Rail Accident : यूपी के फतेहपुर के पास मालगाड़ी के 30 डिब्बे पटरी से उतरकर एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली हावड़ रूट बाधित

Rail accident e1666511578860
पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:13 AM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रमवां स्टेशन के पास रविवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गई, इससे हावड़ा-दिल्ली रेल रूट बाधित हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे अफसरों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। करीब 30 वैगन पटरी से उतरे हैं और ट्रैक क्षतिग्रसत होने से रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है। प्रयागराज और कानपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है।

Rail Accident :

रमवां रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह करीब 10ः26 बजे मालगाड़ी अपनी गति से गुजर रही थी। कुछ दूर चलने के बाद स्टेशन के पास ही मालगाड़ी के 30 डिब्बे पटरी से उतर गए और पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। एक-दूसरे से टकराते हुए वैगन आसपास के ट्रैक पर पहुंच गए। हादसे में रेल लाइन के स्लीपर व पटरियां उखड़ गई हैं। इससे दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। कानपुर और प्रयागराज में ट्रेनों को रोका जा रहा है। हादसे के बाद खाागा और प्रयागराज के बीच चौरीचौरा, महानंदा, मूरी, कालका, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। डाउन लाइन उधमपुर एक्सप्रेस रोकी गई है। डाउन वंदे भारत बिंदकी रोड स्टेशन पर रोक दी गई है। जानकारी के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन और कानपुर रेलवे रूट पर जाने वाली ट्रेनों को रोका जा रहा है।

Rail Accident :

कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर रेलवे अफसरों में खलबली मच गई। तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। रेलवे के अफसरों ने बताया कि प्रयागराज और जिला मुख्यालय से अफसर भी मौके पर गए हैं। डीआरएम मोहित चंद्रा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय रेलवे प्रशासन के अफसर और ट्रैक मरम्मत के लिए टीमें भी पहुंच रही हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच करने वाली टीम भी मौके पर पहुंच रही है। हादसे में मालगाड़ी के वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए और अप-डाउन लाइन पर पहुंच गए। इससे दोनों लाइनों की पटरियां और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे अफसरों ने मालगाड़ी के वैगन और मलबा ट्रैक से हटवाना शुरू कर दिया है। रेलवे अफसरों ने छह से सात घंटे में रेल रूट बहाल होने की उम्मीद जताई है।
अगली खबर पढ़ें

Bharat Jodo Yatra : कर्नाटक में यात्रा के अंतिम दिन राहुल ने राज्य के साथ पारिवारिक संबंधों को याद किया

WhatsApp Image 2022 10 23 at 12.05.01 PM
Rahul Gandhi During Bharat Jodo Yatra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
Bharat Jodo Yatra : आंध्र प्रदेश के बाद एक बार फिर कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राज्य के साथ अपने पारिवारिक संबंधों की याद को साझा किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के साथ उनके परिवार का दशकों पुराना नाता है। उन्होंने उन यादों को साझा किया कि कैसे उनकी दादी और मां ने यहां से महत्वपूर्ण चुनाव जीते हैं। इस राज्य में भारत जोड़ो यात्रा को सहयोग, समर्थन और प्रेम के जरिये कामयाब बनाने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना में प्रवेश कर लिया।

Bharat Jodo Yatra :

यात्रा के 45वें दिन अपने भाषण में राहुल ने कहा कि मेरे परिवार का कर्नाटक से पुराना रिश्ता है। मैं कभी नहीं भूल सकता कि आपने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 1978 में चिकमंगलुरु से जीत दिलायी थी। मैं यह भी नहीं भूल सकता कि आपने 1999 में बेल्लारी से मां सोनिया गांधी को जीत दिलाई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधानसभा में पार्टी के नेता सिद्धरमैया का हाथ पकड़े मंच के बीचोबीच आए और दोनों नेताओं के हाथ ऊपर उठाते हुए पार्टी संगठन में एकता का संकेत दिया। गौरतलब है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा में चुनाव में जीत दर्ज करके सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं और दोनों नेता फिलहाल प्रदेश में पार्टी संगठन में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हुए हैं।

Bharat Jodo Yatra :

कांग्रेस की यह भारत जोड़ो यात्रा रविवार को पड़ोसी तेलंगाना राज्य में प्रवेश कर गई। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा ने 30 सितंबर को चामराजानंगारा जिले के गुंडलुपेट से कर्नाटक में प्रवेश किया और विभिन्न जिलों से गुजरते हुए यह 18 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में थी। यात्रा ने 21 अक्टूबर को रायचूर के रास्ते कर्नाटक में पुनः प्रवेश किया था। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर देश में घृणा और हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने भाइयों के बीच दरार डाल दी है। भारत को बांटने का प्रयास किया है। इसलिए हम यह ‘भारत जोड़ा यात्रा’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के भारत के किसानों के मुताबिक उनकी सरकार न तो उनकी रक्षा कर रही है और न ही मदद करती है। कृषि कार्य से कोई लाभ नहीं हो रहा है। खाद, ट्रैक्टर, कीटनाशकों और डीजल पर जीएसटी के बाबत राहुल गांधी ने कहा कि किसान कहते हैं कि उन्हें जो एमएसपी (फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य) मिलना चाहिए, सरकार वह देने को तैयार नहीं है। कर्नाटक की सड़कों पर 20-22 दिन घूमने के बाद मुझे यहां एक भी किसान खुश नहीं दिखा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि डिग्री रहने के बावजूद युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं, लेकिन अगर किसी के पास 80 लाख रुपये हैं तो वह कर्नाटक में पुलिस उपनिरीक्षक बन सकता है। उन्होंने यह टिप्पणी राज्य में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती घोटाला को लेकर हुए भारी विवाद और उसकी सीआईडी जांच को पृष्ठभूमि में रखते हुए की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार हर चीज में 40 फीसदी कमीशन लेती है। राज्य में कई घोटाले हुए हैं। 430 करोड़ रुपये का बोरवेल घोटाला, जिस योजना से एससी/एसटी को लाभ हो सकता था, 150 करोड़ रुपये का भोवी कॉरपोरेशन घोटाला, आंबेडकर, वाल्मीकि और बाबू जगजीवन राम विकास कॉरपोरेशन में घोटाला। कर्नाटक में सिर्फ घोटाले ही हुए हैं। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में एक ओर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है, वहीं दूसरी ओर महंगाई बढ़ रही है। घरेलू गैंस सिलेंडर के मूल्यों में वृद्धि और हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी करने से लेकर जीएसटी लागू करने तक, उन्होंने (मोदी ने) करोड़ों युवाओं का रोजगार छीना है, वह रोजगार पर एक शब्द नहीं बोलते हैं। किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति भारतीय है और वह उनका (मोदी का) करीबी मित्र है। एक ओर यहां दुनिया के सबसे अमीर लोग हैं और दूसरी ओर बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के छह पिछड़े जिलों को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 371(जे) लागू करने का श्रेय कांग्रेस को देते हुए राहुल ने इसके कारण क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुए विकास को रेखांकित किया। राहुल गांधी ने यह भी इंगित किया कि अटल बिहारी वाजपेयी नीत तत्कालीन केंद्र सरकार ने इन जिलों को विशेष दर्जा देने से इंकार कर दिया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार इसे उपयुक्त तरीके से लागू करने में सक्षम नहीं है और बड़ी संख्या में पद अभी भी रिक्त हैं। सत्ता में आने पर हम इसे उपयुक्त रूप में लागू करेंगे। दिन में राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों के एक समूह के साथ साथ ‘पदयात्रा’ की।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow: आग लगने से रिटायर्ड आईजी की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर

Lkn
Lucknow
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Oct 2022 04:37 PM
bookmark

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित आवास में शनिवार देर रात आग लगने से एक सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने की इस वारदात में पूरा परिवार फंस गया। किसी तरह से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर उनकी पत्नी और बेटे को बाहर निकाला। दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Lucknow

एडीसीपी नॉर्थ जोन अभिजीत आर शंकर ने बताया कि रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने पुलिस को सेवानिवृत्त आईजी दिनेश चंद्र पांडे के सेक्टर-18 इंदिरानगर आवास में आग लगने की सूचना दी। दमकल की पांच गाड़ियों को आनन फानन में मौके पर भेजा गया। आईजी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके बेटे और पत्नी झुलस गए हैं और उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Uttarakhand News : नई शिक्षा नीति से होगा भारत निर्माण: कोश्यारी

प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि जिस कमरे में सेवानिवृत्त आईजी सो रहे थे, उस कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण एयर कंडीशनर में आग लग गई। आग ने उनके कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक, जो एक ही मंजिल पर दूसरे कमरे में थे, उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वह फंस गए।

बाद में पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) ले गए, जहां पांडे को मृत घोषित कर दिया गया और उनकी पत्नी और बेटे को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल मृतक की पत्नी और बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।