Relationship: रिश्ते में क्यों प्यार की जगह ले लेता है शक? 

Relationship 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2021 05:05 AM
bookmark

पति-पत्नी का रिश्ता काफी मजबूत लेकिन नाजुक भी होता है। यही वजह है कि कभी-कभी छोटी सी बात ही इतनी बढ़ जाती है कि अलग होने तक की नौबत आ जाती है। हालांकि, इस स्थिति से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके लिए रिश्ते की नींव को मजबूत रखना बेहद जरूरी है। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है वैसे वैसे नकारात्मक पहलुओं की खुलने लगते हैं, जिसके कारण रिश्ते में लड़ाई, झगड़े, मनमुटाव आदि जगह ले लेते हैं। शादी के रिश्ते में प्यार होना बेहद जरूरी है लेकिन प्यार की जगह शक ले ले तो रिश्ता कमजोर होने लगता है। बता दें कि पति-पत्नी में से किसी एक की गलत आदत रिश्तों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ऐसी कौन सी आदतें हैं, जिसके कारण दांपत्य जीवन में प्यार कहीं खो जाता है और शक अपनी जगह बना लेता है। पढ़ते हैं आगे...

जासूसी करना

अक्सर शादीशुदा जीवन में झगड़ों की एक आम वजह होती है हर बात पर जासूसी करना। रिश्ते में भरोसे का होना जरूरी है। ऐसे में यदि पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर जासूसी करेगा या उसकी बातों पर शक करेगा या उससे जासूसी भरे सवाल जैसे किसका फोन आया था, क्यों आया था, इतनी देर कहां रह गए, इतनी देर से किससे बातें कर रहे थे आदि सवाल करेगा तो इससे व्यक्ति परेशान हो सकता है। इसके कारण रिश्ते में टकरार आनी शुरू हो जाती है। पार्टनर को रिश्ते में भरोसा कायम करने के लिए सबसे पहले यह दिखाना होगा कि उसे आप पर बहुत भरोसा है। उसके लिए जासूसी जैसी आदत से बचना जरूरी है।

ताने देना

दांपत्य जीवन में कभी पुरुष तो कभी महिलाएं एक दूसरे को छोटी-छोटी बातों पर ताने देना शुरू कर देते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप दोनों के बीच में लड़ाईयां हो रही हैं तो वह घर वालों को बीच में ले आते हैं या अगर आप कोई स्पेशल दिन भूल गए या किसी काम को करना भूल गए तो उससे लेकर बार-बार ताने देना शुरू हो जाते हैं। इससे भी रिश्ता कमजोर हो जाता है। दांपत्य जीवन में छोटी मोटी टतकरार रिश्ते में प्यार बढ़ा सकती हैं। लेकिन हर बात पर टकराव करना ताने देना या एक दूसरे को सुनाना रिश्ते को कमजोर कर सकता है। ऐसे में इस आदत को समय रहते बदलना जरूरी है।

ऑफिस में बार-बार फोन करना

कुछ पत्नियों की आदत होती है कि वे अपने पति को ऑफिस में बार बार फोन करती हैं और उन्हें परेशान करती हैं। वह यह जानने के लिए फोन करती हैं कि वह क्या कर रहे हैं, किस से बात कर रहे हैं, कहीं उनका फोन बिजी तो नहीं आ रहा। ऐसे में यह आदत पति को परेशान कर सकती हैं और उसका ध्यान काम से हटकर दूसरी बातों पे चला जा सकता है। इस आदत को समय रहते बदलना बहुत जरूरी है। क्योंकि हो सकता है कि इससे पति की नौकरी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़े। ऐसे में एक निश्चित समय तय करें और उसी वक्त अपने पति को फोन करें।

एक दूसरे से ज्यादा उम्मीद रखना

दांपत्य जीवन में एक दूसरे पर भरोसा रखना जरूरी है। लेकिन जब आपको पता है कि आपका पार्टनर किसी काम में बिजी है या उसका स्वभाव थोड़ा अलग है तो उस वक्त खुद को समझाना या अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीद रखना आपकी ही गलती है। अपनी इच्छाओं को पार्टनर के ऊपर थोपने से रिश्ते में तकरार आनी शुरू हो जाती है और हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे जल्दी बोर हो जाए। वहीं अगर वह आपकी इच्छा को पूरा ना करें तो आपके मन में भी शक पैदा हो जाता है और आपको लगता है कि वो आपसे प्यार नहीं करता। ऐसे में अपने पार्टनर से केवल उतनी उम्मीद रखें, जितना वह पूरा कर सके।

एक दूसरे को बदलने की करें कोशिश

एक दूसरे में बदलाव लाना नकारात्मक तरीके से और सकारात्मक तरीके से दोनों से प्रभाव डाल सकता है। इस पर निर्भर करता है कि आप एक दूसरे में किस प्रकार के बदलाव को देखना चाहते हैं। यदि आप बदलाव अपने पार्टनर की तरक्की की तरफ देखना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आपको अपने पार्टनर के उठने, बैठने, पहनने आदि से दिक्कत है तो इस बदलाव के कारण हो सकता है कि आपका पार्टनर यह महसूस करें कि आप उससे प्यार नहीं करते या उसके मन में शक की भावना भी पैदा हो सकती है। जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करें। अगर आप अपने पार्टनर के अंदर किसी प्रकार का बदलाव चाहते भी हैं तो उससे पहले आप अपनी इच्छा के बारे में पार्टनर को बताएं उसके बाद उनसे उसकी राय जानें।

अपने फैसले में अपने जीवन साथी की राय ना लें

यदि आप कोई निर्णय ले रहे हैं और वह फैसला आपके जीवन आपके दांपत्य जीवन पर प्रभाव डाल सकता है तो ऐसे में पार्टनर की राय लेना भी जरूरी है। अगर आप ऐसी परिस्थिति में अपने पार्टनर की राय नहीं लेते हैं और खुद ही फैसला करते हैं तो हो सकता है कि आपके पार्टनर के मन में यह विचार आए कि आप हमसे प्यार नहीं करते या उनके मन में किसी भी प्रकार का शक भी पैदा हो सकता है। ऐसे में यदि आप अपने जीवन से अपने पार्टनर से जुड़े किसी भी प्रकार का फैसला कर रहे हैं तो उसके बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताएं।

झूठ बोलना

दांपत्य जीवन की डोर को कमजोर करने के लिए झूठ बोलना ही काफी है। अगर आप अपने लाइफ पार्टनर से किसी भी विषय पर झूठ बोलते हैं और उसके बारे में उसे पता चल जाता है तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आना शुरू हो जाती है और उसका आप पर भरोसा भी टूटने लगता है यदि वह झूठ किसी कारण से बोला गया है तो आप उस कारण को समझाते हुए अपने पार्टनर से माफी मांग सकते हैं। लेकिन यदि आपने झूठ किसी और परिस्थिति के चलते बोला है तो हो सकता है कि इसके कारण पार्टनर के मन में शक की भावना पैदा हो जाए। ऐसे में झूठ बोलने से बचें और हर परिस्थिति के बारे में अपने पार्टनर को बताएं।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट विपुल गुप्ता से बातचीत पर आधारित

अगली खबर पढ़ें

Relationship: रिश्ते में क्यों प्यार की जगह ले लेता है शक? 

Relationship 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2021 05:05 AM
bookmark

पति-पत्नी का रिश्ता काफी मजबूत लेकिन नाजुक भी होता है। यही वजह है कि कभी-कभी छोटी सी बात ही इतनी बढ़ जाती है कि अलग होने तक की नौबत आ जाती है। हालांकि, इस स्थिति से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके लिए रिश्ते की नींव को मजबूत रखना बेहद जरूरी है। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है वैसे वैसे नकारात्मक पहलुओं की खुलने लगते हैं, जिसके कारण रिश्ते में लड़ाई, झगड़े, मनमुटाव आदि जगह ले लेते हैं। शादी के रिश्ते में प्यार होना बेहद जरूरी है लेकिन प्यार की जगह शक ले ले तो रिश्ता कमजोर होने लगता है। बता दें कि पति-पत्नी में से किसी एक की गलत आदत रिश्तों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ऐसी कौन सी आदतें हैं, जिसके कारण दांपत्य जीवन में प्यार कहीं खो जाता है और शक अपनी जगह बना लेता है। पढ़ते हैं आगे...

जासूसी करना

अक्सर शादीशुदा जीवन में झगड़ों की एक आम वजह होती है हर बात पर जासूसी करना। रिश्ते में भरोसे का होना जरूरी है। ऐसे में यदि पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर जासूसी करेगा या उसकी बातों पर शक करेगा या उससे जासूसी भरे सवाल जैसे किसका फोन आया था, क्यों आया था, इतनी देर कहां रह गए, इतनी देर से किससे बातें कर रहे थे आदि सवाल करेगा तो इससे व्यक्ति परेशान हो सकता है। इसके कारण रिश्ते में टकरार आनी शुरू हो जाती है। पार्टनर को रिश्ते में भरोसा कायम करने के लिए सबसे पहले यह दिखाना होगा कि उसे आप पर बहुत भरोसा है। उसके लिए जासूसी जैसी आदत से बचना जरूरी है।

ताने देना

दांपत्य जीवन में कभी पुरुष तो कभी महिलाएं एक दूसरे को छोटी-छोटी बातों पर ताने देना शुरू कर देते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप दोनों के बीच में लड़ाईयां हो रही हैं तो वह घर वालों को बीच में ले आते हैं या अगर आप कोई स्पेशल दिन भूल गए या किसी काम को करना भूल गए तो उससे लेकर बार-बार ताने देना शुरू हो जाते हैं। इससे भी रिश्ता कमजोर हो जाता है। दांपत्य जीवन में छोटी मोटी टतकरार रिश्ते में प्यार बढ़ा सकती हैं। लेकिन हर बात पर टकराव करना ताने देना या एक दूसरे को सुनाना रिश्ते को कमजोर कर सकता है। ऐसे में इस आदत को समय रहते बदलना जरूरी है।

ऑफिस में बार-बार फोन करना

कुछ पत्नियों की आदत होती है कि वे अपने पति को ऑफिस में बार बार फोन करती हैं और उन्हें परेशान करती हैं। वह यह जानने के लिए फोन करती हैं कि वह क्या कर रहे हैं, किस से बात कर रहे हैं, कहीं उनका फोन बिजी तो नहीं आ रहा। ऐसे में यह आदत पति को परेशान कर सकती हैं और उसका ध्यान काम से हटकर दूसरी बातों पे चला जा सकता है। इस आदत को समय रहते बदलना बहुत जरूरी है। क्योंकि हो सकता है कि इससे पति की नौकरी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़े। ऐसे में एक निश्चित समय तय करें और उसी वक्त अपने पति को फोन करें।

एक दूसरे से ज्यादा उम्मीद रखना

दांपत्य जीवन में एक दूसरे पर भरोसा रखना जरूरी है। लेकिन जब आपको पता है कि आपका पार्टनर किसी काम में बिजी है या उसका स्वभाव थोड़ा अलग है तो उस वक्त खुद को समझाना या अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीद रखना आपकी ही गलती है। अपनी इच्छाओं को पार्टनर के ऊपर थोपने से रिश्ते में तकरार आनी शुरू हो जाती है और हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे जल्दी बोर हो जाए। वहीं अगर वह आपकी इच्छा को पूरा ना करें तो आपके मन में भी शक पैदा हो जाता है और आपको लगता है कि वो आपसे प्यार नहीं करता। ऐसे में अपने पार्टनर से केवल उतनी उम्मीद रखें, जितना वह पूरा कर सके।

एक दूसरे को बदलने की करें कोशिश

एक दूसरे में बदलाव लाना नकारात्मक तरीके से और सकारात्मक तरीके से दोनों से प्रभाव डाल सकता है। इस पर निर्भर करता है कि आप एक दूसरे में किस प्रकार के बदलाव को देखना चाहते हैं। यदि आप बदलाव अपने पार्टनर की तरक्की की तरफ देखना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आपको अपने पार्टनर के उठने, बैठने, पहनने आदि से दिक्कत है तो इस बदलाव के कारण हो सकता है कि आपका पार्टनर यह महसूस करें कि आप उससे प्यार नहीं करते या उसके मन में शक की भावना भी पैदा हो सकती है। जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करें। अगर आप अपने पार्टनर के अंदर किसी प्रकार का बदलाव चाहते भी हैं तो उससे पहले आप अपनी इच्छा के बारे में पार्टनर को बताएं उसके बाद उनसे उसकी राय जानें।

अपने फैसले में अपने जीवन साथी की राय ना लें

यदि आप कोई निर्णय ले रहे हैं और वह फैसला आपके जीवन आपके दांपत्य जीवन पर प्रभाव डाल सकता है तो ऐसे में पार्टनर की राय लेना भी जरूरी है। अगर आप ऐसी परिस्थिति में अपने पार्टनर की राय नहीं लेते हैं और खुद ही फैसला करते हैं तो हो सकता है कि आपके पार्टनर के मन में यह विचार आए कि आप हमसे प्यार नहीं करते या उनके मन में किसी भी प्रकार का शक भी पैदा हो सकता है। ऐसे में यदि आप अपने जीवन से अपने पार्टनर से जुड़े किसी भी प्रकार का फैसला कर रहे हैं तो उसके बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताएं।

झूठ बोलना

दांपत्य जीवन की डोर को कमजोर करने के लिए झूठ बोलना ही काफी है। अगर आप अपने लाइफ पार्टनर से किसी भी विषय पर झूठ बोलते हैं और उसके बारे में उसे पता चल जाता है तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आना शुरू हो जाती है और उसका आप पर भरोसा भी टूटने लगता है यदि वह झूठ किसी कारण से बोला गया है तो आप उस कारण को समझाते हुए अपने पार्टनर से माफी मांग सकते हैं। लेकिन यदि आपने झूठ किसी और परिस्थिति के चलते बोला है तो हो सकता है कि इसके कारण पार्टनर के मन में शक की भावना पैदा हो जाए। ऐसे में झूठ बोलने से बचें और हर परिस्थिति के बारे में अपने पार्टनर को बताएं।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट विपुल गुप्ता से बातचीत पर आधारित

अगली खबर पढ़ें

In Pics : सजना है मुझे सजना के लिए, कुछ खास दिखने के लिए ऐसे सज संवर रही विवाहिताएं

30sre04a
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:53 AM
bookmark

देशभर में करवाचौथ (karva chauth)  का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महिलाएं (Married women) अपने पति की दीघार्यु के लिए जहां व्रत करने के साथ ही पूजा पाठ कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अपने पति को लुभाने के लिए जमकर सज संवर रही है। हाल यह है कि ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ के चलते पैर रखने तक को जगह नहीं है। शहर का ऐसा कोई ब्यूटी पार्लर नहीं है, जहां पर महिलाओं (Married women)  की संजने और संवरने के लिए जगह बची हो।

[caption id="attachment_8383" align="alignnone" width="300"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

यूं तो करवा चौथ का पर्व पति की लंबी उम्र की कामना के साथ किया जाता है। महिलाएं इस दिन सुबह से ही अपने पति के लिए उपवास करती हैं, लेकिन इससे इतर महिलाओं में संजने और संवरने के लिए होड़ मची है। सबसे ज्यादा भीड़ उन महिलाओं की दिखाई दे रही है, जिनका यह पहला करवा चौथ है।

[caption id="attachment_8381" align="alignnone" width="199"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

शादी के बाद पहले करवा चौथ को लेकर उनमें खासा क्रेज दिखाई दे रहा है और सजने और संवरने के लिए कोई भी कमी बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। जिन महिलाओं का यह दूसरा करवा चौथ है, वह भी सजने संवरने में पीछे नहीं दिखाई दे रही है। इसी के तहत ब्यूटी पार्लर में सुबह से ही महिलाओं की खासी भीड़ नजर आरही है।

[caption id="attachment_8380" align="alignnone" width="300"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर के तमाम ब्यूटी पार्लर में संचालिकाओं को महिलाओं का साज श्रृंगार करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी है। ब्यूटी पार्लर संचालक रजनी वालिया बताती है कि दुल्हन की तरह से सजने और श्रृंगार करने के लिए उनके यहां एक महीना पहले ही बुकिंग हो गई थी। आज सुबह से ही उनके यहां नई नवेली दुल्हन की तरह सजने के लिए लंबी लाइन लगी है।

[caption id="attachment_8379" align="alignnone" width="300"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

अन्य ब्यूटी पार्लर पर यह हाल है कि महिलाओं को अपने पति को लुभाने के लिए श्रृंगार के लिए दो दो घंटे की प्रतिक्षा करनी पड़ रही है। लेकिन जब वह ब्यूटी पार्लर से बाहर निकल रही है तो ऐसा लग रहा है जैसे लाल साड़ी और लहंगा पहने आसमान से परी उतर आई हो। रविवार की सुबह से ही महिलाओ का ब्यूटी पार्लर में पहुंचना शुरू हो गया था। ब्यूटी पार्लर संचालकों ने इस पर्व को भुनाने के लिए विशेष पैकेज भी ऑफर किए है। 1500 से लेकर 15000 रूपये तक के पैकेज है।