डेस्टिनेशन वेडिंग की 5 बेस्ट जगह जो कम खर्च में आपकी शादी को यादगार बना देंगी
कम खर्च मे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें है । आप 10 लाख से भी कम मे आप रिजॉर्ट बुक कर सकतें है

उदयपुर:Udaipur
अगर आप लो बजट की वजह से शाही अंदाज मे शादी का प्लान नही बना पा रहें हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है । उदयपुर बजट फ़्री शादी के लिये सबसे बेस्ट शहर है । यहां कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करी थी।यहां आप सामान्य बजट वाली शादियों से लेकर रॉयल मैरिज तक कर सकते हैं। यहां आपकों 10 से 12 लाख से कम में उदयपुर में किफायती डेस्टिनेशन वेडिंग पैकेज मिल सकते हैं। यहां करीब 100 लोगों की गेस्ट लिस्ट के लिए आपको 12 से 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
गोवा:Goa
गोवा के बीचेस ना केवल अपनी नाईट पार्टी और विकेंड़ के लियें फेमस हैं बल्कि एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें भी जानें जातें हैं । अगर आप और आपका होने वाला साथी दोनो समुद्र का किनारा पसंद है तो इससे ज्यादा खूबसूरत जगह कोई नहीं होगी।गोवा में आप बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्प आसानी से चुन सकते हैं।गर्मियों में यहां बेहतर ऑफर मिल जाते हैं। यहां आप आराम से करीब 100 लोगों की पार्टी कर सकते हैं। इसका बजट 10 से 20 लाख के बीच रहेगा।मनाली:Manali
पहाड़ प्रेमियों के लियें ये एक परफेक्ट जगह है । जहां आप अपने साथी के लियें एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें हैं । मनाली किसी भी अन्य जगह की तुलना में काफी सस्ती है। 200 की वेडिंग गेस्ट लिस्ट के साथ, आप मनाली में 8 से 10 लाख के अंदर अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना सकते हैं। घाटी मे बसे इस शहर मे शादी प्लान करना किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखेगा।यकीन मानिए शहरों के शोर से दूर ये जगह आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी।कोवलम : Kovalam
केरल का ये शहर अपनी हरियाली और खूबसूरती से सबका मन मोह लेता है । यहां की साफ-सुथरी ज़मीन और चारों तरफ फैली हरियाली केरल के इस शहर को कुदरती खूबसूरती का प्रतीक बनाती है। यह शहर दैवीय सुंदरता का प्रतीक है, साफ सुथरी झीलों और शांत हरियाली के साथ यह जगह धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है।यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने मे आपको 200 मेहमानों के लियें लगभग 10 से 15 लाख रुपये खर्च करने पडेंगे।
जिम कॉर्बेट:Jim Corbett
कुछ सालों मे जिम कॉर्बेट उत्तर भरत मे डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें काफी मशहूर हुआ है । प्रकृति की गोद में शहर की हलचल से दूर, ये शादियाँ जोड़े को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने जीवन के सबसे बड़े दिनों में से एक को बंधन में बंधने और जश्न मनाने का सही अवसर प्रदान करती हैं।हाल के वर्षों में, फारेस्ट वेडिंग एक नया चलन चला है और कपल्स के बीच में भी खासा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में ये खूबसूरत जगह आपको बेहद पसंद आने वाली है।यहां आप 150 मेहमानों की सूची के साथ, आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 10 - 12 लाख से कम बजट के अनुकूल डेस्टिनेशन वेडिंग के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
नोएडा में गुरुवार को होगी पांच सौ शादियां, सड़कों पर रहेगा भीषण जाम !
अगली खबर पढ़ें
उदयपुर:Udaipur
अगर आप लो बजट की वजह से शाही अंदाज मे शादी का प्लान नही बना पा रहें हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है । उदयपुर बजट फ़्री शादी के लिये सबसे बेस्ट शहर है । यहां कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करी थी।यहां आप सामान्य बजट वाली शादियों से लेकर रॉयल मैरिज तक कर सकते हैं। यहां आपकों 10 से 12 लाख से कम में उदयपुर में किफायती डेस्टिनेशन वेडिंग पैकेज मिल सकते हैं। यहां करीब 100 लोगों की गेस्ट लिस्ट के लिए आपको 12 से 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
गोवा:Goa
गोवा के बीचेस ना केवल अपनी नाईट पार्टी और विकेंड़ के लियें फेमस हैं बल्कि एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें भी जानें जातें हैं । अगर आप और आपका होने वाला साथी दोनो समुद्र का किनारा पसंद है तो इससे ज्यादा खूबसूरत जगह कोई नहीं होगी।गोवा में आप बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्प आसानी से चुन सकते हैं।गर्मियों में यहां बेहतर ऑफर मिल जाते हैं। यहां आप आराम से करीब 100 लोगों की पार्टी कर सकते हैं। इसका बजट 10 से 20 लाख के बीच रहेगा।मनाली:Manali
पहाड़ प्रेमियों के लियें ये एक परफेक्ट जगह है । जहां आप अपने साथी के लियें एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें हैं । मनाली किसी भी अन्य जगह की तुलना में काफी सस्ती है। 200 की वेडिंग गेस्ट लिस्ट के साथ, आप मनाली में 8 से 10 लाख के अंदर अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना सकते हैं। घाटी मे बसे इस शहर मे शादी प्लान करना किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखेगा।यकीन मानिए शहरों के शोर से दूर ये जगह आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी।कोवलम : Kovalam
केरल का ये शहर अपनी हरियाली और खूबसूरती से सबका मन मोह लेता है । यहां की साफ-सुथरी ज़मीन और चारों तरफ फैली हरियाली केरल के इस शहर को कुदरती खूबसूरती का प्रतीक बनाती है। यह शहर दैवीय सुंदरता का प्रतीक है, साफ सुथरी झीलों और शांत हरियाली के साथ यह जगह धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है।यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने मे आपको 200 मेहमानों के लियें लगभग 10 से 15 लाख रुपये खर्च करने पडेंगे।
जिम कॉर्बेट:Jim Corbett
कुछ सालों मे जिम कॉर्बेट उत्तर भरत मे डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें काफी मशहूर हुआ है । प्रकृति की गोद में शहर की हलचल से दूर, ये शादियाँ जोड़े को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने जीवन के सबसे बड़े दिनों में से एक को बंधन में बंधने और जश्न मनाने का सही अवसर प्रदान करती हैं।हाल के वर्षों में, फारेस्ट वेडिंग एक नया चलन चला है और कपल्स के बीच में भी खासा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में ये खूबसूरत जगह आपको बेहद पसंद आने वाली है।यहां आप 150 मेहमानों की सूची के साथ, आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 10 - 12 लाख से कम बजट के अनुकूल डेस्टिनेशन वेडिंग के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
नोएडा में गुरुवार को होगी पांच सौ शादियां, सड़कों पर रहेगा भीषण जाम !
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



