डरावने सपने भी देते हैं शुभ फल, जानिए क्या कहता है स्वपन शास्त्र

Dream interpretation 2 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Nov 2021 09:00 AM
bookmark
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने हमारे भविष्य का आईना होते हैं। हर मनुष्य को कभी-ना-कभी सोते समय सपने (Dream) जरूर आते हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति भूल जाता है लेकिन कुछ हमेशा याद रहते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो हर सपने (Dream) का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है। अकसर लोग सोते समय डरावने सपने (Dream) देखते हैं। डरावने सपने (Dream) देखने का मतलब ये नहीं है कि आपकी जिंदगी में कुछ गलत होने वाला है। बल्कि कुछ डरावने सपने ऐसे भी होते हैं, जो जिंदगी में शुभ परिणाम लेकर आते हैं। छिपकली को देखना अगर सपने में आप छिपकली को दीवार पर चिपका हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में कुछ शुभ होने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में छिपकली देखने का अर्थ है कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है। आत्महत्या सपने में खुद को आत्महत्या करते हुए देखना भले ही डरावना लगे लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बेहद ही शुभ माना जाता है। जानकारों की मानें तो ऐसा सपना देखने का अर्थ है कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है। सांप देखना अगर आपने सपने में सांप देख लिया है तो इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप देखने का अर्थ है कि आपको करियर में जल्द ही बड़ी कामयाबी हासिल होने वाली है। तोता देखना अगर आप सोते हुए सपने में तोता देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको जल्द ही शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। ऐसा सपना दिखने का अर्थ है कि आपको कहीं-ना-कहीं से जल्द ही खूब पैसा मिलने वाला है। यशराज कनिया कुमार
अगली खबर पढ़ें

डरावने सपने भी देते हैं शुभ फल, जानिए क्या कहता है स्वपन शास्त्र

Dream interpretation 2 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Nov 2021 09:00 AM
bookmark
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने हमारे भविष्य का आईना होते हैं। हर मनुष्य को कभी-ना-कभी सोते समय सपने (Dream) जरूर आते हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति भूल जाता है लेकिन कुछ हमेशा याद रहते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो हर सपने (Dream) का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है। अकसर लोग सोते समय डरावने सपने (Dream) देखते हैं। डरावने सपने (Dream) देखने का मतलब ये नहीं है कि आपकी जिंदगी में कुछ गलत होने वाला है। बल्कि कुछ डरावने सपने ऐसे भी होते हैं, जो जिंदगी में शुभ परिणाम लेकर आते हैं। छिपकली को देखना अगर सपने में आप छिपकली को दीवार पर चिपका हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में कुछ शुभ होने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में छिपकली देखने का अर्थ है कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है। आत्महत्या सपने में खुद को आत्महत्या करते हुए देखना भले ही डरावना लगे लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बेहद ही शुभ माना जाता है। जानकारों की मानें तो ऐसा सपना देखने का अर्थ है कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है। सांप देखना अगर आपने सपने में सांप देख लिया है तो इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप देखने का अर्थ है कि आपको करियर में जल्द ही बड़ी कामयाबी हासिल होने वाली है। तोता देखना अगर आप सोते हुए सपने में तोता देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको जल्द ही शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। ऐसा सपना दिखने का अर्थ है कि आपको कहीं-ना-कहीं से जल्द ही खूब पैसा मिलने वाला है। यशराज कनिया कुमार
अगली खबर पढ़ें

बनना चाहते हैं अमीर तो कार्तिक पूर्णिमा पर करें खास उपाय

Kartik purnima 1
kartik purnima (1)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Nov 2021 08:40 AM
bookmark

हिंदू धर्म में कार्तिक महीने (Kartik month) को बहुत खास माना गया है। इसी महीने में साल का सबसे बड़ा त्‍योहार दीपावली मनाई जाती है।  इस साल 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का पर्व मनाया जाएगा। यदि इस दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो व्‍यक्ति के दिन फिरने में देर नहीं लगती है।

कार्तिक पूर्णिमा का व्रत करने से अग्निष्टोम यज्ञ करने जितना फल मिलता है। वहीं कार्तिक पूर्णिमा से व्रत शुरू करके हर पूर्णिमा को व्रत करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और अपार धन मिलता है।

कार्तिक पूर्णिमा के पर चन्द्रोदय के समय 6 तपस्विनियों शिवा, सम्भूति, प्रीति, संतति अनसूया और क्षमा की पूजन करने से घर में खूब धन-धान्‍य आता है। धर्म-शास्‍त्रों के मुताबिक ये तपस्विनियां स्वामी कार्तिक की माता हैं।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट पर दीपदान करना बेहद शुभ होता है। इस दिन गंगा नदी में देवता स्‍नान करने आते हैं और दीप जलाकर स्‍वर्ग प्राप्ति का उत्‍सव मनाते हैं। इसलिए इस दिन दीपदान करने का बहुत महत्व है। किसी भी नदी या तालाब में दीपदान करके भी सभी तरह के संकटों और कर्ज से मुक्ति पाई जा सकती है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर में तुलसी की पूजा जरूर करें। इस पूरे महीने में तुलसी जी की पूजा करने से कई गुना ज्‍यादा फल मिलता है। इस दिन घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों से बनाया हुआ तोरण बांधें और दीपावली की तरह ही घर में दीए जलाएं। ऐसा करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने से 10 यज्ञ करने जितना फल मिलता है। लिहाज इस दिन अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार अन्न, कपड़े आदि का दान जरूर करें। इससे आपके घर में हमेशा धन-समृद्धि और बरकत बनी रहेगी।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषाचार्य