G-20 Summit : जी-20 रूपरेखा में ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को शामिल कराने की कोशिश करेगा भारत : बिरला

Om
India will try to include the concerns of 'Global South' in the G-20 framework: Birla
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:40 AM
bookmark
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को जी-20 की अपनी अध्यक्षता के दौरान समूह की रूपरेखा में शामिल कराने की कोशिश करेगा।

Young Professional Scheme : 28 फरवरी को Indiaऔर Britain के बीच होगी शुरुआत

G-20 Summit

बिरला केन्या में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने केन्या के उपराष्ट्रपति रिगाथी गचागुआ के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। इस मौके पर उन्होंने शांति और विकास के लिए आतंकवाद को खत्म करने के सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया।

National News : अब आसान होगी आईएएस अफसरों को अध्ययन अवकाश की प्रक्रिया

G-20 Summit

संयुक्त राष्ट्र में भारत और केन्या के सहयोग के बारे में बात करते हुए बिरला ने वैश्विक मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग का आह्वान किया। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Young Professional Scheme : 28 फरवरी को Indiaऔर Britain के बीच होगी शुरुआत

IMG 20230117 105505
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:34 AM
bookmark
विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए बयान में Young Professional Scheme के बारे में जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि यह योजना 28 फ़रवरी से प्रारम्भ होगी। इस जानकारी को भारत - ब्रिटेन विदेश कार्यालय मंत्रणा के बाद साझा किया गया जिसमें भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के द्वारा किया गया और वहीं ब्रिटेन की ओर से फिलिप बार्टन मौजूद रहे जो कि ब्रिटेन में राष्ट्रमण्डल एवं विकास कार्यालय में स्थायी अपर सचिव हैं। बार्टन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बातचीत की और मुलाक़ात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर का एक ट्वीट भी देखा गया जिसमें उन्होंने लिखा कि, " बार्टन से रोडमैप 2030 के तहत हुई प्रगति एवं वैश्विक मुद्दों सहित हमारे बढ़ते हुए द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। "

क्या है भारत - ब्रिटेन Young Professional Scheme?

प्राप्त जानकारी के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि भारत - ब्रिटेन Young Professional Scheme के तहत 18 से 30 वर्ष की आयु के लोगों को Britain में रहने और काम करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए 3000 स्थानों को चुना गया है और यह स्कीम एडुकेटेड लोगों के लिए हैं। ठीक ऐसी ही अनुमति ब्रिटेन के पेशेवर लोगों को भी दी जाएगी। यानि कि उन्हें भी ऐसी ही स्थिति में भारत में रहने और कार्य करने की अनुमति होगी। इस योजना को पारस्परिक आधार पर शुरु किया गया है। ब्रिटेन और भारत की तरफ से शुरु की गयी यह पहली ऐसी स्कीम है जो दोनों देशों के मध्य संबंध को और मज़बूत बनाएगी। आंकड़ों के अनुसार Britain भारतीय छात्रों को वीजा देने के मामले में तेज़ी से उभरा है और भारत ने चीन जैसे बड़े स्रोत देश को भी पीछे छोड़ दिया है।

ब्रिटेन के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी Young Professional Scheme

पिछले समय में देखा जाए तो ब्रिटेन के लगभग तीन - चौथाई व्यवसाय श्रम की कमी के कारण प्रभावित हुए हैं। अतः ऐसे व्यवसायों को नयी दिशा एवं गति देने में भी यह योजना Britain की मदद करेगी।
Business News : देश में स्टार्टअप इकाइयों का मजबूत डेटाबेस बनाने की जरूरत : गोयल
अगली खबर पढ़ें

G20: स्वास्थ्य समूह की पहली बैठक 18 से 20 तक तिरुवनंतपुरम में

Download 20
G20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:10 AM
bookmark
G20: नई दिल्ली। भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान समूह के स्वास्थ्य कार्यसमूह की पहली बैठक 18 से 20 जनवरी तक तिरुवनंतपुरम में होनी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

G20

मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य आपात स्थिति का पता लगाना, तैयारियों और प्रतिक्रिया, दवाओं के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना, डिजिटल स्वास्थ्य नवोन्मेष और समाधान, तीन ऐसी चीजें हैं जिन्हें जी20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राथमिकता दी जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य आपात स्थिति के प्रति एहतियात, तैयारियां और प्रतिक्रिया ‘वन हेल्थ’ का फोकस रहेगा और एंटीबायोटिक के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना एजेंडे में शीर्ष पर रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा दवाओं के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाएगा ताकि सभी तक सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं/उपकरण आदि पहुंच सकें। मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य नवोन्मेष और समाधान ‘वैश्विक स्वास्थ्य सुविधाओं’ में सहायक होगा और विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएगा। भारत एक दिसंबर, 2022 से जी20 का अध्यक्ष बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहराया कि जी20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान समूह समेकित भाव से ठोस कदम उठाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई थीम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ भारत की ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा के समान है।

MP NEWS: पहली बार हाथों का अंगदान, 18 वर्षीय युवती को मिली नई जिंदगी

News uploaded from Noida