक बन चुका है। यह अखबार मेरे, मेरे परिवार, मेरे व्यापार और 'अमेरिका फर्स्ट' आंदोलन के खिलाफ लगातार झूठ और नफरत फैलाता रहा है।"
भारत के खिलाफ भी कर चुका है भ्रामक रिपोर्टिंग
न्यूयॉर्क टाइम्स की भारत विरोधी रिपोर्टिंग का मुद्दा पहले भी उठता रहा है। अखबार ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय लोकतंत्र को लेकर तीखी और पक्षपाती टिप्पणियाँ की हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि “भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर मोदी सरकार ने अंतिम हमला बोल दिया है” जिसका शीर्षक था "Modi’s Final Assault on India’s Press Freedom Has Begun"।
यह भी पढ़ें: कौन हैं ब्रेंडन लिंच, जिन पर 15 देशों की ट्रेड पॉलिसी का है जिम्मा?
न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस रिपोर्ट के बाद भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी। तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को ‘पूर्वाग्रह से ग्रसित’ बताते हुए उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा, कश्मीर मुद्दे पर भी न्यूयॉर्क टाइम्स ने समय-समय पर भारत की नीतियों के खिलाफ रिपोर्ट्स प्रकाशित की हैं जिन्हें भारत विरोधी बताया गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुकदमे पर अब तक न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। Donald Trump







