Relationship: रिश्ते में क्यों प्यार की जगह ले लेता है शक?





देशभर में करवाचौथ (karva chauth) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महिलाएं (Married women) अपने पति की दीघार्यु के लिए जहां व्रत करने के साथ ही पूजा पाठ कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अपने पति को लुभाने के लिए जमकर सज संवर रही है। हाल यह है कि ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ के चलते पैर रखने तक को जगह नहीं है। शहर का ऐसा कोई ब्यूटी पार्लर नहीं है, जहां पर महिलाओं (Married women) की संजने और संवरने के लिए जगह बची हो।
[caption id="attachment_8383" align="alignnone" width="300"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
यूं तो करवा चौथ का पर्व पति की लंबी उम्र की कामना के साथ किया जाता है। महिलाएं इस दिन सुबह से ही अपने पति के लिए उपवास करती हैं, लेकिन इससे इतर महिलाओं में संजने और संवरने के लिए होड़ मची है। सबसे ज्यादा भीड़ उन महिलाओं की दिखाई दे रही है, जिनका यह पहला करवा चौथ है।
[caption id="attachment_8381" align="alignnone" width="199"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
शादी के बाद पहले करवा चौथ को लेकर उनमें खासा क्रेज दिखाई दे रहा है और सजने और संवरने के लिए कोई भी कमी बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। जिन महिलाओं का यह दूसरा करवा चौथ है, वह भी सजने संवरने में पीछे नहीं दिखाई दे रही है। इसी के तहत ब्यूटी पार्लर में सुबह से ही महिलाओं की खासी भीड़ नजर आरही है।
[caption id="attachment_8380" align="alignnone" width="300"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर के तमाम ब्यूटी पार्लर में संचालिकाओं को महिलाओं का साज श्रृंगार करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी है। ब्यूटी पार्लर संचालक रजनी वालिया बताती है कि दुल्हन की तरह से सजने और श्रृंगार करने के लिए उनके यहां एक महीना पहले ही बुकिंग हो गई थी। आज सुबह से ही उनके यहां नई नवेली दुल्हन की तरह सजने के लिए लंबी लाइन लगी है।
[caption id="attachment_8379" align="alignnone" width="300"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
अन्य ब्यूटी पार्लर पर यह हाल है कि महिलाओं को अपने पति को लुभाने के लिए श्रृंगार के लिए दो दो घंटे की प्रतिक्षा करनी पड़ रही है। लेकिन जब वह ब्यूटी पार्लर से बाहर निकल रही है तो ऐसा लग रहा है जैसे लाल साड़ी और लहंगा पहने आसमान से परी उतर आई हो। रविवार की सुबह से ही महिलाओ का ब्यूटी पार्लर में पहुंचना शुरू हो गया था। ब्यूटी पार्लर संचालकों ने इस पर्व को भुनाने के लिए विशेष पैकेज भी ऑफर किए है। 1500 से लेकर 15000 रूपये तक के पैकेज है।
देशभर में करवाचौथ (karva chauth) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महिलाएं (Married women) अपने पति की दीघार्यु के लिए जहां व्रत करने के साथ ही पूजा पाठ कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अपने पति को लुभाने के लिए जमकर सज संवर रही है। हाल यह है कि ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ के चलते पैर रखने तक को जगह नहीं है। शहर का ऐसा कोई ब्यूटी पार्लर नहीं है, जहां पर महिलाओं (Married women) की संजने और संवरने के लिए जगह बची हो।
[caption id="attachment_8383" align="alignnone" width="300"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
यूं तो करवा चौथ का पर्व पति की लंबी उम्र की कामना के साथ किया जाता है। महिलाएं इस दिन सुबह से ही अपने पति के लिए उपवास करती हैं, लेकिन इससे इतर महिलाओं में संजने और संवरने के लिए होड़ मची है। सबसे ज्यादा भीड़ उन महिलाओं की दिखाई दे रही है, जिनका यह पहला करवा चौथ है।
[caption id="attachment_8381" align="alignnone" width="199"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
शादी के बाद पहले करवा चौथ को लेकर उनमें खासा क्रेज दिखाई दे रहा है और सजने और संवरने के लिए कोई भी कमी बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। जिन महिलाओं का यह दूसरा करवा चौथ है, वह भी सजने संवरने में पीछे नहीं दिखाई दे रही है। इसी के तहत ब्यूटी पार्लर में सुबह से ही महिलाओं की खासी भीड़ नजर आरही है।
[caption id="attachment_8380" align="alignnone" width="300"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर के तमाम ब्यूटी पार्लर में संचालिकाओं को महिलाओं का साज श्रृंगार करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी है। ब्यूटी पार्लर संचालक रजनी वालिया बताती है कि दुल्हन की तरह से सजने और श्रृंगार करने के लिए उनके यहां एक महीना पहले ही बुकिंग हो गई थी। आज सुबह से ही उनके यहां नई नवेली दुल्हन की तरह सजने के लिए लंबी लाइन लगी है।
[caption id="attachment_8379" align="alignnone" width="300"]
सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]
अन्य ब्यूटी पार्लर पर यह हाल है कि महिलाओं को अपने पति को लुभाने के लिए श्रृंगार के लिए दो दो घंटे की प्रतिक्षा करनी पड़ रही है। लेकिन जब वह ब्यूटी पार्लर से बाहर निकल रही है तो ऐसा लग रहा है जैसे लाल साड़ी और लहंगा पहने आसमान से परी उतर आई हो। रविवार की सुबह से ही महिलाओ का ब्यूटी पार्लर में पहुंचना शुरू हो गया था। ब्यूटी पार्लर संचालकों ने इस पर्व को भुनाने के लिए विशेष पैकेज भी ऑफर किए है। 1500 से लेकर 15000 रूपये तक के पैकेज है।