इस मुस्लिम नेता ने सबसे ज्यादा वोटों से की जीत हासिल, अमित शाह, शिवराज को पछाड़ा

Poppins 4
Lok Sabha Result 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:16 PM
bookmark
Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों आ चुके हैं। इस बीच NDA और INDIA गठबंधन में सरकार बनने की प्रक्रिया तेज है। इसे लेकर सभी पार्टियों की बड़ी बैठक जारी है। वहीं चुनावी मैदान में उतरे कई उम्मीदवारों को लेकर बड़ी खबर आई है। वहीं कई बड़ें उम्मीदवारो को हार का भी सामना करना पड़ रहा है। किसी ने भारी मातों से जीत हासिल की तो किसी को कम मार्जिन के साथ अपना सीट मिल पाई।

Lok Sabha Result 2024

वहीं इस चुनाव में किसी ने तो रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से 744716 रिकॉर्ड वोटों से कांग्रेस के रमनभाई पटेल को हराया। अमित शाह को 1010972 वोट मिले। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को 8.21 लाख वोटों से जीत मिली। पर एक नेता ऐसा भी है जिन्होंने कल इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ दिया है। इनका नाम है- रकीबुल हुसैन, जो असम के धुबरी से कांग्रेस उम्मीदवार थे। हुसैन ने एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को दस लाख से अधिक मतों से हराकर नया रिकॉर्ड कयाम किया है। यह असम की ऐसी लोकसभा सीट है जहां अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवार ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं।

कौन हैं रकीबुल हुसैन?

आपको बता दें कि कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 1471885 वोट हासिल कर एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को 1012476 मतों से शिकस्त दी है। अजमल को 459409 वोट मिले हैं. बदरुद्दीन अजमल धुबरी से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे थे। असम में इस बार एआईयूडीएफ का खाता नहीं खुला है। एनडीए ने असम में 11 सीटें जीती है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।रकीबुल हुसैन 2021 से असम विधान सभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में काम कर रहे है। वह समागुरी विधानसभा क्षेत्र से असम विधान सभा के सदस्य हैं। धुबरी लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस के उन्हें उम्मीदवार बनाया था। Lok Sabha Result 2024

दिल्ली से पहले पटना में हलचल तेज, CM नीतीश के घर चल रही बड़ी बैठक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

Nota ने इंदौर में बनाया रिकॉर्ड, लाखों की संख्या में नोटा पर हुआ मतदान

4 2
MP NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2024 04:52 PM
bookmark
MP NEWS : एमपी की इंदौर लोकसभा सीट ने एक साथ दो दो रिकॉर्ड बनाए हैं। यहां से चुनाव लड़ रहे हैं बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 11 लाख 75102 मतों से जीत हासिल कर देश में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं इंदौर में ही सबसे ज्यादा नोटा को मतदान होने का भी रिकॉर्ड बना। एमपी की इंदौर लोकसभा सीट में नोट को मिले सबसे ज्यादा वोट। आपको बता दें कि इंदौर में नोटा को 2 लाख से अधिक मत पड़े हैं और इसकी चर्चा देश भर में हो रही है। इसमें खास तौर पर इंदौर से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में 14% मत नोटा को गए हैं और साथ ही विधायक महेंद्र हाडिया की भी विधानसभा सीट इंदौर में लगभग 22 प्रतिशत मत नोटा को गए हैं।

इंदौर में नोटा को 2 लाख से अधिक मत पड़े

MP NEWS

एमपी की इंदौर लोकसभा सीट ने नोटा का भी रिकार्ड बना लिया है। इंदौर में दो लाख से अधिक वोट नोटा को मिले हैं। अभी तक नोटा का सबसे अधिक वोट का रिकार्ड बिहार की गोपालगंज सीट का है। यहां पर नोटा को 51 हजार 660 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर पश्चिम चंपारण में 45,609 वोट नोटा को मिले थे, लेकिन दोनों सीटों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंदौर लोकसभा सीट पर नोटा को दो लाख से अधिक वोट मिले हैं। इंदौर में पिछले चुनाव में नोटा को पांच हजार वोट मिले थे।

जीतू पटवारी ने की थी कि Nota की अपील

MP NEWS 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनता से अपील की थी कि Nota को वोट करें। अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद में कांग्रेस ने नोटा के प्रचार में अभियान भी चलाया था। भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने निकटतम प्रत्याशी को भारी बहुमत से हराया जरूर, शंकर लालवानी को कुल 12 लाख 26751 मत मिले उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के संजय सोलंकी को मात्र 51659 मत ही प्राप्त हुए। ऐसा पहली बार है की इंदौर में बीएसपी दूसरे नंबर पर रही है । लेकिन इंदौर सीट की चर्चा नोटा के रिकॉर्ड के लिए भी ज्यादा हो रही है। अगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां भी 28000 से ज्यादा मत नोटा में गए हैं।

क्या होता है नोटा?

Nota का मतलब होता है "None Of The Above", यानी "ऊपर के विकल्पों में से कोई नहीं।" यह आपको वोटिंग के दौरान एक विकल्प देता है जब आपको लगता है कि कोई भी उम्मीदवार या विकल्प सही नहीं है। चुनाव के दौरान मतदान करते वक्त अगर आपको लगता है कि कोई भी उम्मीदवार योग्य नहीं है, तो आप Nota बटन दबा सकते हैं। नोटा डेमोक्रेसी में एक आम नागरिक की असहमति दिखाता है, यह बताता है कि मतदाता मौजूदा विकल्पों से खुश नहीं है। यह किसी भी देश के पॉलिटिकल सिस्टम में जागरूकता बढ़ाता है। लोगों को सोचने पर मजबूर करता है कि शायद बेहतर विकल्पों की जरूरत है। यह माना जाता है कि नोटा विकल्प से लोकतंत्र मजबूत होता है, यह लोगों को अपनी राय रखने का एक और तरीका देता है। इस सबके बावजूद भले ही Nota को सबसे ज्यादा वोट मिले, फिर भी जो उम्मीदवार या विकल्प दूसरा सबसे ज्यादा वोट पाएगा, वह जीतेगा।  यह बदलाव लाने की गारंटी नहीं है नोटा का इस्तेमाल करने से यह तय नहीं होता कि चीजें बदलेंगी।

उत्तर प्रदेश में सबसे चौंकाने वाला रिजल्ट राम की नगरी अयोध्या से आया

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली से पहले पटना में हलचल तेज, CM नीतीश के घर चल रही बड़ी बैठक

Nitish Kumar
India News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2024 04:21 PM
bookmark
India News : दिल्ली में 5 जून को होने वाली एनडीए की बैठक से पहले पटना में हलचल तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के घर पर बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में जेडीयू के कई नेता शामिल हैं। इसके अलावा लोजपा (रामविलास) चीफ चिराग पासवान भी मौजूद हैं।

India News

आपको बता दें कि फाइनल नतीजों होने के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है। सुबह 11.30 बजे मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी। वहीं, शाम 4.30 बजे फिर एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी और एनडीए के कई नेता शामिल होंगे। इसमें आगे की रणनीति पर मंथन हो सकता है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के भी शामिल होने की खबर है।

PM मोदी ने CM योगी को बड़े खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें