डेस्टिनेशन वेडिंग की 5 बेस्ट जगह जो कम खर्च में आपकी शादी को यादगार बना देंगी

कम खर्च मे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें है । आप 10 लाख से भी कम मे आप रिजॉर्ट बुक कर सकतें है

Holi par couples 1519804271 lb
live in Relationship
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2023 04:40 PM
bookmark
5 Best destination wedding Venues:  आजकल शादियों का सीजन शुरु हो गया है और सभी घरों मे शादी की तैयारियां जोरो पर है । ऐसे मे ज्यादातर कपल का सपना होता है कि उनकी शादी एक यादगार शादी हो। आजकल इसके लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। जब भी हम डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे मे सोचते है तो दिमाग मे एक ही बात आती है कि ओवर-द-टॉप बजट । जो की आपको डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने से रोकती है । बजट ज्यादा होने के कारण तमाम लोग इस ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाते हैं और मन मारकर रह जाते हैं। हालांकि, इस तरह की शादी में जेब खर्च अधिक हो जाता है। यही वजह है कि घर से दूर किसी खूबसूरत जगह पर सात-फैरे लेने का अधिकतर लोगों का सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर अपके दिमाग मे ऐसा कोई प्लान है तो ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है ।आज हम आपको यहाँ भारत की कुछ ऐसे खूबसूरत लोकेशन के बारें मे बताने जा रहें है जो कम बजट मे आपकी शादी को खूबसूरत और यादगार बना देगी। तो आइये जानतें हैं उन खूबसूरत लोकेशन के बारे मे जहां आप कम खर्च मे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें है । आप 10 लाख से भी कम मे आप रिजॉर्ट बुक कर सकतें है ।

उदयपुर:Udaipur

अगर आप लो बजट की वजह से शाही अंदाज मे शादी का प्लान नही बना पा रहें हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है । उदयपुर बजट फ़्री शादी के लिये सबसे बेस्ट शहर है । यहां कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करी थी।यहां आप सामान्य बजट वाली शादियों से लेकर रॉयल मैरिज तक कर सकते हैं। यहां आपकों 10 से 12 लाख से कम में उदयपुर में किफायती डेस्टिनेशन वेडिंग पैकेज मिल सकते हैं। यहां करीब 100 लोगों की गेस्ट लिस्ट के लिए आपको 12 से 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

गोवा:Goa

गोवा के बीचेस ना केवल अपनी नाईट पार्टी और विकेंड़ के लियें  फेमस हैं बल्कि एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें भी जानें जातें हैं । अगर आप और आपका होने वाला साथी दोनो समुद्र का किनारा पसंद है तो इससे ज्यादा खूबसूरत जगह कोई नहीं होगी।गोवा में आप बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्‍प आसानी से चुन सकते हैं।गर्मियों में यहां बेहतर ऑफर मिल जाते हैं। यहां आप आराम से करीब 100 लोगों की पार्टी कर सकते हैं। इसका बजट 10 से 20 लाख के बीच रहेगा।

मनाली:Manali

पहाड़ प्रेमियों के लियें ये एक परफेक्ट जगह है । जहां आप अपने साथी के लियें एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें हैं । मनाली किसी भी अन्य जगह की तुलना में काफी सस्ती है। 200 की वेडिंग गेस्ट लिस्ट के साथ, आप मनाली में 8 से 10 लाख के अंदर अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना सकते हैं। घाटी मे बसे इस शहर मे शादी प्लान करना किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखेगा।यकीन मानिए शहरों के शोर से दूर ये जगह आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी।

कोवलम : Kovalam

केरल का ये शहर अपनी हरियाली और खूबसूरती से सबका मन मोह लेता है । यहां की साफ-सुथरी ज़मीन और चारों तरफ फैली हरियाली केरल के इस शहर को कुदरती खूबसूरती का प्रतीक बनाती है। यह शहर दैवीय सुंदरता का प्रतीक है, साफ सुथरी झीलों और शांत हरियाली के साथ यह जगह धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है।यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने मे आपको 200 मेहमानों के लियें लगभग 10 से 15 लाख रुपये खर्च करने पडेंगे।

जिम कॉर्बेट:Jim Corbett

कुछ सालों मे जिम कॉर्बेट उत्तर भरत मे डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें  काफी मशहूर हुआ है । प्रकृति की गोद में शहर की हलचल से दूर, ये शादियाँ जोड़े को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने जीवन के सबसे बड़े दिनों में से एक को बंधन में बंधने और जश्न मनाने का सही अवसर प्रदान करती हैं।हाल के वर्षों में, फारेस्ट वेडिंग एक नया चलन चला है और कपल्स के बीच में भी खासा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में ये खूबसूरत जगह आपको बेहद पसंद आने वाली है।यहां आप 150 मेहमानों की सूची के साथ, आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 10 - 12 लाख से कम बजट के अनुकूल डेस्टिनेशन वेडिंग के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

नोएडा में गुरुवार को होगी पांच सौ शादियां, सड़कों पर रहेगा भीषण जाम !

अगली खबर पढ़ें

डेस्टिनेशन वेडिंग की 5 बेस्ट जगह जो कम खर्च में आपकी शादी को यादगार बना देंगी

कम खर्च मे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें है । आप 10 लाख से भी कम मे आप रिजॉर्ट बुक कर सकतें है

Holi par couples 1519804271 lb
live in Relationship
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2023 04:40 PM
bookmark
5 Best destination wedding Venues:  आजकल शादियों का सीजन शुरु हो गया है और सभी घरों मे शादी की तैयारियां जोरो पर है । ऐसे मे ज्यादातर कपल का सपना होता है कि उनकी शादी एक यादगार शादी हो। आजकल इसके लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। जब भी हम डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे मे सोचते है तो दिमाग मे एक ही बात आती है कि ओवर-द-टॉप बजट । जो की आपको डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने से रोकती है । बजट ज्यादा होने के कारण तमाम लोग इस ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाते हैं और मन मारकर रह जाते हैं। हालांकि, इस तरह की शादी में जेब खर्च अधिक हो जाता है। यही वजह है कि घर से दूर किसी खूबसूरत जगह पर सात-फैरे लेने का अधिकतर लोगों का सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर अपके दिमाग मे ऐसा कोई प्लान है तो ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है ।आज हम आपको यहाँ भारत की कुछ ऐसे खूबसूरत लोकेशन के बारें मे बताने जा रहें है जो कम बजट मे आपकी शादी को खूबसूरत और यादगार बना देगी। तो आइये जानतें हैं उन खूबसूरत लोकेशन के बारे मे जहां आप कम खर्च मे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें है । आप 10 लाख से भी कम मे आप रिजॉर्ट बुक कर सकतें है ।

उदयपुर:Udaipur

अगर आप लो बजट की वजह से शाही अंदाज मे शादी का प्लान नही बना पा रहें हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है । उदयपुर बजट फ़्री शादी के लिये सबसे बेस्ट शहर है । यहां कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करी थी।यहां आप सामान्य बजट वाली शादियों से लेकर रॉयल मैरिज तक कर सकते हैं। यहां आपकों 10 से 12 लाख से कम में उदयपुर में किफायती डेस्टिनेशन वेडिंग पैकेज मिल सकते हैं। यहां करीब 100 लोगों की गेस्ट लिस्ट के लिए आपको 12 से 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

गोवा:Goa

गोवा के बीचेस ना केवल अपनी नाईट पार्टी और विकेंड़ के लियें  फेमस हैं बल्कि एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें भी जानें जातें हैं । अगर आप और आपका होने वाला साथी दोनो समुद्र का किनारा पसंद है तो इससे ज्यादा खूबसूरत जगह कोई नहीं होगी।गोवा में आप बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्‍प आसानी से चुन सकते हैं।गर्मियों में यहां बेहतर ऑफर मिल जाते हैं। यहां आप आराम से करीब 100 लोगों की पार्टी कर सकते हैं। इसका बजट 10 से 20 लाख के बीच रहेगा।

मनाली:Manali

पहाड़ प्रेमियों के लियें ये एक परफेक्ट जगह है । जहां आप अपने साथी के लियें एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें हैं । मनाली किसी भी अन्य जगह की तुलना में काफी सस्ती है। 200 की वेडिंग गेस्ट लिस्ट के साथ, आप मनाली में 8 से 10 लाख के अंदर अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना सकते हैं। घाटी मे बसे इस शहर मे शादी प्लान करना किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखेगा।यकीन मानिए शहरों के शोर से दूर ये जगह आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी।

कोवलम : Kovalam

केरल का ये शहर अपनी हरियाली और खूबसूरती से सबका मन मोह लेता है । यहां की साफ-सुथरी ज़मीन और चारों तरफ फैली हरियाली केरल के इस शहर को कुदरती खूबसूरती का प्रतीक बनाती है। यह शहर दैवीय सुंदरता का प्रतीक है, साफ सुथरी झीलों और शांत हरियाली के साथ यह जगह धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है।यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने मे आपको 200 मेहमानों के लियें लगभग 10 से 15 लाख रुपये खर्च करने पडेंगे।

जिम कॉर्बेट:Jim Corbett

कुछ सालों मे जिम कॉर्बेट उत्तर भरत मे डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें  काफी मशहूर हुआ है । प्रकृति की गोद में शहर की हलचल से दूर, ये शादियाँ जोड़े को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने जीवन के सबसे बड़े दिनों में से एक को बंधन में बंधने और जश्न मनाने का सही अवसर प्रदान करती हैं।हाल के वर्षों में, फारेस्ट वेडिंग एक नया चलन चला है और कपल्स के बीच में भी खासा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में ये खूबसूरत जगह आपको बेहद पसंद आने वाली है।यहां आप 150 मेहमानों की सूची के साथ, आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 10 - 12 लाख से कम बजट के अनुकूल डेस्टिनेशन वेडिंग के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

नोएडा में गुरुवार को होगी पांच सौ शादियां, सड़कों पर रहेगा भीषण जाम !

अगली खबर पढ़ें

Dark Chocolate Benefits: सर्दी-जुकाम को दूर करने में कारगर

कई स्टडीज से पता चला है कि डार्क चॉकलेट आपके स्वास्थ्य में सुधार कर सकती है और हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकती है।

Dark chocolate e1700566472655
Dark Chocolate Benefits
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Nov 2023 10:36 PM
bookmark
Dark Chocolate Benefits: क्या आप भी डार्क चॉकलेट सिर्फ स्वाद के लिए खाते हैं? लेकिन डार्क चॉकलेट स्वाद से कहीं ज्यादा है। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी हेल्थ को सही रखने में मदद करते हैं। Dark Chocolate Benefits को लेकर हुई कई स्टडीज से पता चला है कि डार्क चॉकलेट आपके स्वास्थ्य में सुधार कर सकती है और हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकती है। कोको पेड़ के बीज से बनी डार्क चॉकलेट, एंटीऑक्सीडेंट के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक है। डार्क चॉकलेट सिर्फ आपका मूड ही बूस्ट नहीं करती, बल्कि हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल से जैसी कई बीमारियों से आपकाे राहत दिलाती है। आइए जानते हैं Dark Chocolate के कुछ फायदों के बारे में: Dark Chocolate Benefits:

सर्दी-जुकाम से राहत दिलाए Dark Chocolate:

सर्दियों की ठंडक अक्सर अपने साथ हल्की-फुल्की बीमारियां ले आती है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है। ऐसे में Dark Chocolate Benefits की बात करें, तो सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए डार्क चॉकलेट खाई जा सकती है। गौरतलब है कि डार्क चॉकलेट में थियोब्रोमाइन (Theobromine) नाम का एक रासायनिक पदार्थ होता है। यह पदार्थ सर्दी-जुकाम जैसी सांस से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है।

कोलेस्ट्रॉल घटाने में मददगार है Dark Chocolate:

जिस व्यक्ति का कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, उसे हररोज़ डार्क चॉकलेट खानी चाहिए। माना जाता है कि इसे खाने से एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम होने होने लगता है और अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है।

कार्डियोवैस्कुलर डिजीज कम करता है:

जो लोग प्रतिदिन एक चॉकलेट खाते हैं उनमें कार्डियोवैस्कुलर डिजीज कम होता है. इसमें मिलने वाला फ्लेवेनॉल कार्डियोवैस्कुलर डिजीज होने के खतरे को कम कर देता है।

तनाव कम करती है:

जैसा कि हम जानते हैं डार्क चॉकलेट में कैफीन मौजूद होता है। यह कैफीन तनाव कम करने में सहायक होता है। इसे खाने से आपका मूड अच्छा रहेगा और डिप्रेशन की शिकायत कम होगी। और तो और, Dark Chocolate खाने से आप एक्टिव महसूस करते हैं, क्योंकि इसे खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है।

डार्क चॉकलेट आपके दिल की केयरटेकर:

माना जाता है कि हाई ब्लड प्रेशर, प्लेटलेट का बनना और सूजन की समस्या कार्डियो मेटाबोलिक यानी हृदय संबंधी खतरों का बड़ा कारण हैं। लेकिन Dark Chocolate का सेवन आपको इन बीमारियों से दूर रख सकता है, बशर्ते इसे संतुलित मात्रा में खाया जाए। गौरतलब है कि डार्क चॉकलेट का सेवन Dark Chocolate हेल्थ Benefits को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। एक दिन में 30 से 60 ग्राम से ज्यादा चॉकलेट नहीं खानी चाहिए। क्योंकि ज्यादा चॉकलेट खाने से आपका दैनिक कैलोरी काउंट बढ़ेगा, जिससे आपका वजन तो बढ़ेगा ही, लेकिन साथ में हेल्थ से जुड़ी कई और समस्याएं भी हो सकती हैं।  

ओरल हेल्थ (Oral Health): इन आदतों से रखें दांत और मसूडों को हेल्दी